– व्यापारी ने मंडी अफसरो कर्मचारी और ठेकेदार पर मिलीभगत कर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
– मामले की शिकायत पहुंची मंडी बोर्ड के वरिष्ठ अफसरों तक
APMC NEWSबुरहानपुर । रेणुका रोड स्थित कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में बने 12 शेड्स में परनाला (ड्रेन पाईप) में कृषि उपज मंडी के अफसरो कार्यपालन यंत्री व ठेकेदार की मिलीभगत से लाखो रूपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगा है । आरोप लगाने वाले व्यापारी अल्केश किरण कुमार शाह ने इसकी लिखित शिकायत मंडी बोर्ड के वरिष्ठ अफसरों से लेकर बुरहानपुर एसपी और कलेक्टर को भी की है शिकायतकर्ता ने अनुरोध किया कि पूरे मामले की जांच मंडी बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी से कराई जाकर उक्त मामले के दस्तावेज जप्त किए जाए साथ ही इसमें दोषी अफसर कर्मचारी और ठेकेदार के खिलाफ आपराधिक व न्यायीक मामला दर्ज किया जाए अगर जांच नहीं हुई तो शिकायतकर्ता ने इस मामले को लोकायुक्त ले जाने को कहा है
क्या है मामला
शिकायतकर्ता व्यापारी अल्केश किरण शाह ने अपनी लिखित शिकायत में बताया रेणुका कृषि उपज मंडी में 12 शेड्स है इन सभी शेड्स की छत से बारिश का पानी जमीन में उतारने के लिए परनाला (ड्रेन पाईप) लगाने का मंडी समिति में प्रस्ताव पारित होकर स्वीकृत हुआ था इसके बाद इस कार्य के लिए टेंडर भी जारी हुए इस काम के लिए 3 माह की अवधि के लिए जीएसटी सहित राशी 13 लाख 80 हजार 848 राशी में खंडवा के ऩईमुद्दीन पिता कुतुबुद्दीन नामक ठेकेदार से अऩुबंध किया गया शिकायत में गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत कर्ता ने कहा ठेकेदार ने मंडी अफसर कर्मचारी और कार्यपालन यंत्री से मिलीभगत कर केवल शेड क्रमांक 1 और 2 में ही यह कार्य किया गया और सत्यापन कर संपूर्ण कार्य बता दिया गया और अफसरो कर्मचारियो से लेकर ऑडिट विभाग व कार्यपालन यंत्री से मिली भगत कर ठेकेदार को संपूर्ण राशी 13 लाख 80 हजार 848 का भुगतान कर दिया गया
लेकिन मौके पर आज भी शेड क्रमांक 3 से लेकर 12 तक परनाला (ड्रेन पाईप ) का निर्माण नहीं कराया गया जिसकी मंडी अफसरों को कई बार व्यापारियों ने मौखिक शिकायत की लेकिन अफसरों ने इस तरह कोई ध्यान नहीं दिया
आखिरकार फिर हमें इसकी उच्च अधिकारियों को शिकायत करना पडी उन्होने शिकायत में मांग की है इस पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी से कराए जाकर इस निर्माण के टेंडर अनुबंध भुगतान संबंधी दस्तावेज जप्त किए जाए ताकि जांच में किसी तरह से प्रभावित ना हो उन्होने अपनी शिकायत में यह भी कहा है अगर जांच नहीं हुई तो वह इसकी शिकायत लोकायुक्त संगठन को करेंगे शिकायत में मांग की गई है मामले की जांच कर दोषी अफसर कर्मचारी और ठेकेदार के खिलाफ आपधारिक व न्यायिक कार्यवाही की जाए
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि मंडी बोर्ड व्यापारी की इस शिकायत पर क्या एक्शन लेता है