Mp Election 2023 बुरहानपुर बीजेपी के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम मप्र कल आज और कल में रविवार को मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी पहुंचे उन्होने केंद्र की मोदी सरकार से लेकर प्रदेश की बीजेपी सरकार की विशेषताओं को विस्तार से रखा
मिशन 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश में कोई कोर कसर नहीं छोड रही है समाज के प्रबुध्दजनों को चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए प्रदेशभर में बीजेपी व्दारा प्रबुध्दजनों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है बुहरानपुर में आयोजित इस सम्मेलन को संबोधित करने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधाशुं त्रिवेदी पहुंचे उन्होने मोदी सरकार और प्रदेश की बीजेपी सरकार की उपलब्धिया विस्तार से तुलनात्मक रूप से बताई पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा इन कार्यक्रमों का उद्देश्य यह वास्तविकता दिखाना है कि कल मप्र क्या था कल एक अंधकार था आज अमृतकाल का उषाकाल है और आने वाला कल भारत का प्रखरता वाला सूरज होगा मप्र जो भारत का केंद्रीय प्रदेश है और भारतीय जनता पार्टी के लिए जनसंघ के जमाने से केंद्रीय भूमिका में रहा है जिसे देखते हुए हम कह सकते है इस काल खंड में मप्र साथ में नहीं लीडिंग पोजिशन में होगा बीजेपी में सभी कार्यकर्ता भाव से काम करते है चाहे पीएम नरेंद्र मोदी हो चाहे सीएम शिवराज सिंह चौहान हो या फिर सामान्य कार्यकर्ता हो सब मिलकर एक साथ आगे बढ रहे है और भाजपा का मार्ग प्रशस्त कर रहे है सीएम शिवराज सिंह चौहान के जनता से मैं चुनाव लडू या नहीं लडू की अपील पर उन्होने कहा शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के शानदार मुख्यमंत्री रहे है उन्होने दिग्विजय सिंह से सीएम शिवराज सिंह चौहान की तुलना करते हुए कहा एक वह मुख्यमंत्री थे जो कहते थे चुनाव समीकरणों मैनेजमेंट से जीते जाते है लेकिन नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान ने यह साबित कर दिया विकास से एक बार नहीं निरंतर निरंतर चुनाव जीते जाते है कमलनाथ के बयान की बीजेपी ने मप्र को चौपट करके रख दिया है इस सवाल पर सुधांशु त्रिवेदी चुप्पी साधे
पाक अधिकृत कश्मीर के भारत में शामिल किए जाने का पाकिस्तान में लगातार विरोध हो रहा है इस सवाल का जवाब उन्होने शायराना अंदाज में देते हुए कहा पाकिस्तान में ही हालात ऐसे होते जा रहे है कि उनकी बेबसी और लाचारी पता नहीं क्या वक्त दिखाए वक्त आने पर तुझे बता देंगे ऐ आसमा हम अभी से क्या बता दे जो हमारे दिल में है
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कुछ लोग सवाल करते हैं कि हम मुस्लिमों के खिलाफ बोलते हैं। मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि भाजपा मुस्लिमों के नहीं कट्टरवादी मानसिकता के खिलाफ है। राष्ट्र भक्त मुस्लिमों का भाजपा हमेशा सम्मान करती है। यदि ऐसा नहीं होता तो डा. एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति नहीं बनाती। ऐसे कई उदाहरण हैं जो इस बात को साबित करने के लिए पर्याप्त हैं। त्रिवेदी ने कहा कि हम विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हैं। बस आने वाले चुनाव में हमें अपने विवेक का इस्तेमाल कर सही सरकार चुननी है। इस दौरान मंच पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस मौजूद थीं।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आने वाली दीपावली कई मायनों में अलग होगी। यह आखिरी दीवाली है जो राम मंदिर के बिना मनाई जाएगी। इसके बाद भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में हर दीपावली मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आज मप्र सड़क, बिजली, पानी के मामले में समृद्ध राज्य है। सात साल से कृषि कर्मणा पुरस्कार पा रहे मप्र का राष्ट्रीय अनाज पूल में सर्वाधिक योगदान है। इसी प्रदेश का बुरहानपुर जिला देश का ऐसा पहला जिला बना, जिसने हर घर नल से जल पहुंचाया। बुरहानपुर का नाम हमने दिल्ली में सुना था। बंटाढार के कार्यकाल मेंं सड़क, बिजली और पानी की स्थिति क्या थी, किसी से छिपी नहीं है। यह हमें तय करना है कि हम प्रगति और उन्नति का साथ चुनें अथवा सोच विही नेतृत्व का।सुधांशु त्रिवेदी दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हेलिकाप्टर से बुरहानपुर पहुंचे थे। वे करीब एक घंटे तक जिले में रहे।