रिपोर्ट शारिक अख्तर दुररानी 9425343463
Health news :बुरहानपुर । फेस्टिव सीजन, मानसून ऑफर, दिवाली होली दशहरा और ईद पर्व के समय अबतक आपने शॉपिंग मॉल या व्यापारियों व शहर की नामचीन दुकानों व शोरूम पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर और स्कीम सुनी और इसका लाभ भी लिया होगा लेकिन अगर आप को हम कहे कि किसी अस्पताल के व्दारा त्यौहारों के समय या शहर में किसी भव्य धार्मिक आयोजन के समय अपने मरीजों को इलाज कराने में कोई रियायत (छूट) या कोई फ्री स्कीम संचालित की जाती है तो आपको हैरानी होगी लेकिन यह बुरहानपुर जैसे छोटे से शहर में संचालित प्रिशियस लाईफ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल व्दारा किया जा रहा है इंदिरा कॉलोनी के सामने रावेर रोड पर स्थित इस हॉस्पीटल के युवा संचालक ऋषि बंड बताते हुए उन्हें यह प्रेरणा उनके माता पिता से मिली है उनके अनुसार पैसे की कमी के चलते अकसर मध्यमवर्गीय गरीब लोग इलाज कराने से कतराते है ऐसे में शहर में होने वाले धार्मिक आयोजनों व त्यौहारों के समय हमारे व्दारा आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप से ऐसे मरीज हमारे यहां आते है और मुफ्त में उपचार कराकर स्वास्थ्य लाभ लेते है
2022 से शुरू की इस तरह की योजनाए
प्रिशियस लाईफ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल के संचालक ऋषि बंड ने बताया वैसे मेरा कोई बैकग्राउंड हेल्थ सेक्टर का नहीं है लेकिन माता पिता की प्रेरणा से लोगो को बीमारियों का सुलभता से इलाज मिले इस मकसद से प्रिशियस हॉस्पीटल की शुरू की है जैसा की आपको पहले ही बता चुका हुं मेरे माता पिता की प्रेरणा कि पैसे के अभाव में कोई ईलाज से वंचित ना रहे और देश व प्रदेश सरकारों व्दारा बालिकाओं को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान बेटी बचाओ बेटी पढाओ और बेटी बढाओ अभियान की सार्थकता के लिए वर्ष 2022 में शारदीय नवरात्रि के समय हमने तय किया नवरात्रि के दौरान हमारे अस्पताल में भर्ती होने वाली प्रसुता अगर बेटी को जन्म देती है तो उसकी फ्री डिलेवरी की जाएगी इस योजना के तहत बुधवारा निवासी एक मुस्लिम परिवार की महिला और सातपायरी गांव की हिंदू परिवार ने बालिका को जन्म दिया इस पर दोनों से कोई शुल्क नहीं लिया गया
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान चलाई योजना
इस योजना में अच्छे प्रतिसाद के बाद बुरहानपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा का आयोजन बुरहानपुर में हुआ इस दौरान भी डिलीवरी के साथ ₹11000 का बेटी के जन्म होने पर उपहार के रूप में देने की योजना चलाई थी इसमें भी ग्राम नागझिरी का एक हिंदू परिवार लाभान्वित हुआ था
गणेश उत्सव में आयोजित किया मुफ्त दंत चिकित्सा शिविर

ऋषि बंड ने बताया दोनो समय मरीजों के लिए आयोजित स्कीम की सफलता के बाद दस दिवसीय गणेश उत्सव में भी निशुल्क डेंटल चेकअप शिविर आयोजित किया गया इस दौरान रोजाना एक दर्जन से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ लिया हैं प्रिशियस लाइफ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल के संचालक ऋषि बंड ने दोहराया . पैसे की परेशानी के चलते लोग अपने शरीर का उपचार नहीं करा पाते है तो वही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कहावत को सार्थक करने के लिए हमारे ओर से अधिक से अधिक बेटियां जन्म ले उसके लिए बेटियों के लिए भी निशुल्क डिलिवरी और उपहार के रूप में शुल्क की योजना चलाई जाती है आगे भी आने वाले त्यौहारों व शहर में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन के दौरान हमारे व्दारा लोगो में उपचार के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से इस तरह के आयोजन आयोजित किए जाते रहेंगे
एक्सपर्ट व्यू
कोरोना के बाद से हजारों लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक हुए है यह सही है कि कई गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों में खासकर महिलाए पैसे की परेशानी के चलते अपने घर वालों को अपना मर्ज नहीं बताती है और आगे चलकर यह मर्ज काफी बढ जाता है यहां तक की मरीज को इस देरी से इलाज कराने के कारण बेमौत भी मरना पडता है लेकिन अगर ऋषि बंड जैसे सभी अस्पताल संचालक यह सोच ले कि हम भी सामाजिक दायित्व निभाते हुए समय समय पर कुछ इस तरह की योजनाए जैसे फ्री हेल्थ चेक अप कैंप आयोजित करें ताकि ऐसे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार फ्री हेल्थ चेक कैंप के नाम से ही सही अपना चेकअप कराकर अपनी बीमारी का इलाज कराए इससे हमारा गांव शहर प्रदेश और देश स्वस्थ्य होगा