spot_imgspot_imgspot_img
Saturday, April 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
broken clouds
37.6 ° C
37.6 °
37.6 °
15 %
1.2kmh
51 %
Sat
39 °
Sun
42 °
Mon
43 °
Tue
43 °
Wed
44 °

Congress Jan Akrosh Yatra : कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा कार्यकर्ताओं के जन आक्रोश में हुई परिवर्तित

Congress Jan Akrosh Yatra बुरहानपुर।निमाड के खरगोन से निकली कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा के मंगलवार रात बुरहानपुर पहुंचने पर यात्रा हंगामे और गुटबाजी की भेंट चढ गई जनाक्रोश यात्रा के बाद इकबाल चौक में आयोजित आम सभा में युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने युवा, महिला, दलित और आदिवासियों की सुरक्षा का नारा लगाया लेकिन अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का नारा नहीं लगाने पर मंच पर मौजूद अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी भडक गए नाराज कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी ने उन्हें भाषण देने से रोकने का आरोप लगाया लेकिन नेताओं ने इसे स्वाभाविक बात कह कर इस पर पर्दा डाल दिया

यह खबरें भी जरूर पढे

बीजेपी की Jan Ashirwad Yatra की काट के रूप में मप्र कांग्रेस कमेटी ने जनाक्रोश यात्रा निकाली है निमाड के खरगोन से मप्र चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतीलाल भूरिया की अगुवाई में शुरू हुई जनाक्रोश यात्रा का मंगलवार रात बुरहानपुर में प्रवेश हुआ गणेश चतुर्थी पर्व के चलते होने वाले चल समारोह की व्यवस्था के कारण शहर में बिजली बंद थी जनरेटर की रोशनी में कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा की आम सभा हुई जनसभा को Mp Yuth Congress के प्रदेशाध्यक्ष Vikrant Bhuriya  संबोधित कर रहे थे उन्होने कांग्रेस के व्दारा युवाओ महिलाओं दलितों व आदिवासियों की सुरक्षा का नारा लगाया साथ ही विवादित बयान देते हुए यह भी नारा लगाया बीजेपी की धुलाई कौन करेगा हम करेंगे
इस भाषण के तुरंत बाद मंच पर मौजूद कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी भडक गए और बुरहानपुर जैसे अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बात नहीं करने पर हंगामा कर दिया काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ इस बीच Sajjan Singh Verma ने माईक थामा और नसीहत देते हुए कहा कि मुल्क के हालात में महफूज रखें। इन बातों में अपना किरदार सुधरना चाहिए। यह कांग्रेस है तो हम हैं। कांग्रेस ने कभी जाति पाती की बात नहीं की। कभी हिन्दू मुसलमान नहीं किया। कांग्रेस का एक नारा है न जात पर न पात पर मोहर लगेगी हाथ पर।
कठिन घड़ी को विचार करने की कोशिश करो। हम भी संघर्ष कर रहे हैं तुम भी संघर्ष करो। कभी तुम अपने को अकेला समझो न हम समझें। एक भाई दूसरे का हाथ पकड़कर चले तो मंजिलें आसान हो जाती है। इस तरीके से हमको सोचना पड़ेगा। क्यों बुरहानपुर को बदनाम करते हो।
ऐसा रखो कि अखबार हमारी तकरीर नहीं छापेगा। आप जो मंच पर खड़े होकर मसले कर रहे हो यह छापेगा। आज आपका नाम छप जाएगा। क्या इससे कांग्रेस मजबूत होती है।

पढिए बुरहानपुर से अल्पसंख्यक टिकट के दावेदार
मंच पर नाराज अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी ने आरोप लगाते हुए कहा पूरे देश व प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग कांग्रेस का साथ देते हुए आया है सभी वर्गों की सुरक्षा की बात की जा रही थी इस पर मैने आपत्ति दर्ज कराई की अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का भी नारा शामिल किया जाना था लेकिन उन्हें अपनी बात रखने से रोका गया अगर उनके वर्ग के लिए उनकी पार्टी उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करती है तो वह तैयार है वह इसकी शिकायत और अपना पक्ष कांग्रेस आलाकमान तक को रखेगे
पूरे मामले के बाद कांग्रेस के नेता बैकफुट पर नजर आए और उन्होने जनाक्रोश यात्रा को सफल बताते हुए इस घटना को सामान्य बताते हुए इस पर पर्दा डाला
कांग्रेस के बुरहानपुर प्रभारी कैलाश कुंडल ने जनाक्रोश यात्रा को सफल बताया मंच पर हंगामे के सवाल पर उन्होने दबी जुबान में स्वीकारते हुए कहा मंच पर वक्ता अधिक और समय कम था इस लिए भाषण देने को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा
उधर इस मामले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा का के जिलाध्यक्ष अजहर उल हक अज्जु भाई ने कांग्रेस पर एक बार फिर अल्पसंख्यकों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने व अल्पसंख्यकों को बेईज्जत करने का आरोप लगाया उन्होने कहा अब अल्पसंख्यक मतदाता जाग चुका है समझ चुका है कि कांग्रेस केवल उनका उपयोग करती है लेकिन बीजेपी भेदभाव रहित सभी समाज वर्गों का विकास करती है ऐसे में आने वाले चुनाव में इस बार अल्पसंख्यक मतदाता विकास को वोट देगा बीजेपी को वोट देकर कांग्रेस को सबक सिखाएंगा

जानिए कांग्रेस बीजेपी में सहमति नहीं बनी तो यह होगा उपाय

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Congress Jan Akrosh Yatra : कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा कार्यकर्ताओं के जन आक्रोश में हुई परिवर्तित

Congress Jan Akrosh Yatra बुरहानपुर।निमाड के खरगोन से निकली कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा के मंगलवार रात बुरहानपुर पहुंचने पर यात्रा हंगामे और गुटबाजी की भेंट चढ गई जनाक्रोश यात्रा के बाद इकबाल चौक में आयोजित आम सभा में युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने युवा, महिला, दलित और आदिवासियों की सुरक्षा का नारा लगाया लेकिन अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का नारा नहीं लगाने पर मंच पर मौजूद अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी भडक गए नाराज कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी ने उन्हें भाषण देने से रोकने का आरोप लगाया लेकिन नेताओं ने इसे स्वाभाविक बात कह कर इस पर पर्दा डाल दिया

यह खबरें भी जरूर पढे

बीजेपी की Jan Ashirwad Yatra की काट के रूप में मप्र कांग्रेस कमेटी ने जनाक्रोश यात्रा निकाली है निमाड के खरगोन से मप्र चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतीलाल भूरिया की अगुवाई में शुरू हुई जनाक्रोश यात्रा का मंगलवार रात बुरहानपुर में प्रवेश हुआ गणेश चतुर्थी पर्व के चलते होने वाले चल समारोह की व्यवस्था के कारण शहर में बिजली बंद थी जनरेटर की रोशनी में कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा की आम सभा हुई जनसभा को Mp Yuth Congress के प्रदेशाध्यक्ष Vikrant Bhuriya  संबोधित कर रहे थे उन्होने कांग्रेस के व्दारा युवाओ महिलाओं दलितों व आदिवासियों की सुरक्षा का नारा लगाया साथ ही विवादित बयान देते हुए यह भी नारा लगाया बीजेपी की धुलाई कौन करेगा हम करेंगे
इस भाषण के तुरंत बाद मंच पर मौजूद कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी भडक गए और बुरहानपुर जैसे अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बात नहीं करने पर हंगामा कर दिया काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ इस बीच Sajjan Singh Verma ने माईक थामा और नसीहत देते हुए कहा कि मुल्क के हालात में महफूज रखें। इन बातों में अपना किरदार सुधरना चाहिए। यह कांग्रेस है तो हम हैं। कांग्रेस ने कभी जाति पाती की बात नहीं की। कभी हिन्दू मुसलमान नहीं किया। कांग्रेस का एक नारा है न जात पर न पात पर मोहर लगेगी हाथ पर।
कठिन घड़ी को विचार करने की कोशिश करो। हम भी संघर्ष कर रहे हैं तुम भी संघर्ष करो। कभी तुम अपने को अकेला समझो न हम समझें। एक भाई दूसरे का हाथ पकड़कर चले तो मंजिलें आसान हो जाती है। इस तरीके से हमको सोचना पड़ेगा। क्यों बुरहानपुर को बदनाम करते हो।
ऐसा रखो कि अखबार हमारी तकरीर नहीं छापेगा। आप जो मंच पर खड़े होकर मसले कर रहे हो यह छापेगा। आज आपका नाम छप जाएगा। क्या इससे कांग्रेस मजबूत होती है।

पढिए बुरहानपुर से अल्पसंख्यक टिकट के दावेदार
मंच पर नाराज अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी ने आरोप लगाते हुए कहा पूरे देश व प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग कांग्रेस का साथ देते हुए आया है सभी वर्गों की सुरक्षा की बात की जा रही थी इस पर मैने आपत्ति दर्ज कराई की अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का भी नारा शामिल किया जाना था लेकिन उन्हें अपनी बात रखने से रोका गया अगर उनके वर्ग के लिए उनकी पार्टी उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करती है तो वह तैयार है वह इसकी शिकायत और अपना पक्ष कांग्रेस आलाकमान तक को रखेगे
पूरे मामले के बाद कांग्रेस के नेता बैकफुट पर नजर आए और उन्होने जनाक्रोश यात्रा को सफल बताते हुए इस घटना को सामान्य बताते हुए इस पर पर्दा डाला
कांग्रेस के बुरहानपुर प्रभारी कैलाश कुंडल ने जनाक्रोश यात्रा को सफल बताया मंच पर हंगामे के सवाल पर उन्होने दबी जुबान में स्वीकारते हुए कहा मंच पर वक्ता अधिक और समय कम था इस लिए भाषण देने को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा
उधर इस मामले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा का के जिलाध्यक्ष अजहर उल हक अज्जु भाई ने कांग्रेस पर एक बार फिर अल्पसंख्यकों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने व अल्पसंख्यकों को बेईज्जत करने का आरोप लगाया उन्होने कहा अब अल्पसंख्यक मतदाता जाग चुका है समझ चुका है कि कांग्रेस केवल उनका उपयोग करती है लेकिन बीजेपी भेदभाव रहित सभी समाज वर्गों का विकास करती है ऐसे में आने वाले चुनाव में इस बार अल्पसंख्यक मतदाता विकास को वोट देगा बीजेपी को वोट देकर कांग्रेस को सबक सिखाएंगा

जानिए कांग्रेस बीजेपी में सहमति नहीं बनी तो यह होगा उपाय

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

Congress Jan Akrosh Yatra : कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा कार्यकर्ताओं के जन आक्रोश में हुई परिवर्तित

Congress Jan Akrosh Yatra बुरहानपुर।निमाड के खरगोन से निकली कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा के मंगलवार रात बुरहानपुर पहुंचने पर यात्रा हंगामे और गुटबाजी की भेंट चढ गई जनाक्रोश यात्रा के बाद इकबाल चौक में आयोजित आम सभा में युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने युवा, महिला, दलित और आदिवासियों की सुरक्षा का नारा लगाया लेकिन अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का नारा नहीं लगाने पर मंच पर मौजूद अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी भडक गए नाराज कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी ने उन्हें भाषण देने से रोकने का आरोप लगाया लेकिन नेताओं ने इसे स्वाभाविक बात कह कर इस पर पर्दा डाल दिया

यह खबरें भी जरूर पढे

बीजेपी की Jan Ashirwad Yatra की काट के रूप में मप्र कांग्रेस कमेटी ने जनाक्रोश यात्रा निकाली है निमाड के खरगोन से मप्र चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतीलाल भूरिया की अगुवाई में शुरू हुई जनाक्रोश यात्रा का मंगलवार रात बुरहानपुर में प्रवेश हुआ गणेश चतुर्थी पर्व के चलते होने वाले चल समारोह की व्यवस्था के कारण शहर में बिजली बंद थी जनरेटर की रोशनी में कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा की आम सभा हुई जनसभा को Mp Yuth Congress के प्रदेशाध्यक्ष Vikrant Bhuriya  संबोधित कर रहे थे उन्होने कांग्रेस के व्दारा युवाओ महिलाओं दलितों व आदिवासियों की सुरक्षा का नारा लगाया साथ ही विवादित बयान देते हुए यह भी नारा लगाया बीजेपी की धुलाई कौन करेगा हम करेंगे
इस भाषण के तुरंत बाद मंच पर मौजूद कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी भडक गए और बुरहानपुर जैसे अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बात नहीं करने पर हंगामा कर दिया काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ इस बीच Sajjan Singh Verma ने माईक थामा और नसीहत देते हुए कहा कि मुल्क के हालात में महफूज रखें। इन बातों में अपना किरदार सुधरना चाहिए। यह कांग्रेस है तो हम हैं। कांग्रेस ने कभी जाति पाती की बात नहीं की। कभी हिन्दू मुसलमान नहीं किया। कांग्रेस का एक नारा है न जात पर न पात पर मोहर लगेगी हाथ पर।
कठिन घड़ी को विचार करने की कोशिश करो। हम भी संघर्ष कर रहे हैं तुम भी संघर्ष करो। कभी तुम अपने को अकेला समझो न हम समझें। एक भाई दूसरे का हाथ पकड़कर चले तो मंजिलें आसान हो जाती है। इस तरीके से हमको सोचना पड़ेगा। क्यों बुरहानपुर को बदनाम करते हो।
ऐसा रखो कि अखबार हमारी तकरीर नहीं छापेगा। आप जो मंच पर खड़े होकर मसले कर रहे हो यह छापेगा। आज आपका नाम छप जाएगा। क्या इससे कांग्रेस मजबूत होती है।

पढिए बुरहानपुर से अल्पसंख्यक टिकट के दावेदार
मंच पर नाराज अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी ने आरोप लगाते हुए कहा पूरे देश व प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग कांग्रेस का साथ देते हुए आया है सभी वर्गों की सुरक्षा की बात की जा रही थी इस पर मैने आपत्ति दर्ज कराई की अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का भी नारा शामिल किया जाना था लेकिन उन्हें अपनी बात रखने से रोका गया अगर उनके वर्ग के लिए उनकी पार्टी उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करती है तो वह तैयार है वह इसकी शिकायत और अपना पक्ष कांग्रेस आलाकमान तक को रखेगे
पूरे मामले के बाद कांग्रेस के नेता बैकफुट पर नजर आए और उन्होने जनाक्रोश यात्रा को सफल बताते हुए इस घटना को सामान्य बताते हुए इस पर पर्दा डाला
कांग्रेस के बुरहानपुर प्रभारी कैलाश कुंडल ने जनाक्रोश यात्रा को सफल बताया मंच पर हंगामे के सवाल पर उन्होने दबी जुबान में स्वीकारते हुए कहा मंच पर वक्ता अधिक और समय कम था इस लिए भाषण देने को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा
उधर इस मामले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा का के जिलाध्यक्ष अजहर उल हक अज्जु भाई ने कांग्रेस पर एक बार फिर अल्पसंख्यकों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने व अल्पसंख्यकों को बेईज्जत करने का आरोप लगाया उन्होने कहा अब अल्पसंख्यक मतदाता जाग चुका है समझ चुका है कि कांग्रेस केवल उनका उपयोग करती है लेकिन बीजेपी भेदभाव रहित सभी समाज वर्गों का विकास करती है ऐसे में आने वाले चुनाव में इस बार अल्पसंख्यक मतदाता विकास को वोट देगा बीजेपी को वोट देकर कांग्रेस को सबक सिखाएंगा

जानिए कांग्रेस बीजेपी में सहमति नहीं बनी तो यह होगा उपाय

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Congress Jan Akrosh Yatra : कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा कार्यकर्ताओं के जन आक्रोश में हुई परिवर्तित

Congress Jan Akrosh Yatra बुरहानपुर।निमाड के खरगोन से निकली कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा के मंगलवार रात बुरहानपुर पहुंचने पर यात्रा हंगामे और गुटबाजी की भेंट चढ गई जनाक्रोश यात्रा के बाद इकबाल चौक में आयोजित आम सभा में युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने युवा, महिला, दलित और आदिवासियों की सुरक्षा का नारा लगाया लेकिन अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का नारा नहीं लगाने पर मंच पर मौजूद अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी भडक गए नाराज कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी ने उन्हें भाषण देने से रोकने का आरोप लगाया लेकिन नेताओं ने इसे स्वाभाविक बात कह कर इस पर पर्दा डाल दिया

यह खबरें भी जरूर पढे

बीजेपी की Jan Ashirwad Yatra की काट के रूप में मप्र कांग्रेस कमेटी ने जनाक्रोश यात्रा निकाली है निमाड के खरगोन से मप्र चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतीलाल भूरिया की अगुवाई में शुरू हुई जनाक्रोश यात्रा का मंगलवार रात बुरहानपुर में प्रवेश हुआ गणेश चतुर्थी पर्व के चलते होने वाले चल समारोह की व्यवस्था के कारण शहर में बिजली बंद थी जनरेटर की रोशनी में कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा की आम सभा हुई जनसभा को Mp Yuth Congress के प्रदेशाध्यक्ष Vikrant Bhuriya  संबोधित कर रहे थे उन्होने कांग्रेस के व्दारा युवाओ महिलाओं दलितों व आदिवासियों की सुरक्षा का नारा लगाया साथ ही विवादित बयान देते हुए यह भी नारा लगाया बीजेपी की धुलाई कौन करेगा हम करेंगे
इस भाषण के तुरंत बाद मंच पर मौजूद कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी भडक गए और बुरहानपुर जैसे अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बात नहीं करने पर हंगामा कर दिया काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ इस बीच Sajjan Singh Verma ने माईक थामा और नसीहत देते हुए कहा कि मुल्क के हालात में महफूज रखें। इन बातों में अपना किरदार सुधरना चाहिए। यह कांग्रेस है तो हम हैं। कांग्रेस ने कभी जाति पाती की बात नहीं की। कभी हिन्दू मुसलमान नहीं किया। कांग्रेस का एक नारा है न जात पर न पात पर मोहर लगेगी हाथ पर।
कठिन घड़ी को विचार करने की कोशिश करो। हम भी संघर्ष कर रहे हैं तुम भी संघर्ष करो। कभी तुम अपने को अकेला समझो न हम समझें। एक भाई दूसरे का हाथ पकड़कर चले तो मंजिलें आसान हो जाती है। इस तरीके से हमको सोचना पड़ेगा। क्यों बुरहानपुर को बदनाम करते हो।
ऐसा रखो कि अखबार हमारी तकरीर नहीं छापेगा। आप जो मंच पर खड़े होकर मसले कर रहे हो यह छापेगा। आज आपका नाम छप जाएगा। क्या इससे कांग्रेस मजबूत होती है।

पढिए बुरहानपुर से अल्पसंख्यक टिकट के दावेदार
मंच पर नाराज अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी ने आरोप लगाते हुए कहा पूरे देश व प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग कांग्रेस का साथ देते हुए आया है सभी वर्गों की सुरक्षा की बात की जा रही थी इस पर मैने आपत्ति दर्ज कराई की अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का भी नारा शामिल किया जाना था लेकिन उन्हें अपनी बात रखने से रोका गया अगर उनके वर्ग के लिए उनकी पार्टी उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करती है तो वह तैयार है वह इसकी शिकायत और अपना पक्ष कांग्रेस आलाकमान तक को रखेगे
पूरे मामले के बाद कांग्रेस के नेता बैकफुट पर नजर आए और उन्होने जनाक्रोश यात्रा को सफल बताते हुए इस घटना को सामान्य बताते हुए इस पर पर्दा डाला
कांग्रेस के बुरहानपुर प्रभारी कैलाश कुंडल ने जनाक्रोश यात्रा को सफल बताया मंच पर हंगामे के सवाल पर उन्होने दबी जुबान में स्वीकारते हुए कहा मंच पर वक्ता अधिक और समय कम था इस लिए भाषण देने को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा
उधर इस मामले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा का के जिलाध्यक्ष अजहर उल हक अज्जु भाई ने कांग्रेस पर एक बार फिर अल्पसंख्यकों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने व अल्पसंख्यकों को बेईज्जत करने का आरोप लगाया उन्होने कहा अब अल्पसंख्यक मतदाता जाग चुका है समझ चुका है कि कांग्रेस केवल उनका उपयोग करती है लेकिन बीजेपी भेदभाव रहित सभी समाज वर्गों का विकास करती है ऐसे में आने वाले चुनाव में इस बार अल्पसंख्यक मतदाता विकास को वोट देगा बीजेपी को वोट देकर कांग्रेस को सबक सिखाएंगा

जानिए कांग्रेस बीजेपी में सहमति नहीं बनी तो यह होगा उपाय

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles