Mp Election 2023: बुरहानपुर – हमेशा चुनावी मोड में रहने का दावा करने वाली(MP BJP) बीजेपी ने मिशन 2023 की तैयारियों से लेकर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने में कांग्रेस(CONGRESS) को पछाड दिया है 39 प्रत्याशियों की नामों का एलान करने के बाद इसी सप्ताह में बीजेपी अगले कुछ नामों की घोषणा कर सकती है जिसमें बुरहानपुर सीट का नाम भी शामिल रहेगा यह बात बीजेपी के खामगांव के विधायक आकाश फुंडकर ने पत्रकार वार्ता में कही बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के पहले सभी 230 सीटों पर अन्य राज्यों के बीजेपी के विधायकों को 7 दिनों के लिए सर्वे फीड बैक के लिए भेजा है बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए यह जिम्मा खामगांव विधायक आकाश फुंडकर के पास था
अर्चना दीदी – हर्षवर्धन चौहान सर्वे में सबसे आगे
पत्रकारों के सवालों पर विधायक आकाश फुंडकर ने कहा चुनाव लडने की इच्छा रखना यह हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है बुरहानपुर सीट से कई नेता व कार्यकर्ताओं ने चुनाव लडने की इच्छा जाहिर की है मैं सभी दावेदारों व कार्यकर्ताओं से मिला हुं एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा सर्वे में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस (ARCHNA CHITNIS DIDI) दिवंगत सांसद नंदुकमार सिंह चौहान (NANDKUMAR SINGH CHOUHAN)के पुत्र हर्ष वर्धन सिंह चौहान व तीन चार और बीजेपी के पदाधिकारियों के नाम आए है अब पार्टी इन सभी से इंटर व्यू कर अपना अंतिम फैसला करेंगी साथ ही मेरी तो पार्टी से यह मांग है 39 नामों के एलान के बाद जल्द ही 70 नामों का एलान किया जाना है उसमें बुरहानपुर के नाम को भी शामिल कर लिया जाए- पढे बीजेपी के दावेदारों की सूची-https://burhanpurbusinessnews.co.in/2023/08/19/burhanpur-breaking-news-first-list-of-mla-in-waiting-of-bjp-of-burhanpur/
