विधानसभा आम निर्वाचन-2023
मतदाता जागरूकता अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, रंगोली उकेरकर मतदाताओं को कर रहे है जागरूक
burhanpur newsबुरहानपुर/11 अगस्त, 2023/-मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) अंतर्गत शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित रही। प्रतिभागी छात्राओं ने मेंहदी लगाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। प्रतियोगिता में कक्षा 7वीं की छात्रा निर्मला बारेला ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान कक्षा 9वी की छात्रा सविता बारेला एवं तृतीय स्थान कक्षा 9वी की छात्रा महिमा बारेला ने प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी शाला शिक्षकगण उपस्थित रहे। वहीं जिले में मतदाताओं को रंगोली के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।
विधानसभा आम निर्वाचन-2023
प्रचार रथ के माध्यम से नागरिकों को किया जा रहा है जागरूक
बुरहानपुर/11 अगस्त, 2023/-निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 हेतु मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विधानसभा नेपानगर एवं विधानसभा बुरहानपुर के तहत प्रचार रथ निर्धारित रूटचार्ट के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहा है। जिससे कि अधिक से अधिक मतदाता विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
विधानसभा आम निर्वाचन-2023
कलेक्टर की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित
अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों का करें भ्रमण
गंभीरता एवं समन्वयता के साथ सौंपे गये कार्य दायित्वों का निर्वहन किया जायें
– कलेक्टर सुश्री मित्तल
बुरहानपुर/11 अगस्त, 2023/-निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त समस्त सेक्टर अधिकारी संयुक्त रूप से पुलिस अधिकारियों के साथ बेहतर तालमैल बनाये रखकर अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण करना सुनिश्चित करें तथा क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन भी सुनिश्चित करेंगे। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिये। विदित है कि, जिले में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियों का दौर जारी है। जिसके मद्देनजर आज कलेक्टेªट कार्यालय सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने निर्देशित किया कि, विधानसभा आम निर्वाचन अंतर्गत प्रत्येक मतदाता स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भिक होकर मतदान करें इस हेतु आवश्यक वातावरण बनायें। समन्वयता एवं टीम भावना के साथ निर्वाचन के दौरान सौंपे गये कार्य-दायित्वों का निर्वहन करें। सेक्टर ऑफिसर्स अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्वाचक नामावली का वाचन, मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, भौतिक सत्यापन, वल्नरेबिलिटी मेपिंग, प्रदाय चेकलिस्ट के अनुसार अन्य आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। संयुक्त टीम आदर्श आचार संहिता लगने के पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों का व्यवस्थित रूप से भ्रमण करना सुनिश्चित करें, ताकि निर्वाचन के दौरान दायित्वों का निर्वहन करने में आसानी हो सकें। निर्वाचन के समय विभिन्न प्रतिवेदन समय से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि, जिले में निष्पक्ष, निर्विघ्न रूप से निर्वाचन संपन्न कराने हेतु मतदाताओं में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण निर्मित करें, ताकि वे अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी परेशानी एवं आसानी से कर सकें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमति सृष्टि देशमुख, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शंकरलाल सिंगाडे़, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति पल्लवी पुराणिक, नेपानगर एसडीएम श्री अजमेर सिंह गौड़ सहित समस्त सेक्टर ऑफिसर्स एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे
विधानसभा आम निर्वाचन-2023
सेक्टर अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित
बुरहानपुर/11 अगस्त, 2023/- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित रहा। यह प्रशिक्षण विधानसभा आम निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए दिया गया।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शंकरलाल सिंगाडे़, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश ने प्रशिक्षण संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में अधिकारियों को चेकलिस्ट के अनुसार कार्यवाही के दौरान रखी जाने वाले महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं सावधानियों से अवगत कराया गया। निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के समय गंभीरता एवं सक्रियता के साथ-साथ टीम भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया गया। अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के नवीन दिशा-निर्देशों सहित अन्य विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
रोल प्रेक्षक श्री राजीव रंजन ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया अवलोकन
बुरहानपुर/11 अगस्त, 2023/-निर्वाचन आयोग द्वारा बुरहानपुर विधानसभा हेतु नियुक्त रोल प्रेक्षक श्री राजीव रंजन ने आज बुरहानपुर विधानसभा के तहत विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने आजाद नगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 22, 24, 31, 33 तथा लालबाग मतदान केन्द्र क्रमांक 234, 235, मिलचाल मतदान केन्द्र (वनरेबल) 237, चिंचाला के मतदान केन्द्र क्रमांक 248, 249 एवं 250 सहित इत्यादि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र में उपस्थित संबंधित बीएलओ से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमति पल्लवी पुराणिक सहित संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।