Wrong Side Drive बुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज IIN) बुरहानपुर शहर की चरमराई यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए यातायात पुलिस यातायात प्रभारी हंस कुमार झिंझोरे की अगुवाई में रोजाना नवाचार कर रही है अब यातायात पुलिस(wrong side) रॉंग साईड वाहन चलाने या अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए रॉंग साईड(wrong side ) का सहारा लेने वाले वाहन चालकों को सबक अभियान शुरू कर दिया है इसकी शुरूआत सुभाष स्कूल के सामने गोटिया पीर जाने वाले मार्ग से की गई यहां पर शनवारा रोड से आने वाले गोटिया पीर क्षेत्र में जाने वाले वाहन जो रॉंग साईड(wrong side ) प्रवेश करते है उनके प्रवेश पर अब रोक लगा दी है आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस चालानी कार्यवाही कर रही है यातायात प्रभारी हंसकुमार झिंझोरे ने बताया
रॉंग साईड (wrong side) वाहन चलाने से सडक हादसे बढते जा रहे है जिस को रोकने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है उन्होने शनवारा रोड की तरफ से आने वाले व गोटिया पीर को जाने वाले वाहन चालकों से भैरव मंदिर चौराहा पर रॉंग साईड (wrong side) प्रवेश करने की बजाए घूम कर जाने की अपील की

बाइक चलाने मोबाईल पर बात करते युवक को रोका, सौ बार लिखवाया

भैरव मंदिर चौराहा पर रॉंग साईड वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही के दौरान मौजूद यातायात प्रभारी हंसकुमार झिंझोरे ने बाईक चलाते समय मोबाईल पर बात कर रहे युवक को रोका उसे सबक सिखाने के लिए युवक से एक कागज पर सौ बार लिखवाया कि अब बाईक चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करूंगा
18 लोगो से भरे पिकअप को रोका

इसी दौरान एक पिकअप वाहन जो कि भौलाना गांव से बुरहानपुर बाजार जा रहा था यातायात प्रभारी हंसकुमार झिंझोरे ने उसे रोका चालक से पहले पूछा पिकअप वाहन में कितने लोग सवार है चालक ने कहा दो चार लोग सवार है लेकिन जैसे ही श्री झिंझोरे ने पिकअप वाहन में सवार लोगो की गिनती की तो बच्चे महिला और पुरूष मिलाकर कुल 18 लोग निकले चालक ने बताया हम भोलाना गांव के रहने वाले है और हमारे गांव में लोक परिवहन के कोई साधन नहीं पहुंचते शादी समारोह है शादी के कपडे लेने के लिए बाजार जा रहे थे उन्होने वाहन चालक को समझाईश दी कि अब से पिकअप वाहन में सवारीयो का परिवहन मत करना और चालानी कार्यवाही की
अनाज मंडी में भी ट्राफिक पाईंट की दरकार
अनाज मंडी में एक लंबे समय से ऑटो रिक्शा तांगे और हाथ ठेले खडे होने से नियमित जाम जैसे हालात बनते रहते है इससे स्थानीय व्यापारी और राहगीर काफी परेशान है व्यापारियों ने इसकी शिकायत एसपी कलेक्टर से लेकर सीएम हेल्प लाईन तक की है व्यापारियों ने यातायात प्रभारी हंस कुमार झिंझोरे से यहां की भी समस्या कम करने के लिए कुछ नवाचार करने की मांग की है व्यापारियों की मांग है कि यहां ट्राफिक पाईंट बनाकर यातायात पुलिस को तैनात किया जाए तो भी समस्या कम हो सकती है