Fire News :गुजराती मार्केट में लेदर की दुकान में लगी आग, 5 लाख के नुकसान का अनुमान
Wine News बुरहानपुर/23 मार्च, 2024/- जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखतेे हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा 21 मार्च एवं 22 मार्च को वृत दक्षिण तथा नेपानगर के ग्राम सिवल, डाल मोह, हसीनाबाद, डोईफोडिया, डेढ़तलाई, दाहिंदा, साजनी रैयत एवं बालापाट क्षेत्र में दबिश दी गई।
यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह धाकड़ ने दी। उन्होंने बताया कि दबिश के दौरान 105 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 1290 किलो महुआ लाहन एवं 30 पाव प्लेन देशी मदिरा जप्त कर कुल 18 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 1 लाख 52 हजार रूपये है। यह कार्यवाही वृत दक्षिण/नेपानगर प्रभारी एस.एस.मोरे, प्रधान आरक्षक बसंत जटाले, आरक्षक नरेंद्र कुमरावत एवं अनिता रावत द्वारा की गई।
Mp Crime News :घर पर सोए युवक की अज्ञात ने धारदार हथियार से की हत्या