udaynidhi stalin:बुरहानपुर। तमिलनाडू के सीएम के पुत्र व विधायक एवं मंत्री उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी से देश प्रदेश में सनातन धर्म के मानने वाले काफी गुस्से में है बुरहानपुर में भी सनातन धर्म ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस टिप्पणी पर आपत्ति लेते हुए सिटी कोतवाली पहुंचकर टीआई कोतवाली को लिखित आवेदन देकर इस टिप्पणी को धार्मिक भावना भडकाने और सनातन धर्म को आहत करने वाली बताते हुए उदय निधी स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है कोतवाली टीआई ने कहा मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
गौरतलब है तमिलनाडू के सीएम के विधायक व मंत्री पुत्र उदयनिधी स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना से करके इसे मिटाने की बात कही है इस पर स्थानीय सनातन धर्म ट्रस्ट के सदस्य डॉ सूर्यकांत आनंद दीक्षित ने कहा इतिहास ग्वाह है जब जब जिसने सनातन धर्म को मिटाने की बात कही है उसका अस्तित्व ही समाप्त हो गया है टिप्पणी से नाराज सनातन धर्म ट्रस्ट के सदस्यों ने अपना तत्काल विरोध दर्ज कराते हुए कोतवाली थाना पहुंचे और टीआई कोतवाली को लिखित में आवेदन देकर उदय गिरी स्टालिन की टिप्पणी को धार्मिक भावनाओं को भडकाने व सनातनियों की भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है टीआई कोतवाली ने बताया आवेदन का विधिवत परीक्षण कर नियमनुसार कार्यवाही की जाएगी
डॉ आनंद दीक्षित ने कहा यह फिलहाल तात्कालिक व सांकेतिक विरोध है उदय निधी स्टालिन के खिलाफ एफआईआर हो इसको लेकर सनातन धर्म के जिम्मेदारों से बैठक कर आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी
कोतवाली थाना ज्ञापन देने पहुंचने वालों में ओमी शर्मा सर्व ब्राहम्ण समाज अध्यक्ष
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, संजय दुबे, प्रकाश तिवारी श्रीकांत अवस्थी नन्हे शुक्ला केतन शुक्ला शामिल थे
udaynidhi stalin:तमिलनाडू के मंत्री उदय निधी स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी से बुरहानपुर के सनातन धर्म ट्रस्ट नाराज, कोतवाली में दिया एफआईआर का आवेदन
udaynidhi stalin:तमिलनाडू के मंत्री उदय निधी स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी से बुरहानपुर के सनातन धर्म ट्रस्ट नाराज, कोतवाली में दिया एफआईआर का आवेदन
udaynidhi stalin:बुरहानपुर। तमिलनाडू के सीएम के पुत्र व विधायक एवं मंत्री उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी से देश प्रदेश में सनातन धर्म के मानने वाले काफी गुस्से में है बुरहानपुर में भी सनातन धर्म ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस टिप्पणी पर आपत्ति लेते हुए सिटी कोतवाली पहुंचकर टीआई कोतवाली को लिखित आवेदन देकर इस टिप्पणी को धार्मिक भावना भडकाने और सनातन धर्म को आहत करने वाली बताते हुए उदय निधी स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है कोतवाली टीआई ने कहा मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
गौरतलब है तमिलनाडू के सीएम के विधायक व मंत्री पुत्र उदयनिधी स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना से करके इसे मिटाने की बात कही है इस पर स्थानीय सनातन धर्म ट्रस्ट के सदस्य डॉ सूर्यकांत आनंद दीक्षित ने कहा इतिहास ग्वाह है जब जब जिसने सनातन धर्म को मिटाने की बात कही है उसका अस्तित्व ही समाप्त हो गया है टिप्पणी से नाराज सनातन धर्म ट्रस्ट के सदस्यों ने अपना तत्काल विरोध दर्ज कराते हुए कोतवाली थाना पहुंचे और टीआई कोतवाली को लिखित में आवेदन देकर उदय गिरी स्टालिन की टिप्पणी को धार्मिक भावनाओं को भडकाने व सनातनियों की भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है टीआई कोतवाली ने बताया आवेदन का विधिवत परीक्षण कर नियमनुसार कार्यवाही की जाएगी
डॉ आनंद दीक्षित ने कहा यह फिलहाल तात्कालिक व सांकेतिक विरोध है उदय निधी स्टालिन के खिलाफ एफआईआर हो इसको लेकर सनातन धर्म के जिम्मेदारों से बैठक कर आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी
कोतवाली थाना ज्ञापन देने पहुंचने वालों में ओमी शर्मा सर्व ब्राहम्ण समाज अध्यक्ष
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, संजय दुबे, प्रकाश तिवारी श्रीकांत अवस्थी नन्हे शुक्ला केतन शुक्ला शामिल थे
LEAVE A REPLY
udaynidhi stalin:तमिलनाडू के मंत्री उदय निधी स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी से बुरहानपुर के सनातन धर्म ट्रस्ट नाराज, कोतवाली में दिया एफआईआर का आवेदन
udaynidhi stalin:बुरहानपुर। तमिलनाडू के सीएम के पुत्र व विधायक एवं मंत्री उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी से देश प्रदेश में सनातन धर्म के मानने वाले काफी गुस्से में है बुरहानपुर में भी सनातन धर्म ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस टिप्पणी पर आपत्ति लेते हुए सिटी कोतवाली पहुंचकर टीआई कोतवाली को लिखित आवेदन देकर इस टिप्पणी को धार्मिक भावना भडकाने और सनातन धर्म को आहत करने वाली बताते हुए उदय निधी स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है कोतवाली टीआई ने कहा मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
गौरतलब है तमिलनाडू के सीएम के विधायक व मंत्री पुत्र उदयनिधी स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना से करके इसे मिटाने की बात कही है इस पर स्थानीय सनातन धर्म ट्रस्ट के सदस्य डॉ सूर्यकांत आनंद दीक्षित ने कहा इतिहास ग्वाह है जब जब जिसने सनातन धर्म को मिटाने की बात कही है उसका अस्तित्व ही समाप्त हो गया है टिप्पणी से नाराज सनातन धर्म ट्रस्ट के सदस्यों ने अपना तत्काल विरोध दर्ज कराते हुए कोतवाली थाना पहुंचे और टीआई कोतवाली को लिखित में आवेदन देकर उदय गिरी स्टालिन की टिप्पणी को धार्मिक भावनाओं को भडकाने व सनातनियों की भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है टीआई कोतवाली ने बताया आवेदन का विधिवत परीक्षण कर नियमनुसार कार्यवाही की जाएगी
डॉ आनंद दीक्षित ने कहा यह फिलहाल तात्कालिक व सांकेतिक विरोध है उदय निधी स्टालिन के खिलाफ एफआईआर हो इसको लेकर सनातन धर्म के जिम्मेदारों से बैठक कर आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी
कोतवाली थाना ज्ञापन देने पहुंचने वालों में ओमी शर्मा सर्व ब्राहम्ण समाज अध्यक्ष
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, संजय दुबे, प्रकाश तिवारी श्रीकांत अवस्थी नन्हे शुक्ला केतन शुक्ला शामिल थे
LEAVE A REPLY
udaynidhi stalin:तमिलनाडू के मंत्री उदय निधी स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी से बुरहानपुर के सनातन धर्म ट्रस्ट नाराज, कोतवाली में दिया एफआईआर का आवेदन
udaynidhi stalin:बुरहानपुर। तमिलनाडू के सीएम के पुत्र व विधायक एवं मंत्री उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी से देश प्रदेश में सनातन धर्म के मानने वाले काफी गुस्से में है बुरहानपुर में भी सनातन धर्म ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस टिप्पणी पर आपत्ति लेते हुए सिटी कोतवाली पहुंचकर टीआई कोतवाली को लिखित आवेदन देकर इस टिप्पणी को धार्मिक भावना भडकाने और सनातन धर्म को आहत करने वाली बताते हुए उदय निधी स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है कोतवाली टीआई ने कहा मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
गौरतलब है तमिलनाडू के सीएम के विधायक व मंत्री पुत्र उदयनिधी स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना से करके इसे मिटाने की बात कही है इस पर स्थानीय सनातन धर्म ट्रस्ट के सदस्य डॉ सूर्यकांत आनंद दीक्षित ने कहा इतिहास ग्वाह है जब जब जिसने सनातन धर्म को मिटाने की बात कही है उसका अस्तित्व ही समाप्त हो गया है टिप्पणी से नाराज सनातन धर्म ट्रस्ट के सदस्यों ने अपना तत्काल विरोध दर्ज कराते हुए कोतवाली थाना पहुंचे और टीआई कोतवाली को लिखित में आवेदन देकर उदय गिरी स्टालिन की टिप्पणी को धार्मिक भावनाओं को भडकाने व सनातनियों की भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए उनके खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है टीआई कोतवाली ने बताया आवेदन का विधिवत परीक्षण कर नियमनुसार कार्यवाही की जाएगी
डॉ आनंद दीक्षित ने कहा यह फिलहाल तात्कालिक व सांकेतिक विरोध है उदय निधी स्टालिन के खिलाफ एफआईआर हो इसको लेकर सनातन धर्म के जिम्मेदारों से बैठक कर आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी
कोतवाली थाना ज्ञापन देने पहुंचने वालों में ओमी शर्मा सर्व ब्राहम्ण समाज अध्यक्ष
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, संजय दुबे, प्रकाश तिवारी श्रीकांत अवस्थी नन्हे शुक्ला केतन शुक्ला शामिल थे