tomato price:बुरहानपुर। शहर में इन दिनों बारिश के मौसम चल रहा है एक तरफ आई फ्लू वायरस के कारण लोगो की आंख लाल है तो जब ग्राहक मंडी जा रहे है तो टमाटर के भाव सुनकर ही उनकी आंखे लाल हो जा रही है टमाटर के साथ साथ दूसरी सब्जियों के भाव भी आसमान छु रहे है सब्जियों व्यापारियों के अनुसार गर्मी के मौसम में स्थानीय किसानों से मंडी में टमाटर व सब्जिया पहुंचती है लेकिन जैसे ही बारिश शुरू होती है स्थानीय किसानो से मंडी में टमाटर से लेकर दूसरी सब्जिया नहीं पहुंच पाती लिहाजा सब्जी के थोक व्यापारी दूसरे शहर से सब्जिया आयात करते है जिससे सब्जियों के दाम महंगे हो जाते है
पेट्रोल और सेव फल से महंगा टमाटर
जब भी महंगाई की बात आती है तो पेट्रोल डीजल के बढते दामों का हवाला दिया जाता है लेकिन बुरहानपुर की मंडी में लाल टमाटर पेट्रोल और सेव फल से भी महंगा बिक रहा है स्थानीय मंडी में वैसे तो इक्का दुक्का व्यापारी ही टमाटर बेच रहे है और ग्राहक टमाटर के भाव सुनकर ही लाल हो रहे है बाजार में टमाटर 200 रूपए से लेकर 210 रूपए किलो मिल रहा है जबकि पेट्रोल 110 रूपए प्रति लीटर और सेव फल 180 रूपए प्रति किलो बिक रहा है मंडी में सब्जी लेने आए ग्राहकों ने बताया लगातार टमाटर के दाम अधिक होने से उन्होने टमाटर खाना ही छोड दिया है
बीच में थे 150 किलो दाम बारिश लगते ही दाम उछले
टमाटर के दाम कुछ दिन पहले तक 125 रूपए लेकर 150 प्रति किलो था लेकिन बारिश शुरू होते ही टमाटर के दामों में काफी उछाल आया और यह 210 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गया है सब्जी व्यापारी उसकी सबसे बडी वजह स्थानीय सब्जी उत्पादक किसानों की बाढ से फसल खराब होने और टमाटर का आयात नासिक महाराष्ट्र से होने के चलते दामों में तेजी है
दूसरी सब्जियों के दामो में भी आया उछाल
केवल टमाटर ही नहीं दूसरी सब्जियां भी महंगे दामों में बिक रही है सब्जी के तेज दाम होने से मध्यम व निम्न वर्ग के परिवारो का बजट गडबडा गया है एक तरफ सरकार लाडली बहना योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को एक हजार रूपए महीने देकर अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं सब्जी टमाटर जैसी दैनिक आवश्यक खाने की वस्तुओं के दामों ने लोगो के कमर तोड दी है लोगो जैसे तैसे अपना और अपने परिवार का जीवनयापन कर रहे है अगर दूसरी सब्जियों के दामों पर भी नजर डाले तो वह कुछ इस तरह है
सब्जी भाव किलो
टमाटर 200
मैथी 120
पालक 100
अदरक 240
भिंडी 80
करेला 80
लौकी 60
कंदुरी 80
परवल 80
शिमलामिर्ची 80
लौकी 60