टैक्समो पाईप फैक्ट्री – किसान की जमीन विवाद मामला
Texmo Pipes :बुरहानपुर(शारिक अख्तर दुररानी)। टैक्समो पाइप फैक्टरी और किसानों के विवाद पर बुधवार को तहसीलदार आरएल पगारे ने नाले की जमीन का सीमांकन किया। इसमें टैक्समो पाइप फैक्टरी का अतिक्रण नहीं होने की बात सामने आई है।

राजस्व अमले से तहसीलदार आरएल पगारे के नेतृत्व में सीमांकन किया। सीमांकन में टैक्समो पाइप फैक्टरी की जमीन सामने आई है। नाले के किनारे बनाई गई दीवार टैक्समो पाइप फैक्टरी की ही निकली। दोपहर 12 बजे से चला सीमांकन शाम 5 बजे तक चला। सीमांकन के दौरान टैक्समो पाइप फैक्ट्री के एमडी संजय अग्रवाल भी मौके पर आए।
टैक्समो पाईप फैक्ट्री के एमडी संजय अग्रवाल ने पत्रकारों और किसानों को बताया हमने हमारी ही जमीन पर निर्माण किया था लेकिन किसानों को आवाजाही में परेशानी ना हो हमने अपने खर्च से करीब 20 लाख की लागत से नाले पर पुलिया और सडक बनाई क्योंकि किसान ही हमारे पाईप खरीदते है किसानों के लिए हमने अपनी ओर से यह व्यवस्था की है तीन चार बार इस जमीन को लेकर राजस्व विभाग व्दारा नप्ती की जा चुकी है बुधवार को हुए जमीन के सीमांकन के बाद तहसीलदार रामलाल पगारे ने बताया सीमांकन के दौरान नाले पर टैक्समो पाईप फैक्ट्री का अतिक्रमण सामने नहीं आया है और जिस जमीन पर निर्माण हुआ है वह जमीन भी टैक्समो पाईप फैक्ट्री की है
टेक्समो पाईप फेक्ट्री किसान जमीन विवाद मामले की यह खबर भी जरूर पढे