mpgovtnews, सांदीपनि विद्यालयों में यूनिसेफ के सहयोग से चलेगा कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम
विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 प्रारूप प्रकाशन के संबंध में बैठक संपन्न
SIR बुरहानपुर/23 दिसम्बर, 2025/- फोटो निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 अंतर्गत निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में रोल प्रेक्षक सुश्री वंदना वैद्य (म.प्र. वित्त निगम इंदौर प्रबंध संचालक) की अध्यक्षता एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष सिंह की उपस्थिति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एकीकृत फोटो निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 23 दिसम्बर, 2025 की स्थिति में जिले में कुल 5,53,848 मतदाता हैं। जानकारी अनुसार 2,72,861 महिला मतदाता, 2,80,967 पुरुष मतदाता तथा 20 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले का जेंडर रेशो 971.15 है।
श्री पाटीदार ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत जिले में कुल 58,856 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर के 21,773 तथा विधानसभा क्षेत्र-180 बुरहानपुर के 37,083 मतदाता शामिल हैं। जिले में नो मैपिंग मतदाताओं की संख्या 19,494 है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसआईआर के द्वितीय चरण के तहत 23 दिसम्बर से 14 फरवरी 2026 तक नो मैपिंग मतदाताओं को नोटिस जारी करने, सुनवाई, सत्यापन, गणना प्रपत्रों पर निर्णय एवं दावे-आपत्तियों के निराकरण का कार्य ईआरओ द्वारा संपन्न किया जाना है। बैठक में प्रारूप प्रकाशन की प्रतियां राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गयी एवं आगामी प्रक्रियाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी भी बताई गयी।



