School Admission News : निमाड वैली कीड्स इंटरनेशनल स्कूल की नई सौगात
School Admission Newsबुरहानपुर(बिजनेस न्यूज) बुरहानपुर में शिक्षा के क्षेत्र में नए ऩए संस्थान शुरू हो चुके है शिक्षण संस्थान पालकों अपने संस्थान में शिक्षण ग्रहण कराने के लिए अपने यहां जो जो विशेषताए है उसे शहर के प्रमुख चौक चौराहों व प्रमुख मार्गो पर सार्वजनिक होर्डिंग्स के माध्यम से सूचित कर रहे है
इसी क्रम में आर्याव्रत प्री प्रायमरी और प्रायमरी स्कूल ने नए शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए एडमिशन शुरू होने का ऐलान कर दिया है स्कूल की फाउंडर और संचालक श्रीमती स्नेहा चौकसे राय है स्कूल व्दारा प्रदर्शित सार्वजनिक विज्ञापन होर्डिंग्स के अनुसार स्कूल का एक सुरक्षित और कलर फूल परिसर है यहां पढने के लिए आऩे वाले बच्चों के लिए स्वीमिंग पूल और वॉटर फाउंटेन की सुविधा है स्कूल में पढने वाले बच्चों के आरामदायक बैठक व्यवस्था की गई है स्कूल में वॉश रूम और टायलेट साफ सुथरे है स्कूल में पढने वाले बच्चों को आधुनिक शिक्षण तकनीक से शिक्षण देने की सुविधा है साथ ही स्कूल में बडा खेला मैदान की सुविधा है
स्कूल का पता महावीर वाटिका सिंधी बस्ती के पीछे है पालक स्कूल में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक आकर विजिट कर सकते है स्कूल के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9522252999 पर संपर्क कर ली जा सकती है
नोट स्कूल व्दारा सार्वजनिक होर्डिंग्स विज्ञापन के अनुसार पाठको के लिए सूचानार्थ जानकारी