Wrong Side Drive :रॉंग साईड वाहन चलाने वालों को ट्राफिक पुलिस का सबक अभियान
– ट्रक मालिक व कार चालक के मोबाईल पर बात के बाद हुआ मामला शांत
Road Accidentबुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज IIN) शनिवार शाम रेणुका माता मंदिर पास तिराहा पर जाम लग गया दरअसल इंदौर से चलकर डीओसी कैटल फीड लोड कर जा रहे ट्रक की कार के व्दारा रॉन्ग साईड से ओव्हर टेक करने के दौरान टक्कर से मामुली सी खरोच लग गई कार सवार ने अपने अन्य दो कार सवार साथियों को रोका और ट्रक चालको भी रोक नुकसानी की भरपाई करने की बात की ट्रक चालक के साथी ट्रक चालक भी मौके पर पहुंचे काफी देर तक दो पक्षों में बहस चली दोनो पक्ष पुलिस के पास जाने को तैयार हो गए ट्रक चालक ने कहा उसकी कोई गलती नहीं है कार चालक रॉन्ग साईड से ओव्हर टेक कर रहा था इसी दौरान मेरे व्दारा टर्न करने पर उनकी कार में मामुली खरोच आ गई कार चालक इंदौर से चलकर शेगांव परिवार के साथ जा रहे थे नाराज कार चालक ने डायल 100 को भी सूचित किया इस बीच ट्रक चालक ने अपने इंदौर निवासी मालिक से कार मालिक की मोबाईल पर बात कराई इस बीच ट्रक मालिक कार चालक का परिचित निकला इसके बाद मामला शांत हुआ कार चालक शेगांव के लिए रवाना हुए और ट्रक चालकों ने भी राहत की सांस लेकर रवाना हुए