Khabro Ki Khabar काश वानर वोटर होते
शाहपुर क्षेत्र में बन रहे भावसा सिंचाई परियोजना के डेम में अधिक पानी भर जाने से इस पेड पर बसेरा करने वाले बंदर फंस गए बताया जा रहा है कुछ बंदर भूख प्यास के कारण मर गए अब आधा दर्जन बंदर अभी भी पेड पर फंसे हुए है मीडिया में खबर आने के बाद वन विभाग का अमला हरकत में आया और इन फंसे हुए बंदरों को निकालने में जुट गया है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है अगर यह वानर वोटर होते तो अब तक उन्हे कब से बाहर निकाल लिया जाता
मुझे ईवीएम मशीन पर विश्वास नही
17 नवंबर को मतदान के दिन शहर के एक मतदान केंद्र से यह खबर आई कि एक मतदाता ने यह कहकर हंगामा कर दिया कि मुझे ईवीएम पर विश्वास नहीं मैं बैलेट पेपर से वोट डालूंगा पीठासीन अधिकारी ने उस मतदाता को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन मतदाता है कि माना नहीं और हंगामा करने लगा पुलिस को सूचना पर पुलिस ने नाराज मतदाता को पुलिस स्टेशन भेजा जहां थाना प्रभारी इस मतदाता को समझाने में कामयाब हुए
वोट डालता फोटो मोबाईल में खींचना पडा महंगा
वैसे तो सोशल मीडिया पर आप देख सकते है कई लोगो ने अपने ईवीएम मशीन पर मनपसंद प्रत्याशी को वोट डालने का पूरा वीडियों अपने मोबाईल के कैमरे में कैद किया और उसे सोशल मीडिया में वायरल किया ऐसा ही एक मामला शहर के एक मतदान केंद्र पर सामने आया जहां एक युवा मतदाता भी अपना वोट डालते समय ईवीएम मशीन पर अपने मोबाईल कैमरे से वीडियो बना रहा था पीठासीन अधिकारी को जैसे ही इस का आभास हुआ उसने उस युवक को रोका और उसे पुलिस के हवाले किया समझाईश के बाद युवक को छोड दिया गया
बुथ एजेंट व प्रत्याशी के चुनाव संचालक के बीच हुई मच मच
मतदान के दिन एक ग्रामीण क्षेत्र में एक प्रत्याशी के चुनाव संचालक भ्रमण पर थे इस बीच उनकी पार्टी का बुथ एजेंट किसी आवश्यक काम से बाहर गया था प्रत्याशी के चुनाव संचालक के पहुंचने पर उसने अपनी विरोधी पार्टी के एजेंट को पाया और अपनी पार्टी के एजेंट को नहीं पाया तो आग बबुला हो गए जैसे ही वह एजेंट आया तो प्रत्याशी के चुनाव संचालक मच मच करने लगे नाराज एजेंट सबके सामने एजेंट का परिचय पत्र फाड कर अपने घर चलता बना
अंत में भतीजे ने किया चाचा को ओव्हर टेक
एक राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल में चाचा अपने भतीजे को ओव्हर टेक नहीं करने दे रहे थे परेशान भतीजे ने गाडिया बदली फिर भी वह अपने चाचा को ओव्हर टेक नहीं कर पाया लेकिन दोबारा उसी कंपनी की गाडी में भतीजा सवार हुआ जिस कंपनी की गाडी में उसके चाचा सवार है उसी गाडी से भतीजे ने अपने चाचा को
ओव्हर टेक कर दिया है अब देखना है भतीजे की गाडी कितनी तेज और कहां तक जाती है