SUICIDE MYSTRY शारिक अख्तर दुररानी 9425343463
बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र की लाडली लक्ष्मी, लाडली बहन पूजा राजेंद्र दादू अचानक अज्ञात कारणों से हम सबको छोड कर चले गई उच्च शिक्षित तेज तर्रार स्पोर्ट पर्सन पूजा दादू 10 घंटे पहले क्षेत्र के नावरा स्थित एक परिवार के यहां ढांढस बांधने जाती है जहां एक ही परिवार के दो मासूम डूब के मर गए पूजा दादू ने इन्हें ढांढस बांधते समय अपने सोशल मीडिया पर लिखा मौत अंतिम सत्य है किंतु असामयिक मृत्यु अतिकष्टदायक होती है यह इबारत लिखने वाली बहादुर बेटी ना जाने किस कारण से अपने हौसले को पस्त करके मौत को गले लगा लेगी यह किसी के गले नहीं उतर रहा है एक साल पहले जनपद पंचायत खकनार की अध्यक्ष बनी पूजा राजेंद्र दादू धीरे धीरे सियासी अखाडे में काफी तेज तर्रार हो रही थी हमारी इस मासुम बहन और बेटी के असमय परलोक गमन की बात जो भी सुन रहा है उसे यकीन नहीं हो रहा है लेकिन हमारी तो ईश्वर से यह ही कामना है हमारी बेटी हमारी बहन अब जहां भी रहे ईश्वर उसे अपने चरणों में स्थान देकर उसे खूश रखे
पूजा राजेंद्र दादू का एक परिचय…..
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी ब्लॉक खकनार के कानापुर गांव में रहने वाले प्रतिष्ठित दादू परिवार में जन्मी पूजा राजेंद्र दादू और उनके सभी 3 बहने और एक भाई है जिनका राजनीति से दूर दूर का कोई वास्ता नही था उनके पिता राजेंद्र दादू नेपानगर विधासभा क्षेत्र के विधायक बने 2016 में दिवंगत विधायक राजेंद्र दादू का एक सडक हादसे में निधन हो गया उसके बाद उनकी विरासत को आगे बढाने के लिए पूजा की बडी बहन मंजू दादू को बीजेपी ने टिकट दिया और सहानुभूति की लहर में मंजू दादू नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुई इसके 2018 के चुनाव में बीजेपी ने मंजू दादू को एक बार फिर टिकट दिया लेकिन मंजू दादू कांग्रेस प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर से पराजित हो गई उसके बाद कांग्रेस से चुनी गई विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने कांग्रेस छोड बीजेपी में शामिल होकर विधायक पद से इस्तीफा देकर समझौते के तहत दोबारा बीजेपी की प्रत्याशी बनी और विजयी हुई सीएम शिवराज सिंह चौहान की नजदिकिया होने के चलते मंजू दादू को सरकार ने मप्र मंडी बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया इसके बाद ठीक एक साल पहले हुई पंचायत के चुनाव में खकनार जनपद पंचायत के अध्यक्ष के रूप में पूजा राजेंद्र दादू जनपद अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुई
पूजा राजेंद्र दादू ने दो विषय़ में एमए किया है जिसमें राजनीति शास्त्र शामिल है कुछ खेलों में पूजा दादू ने राष्ट्रीय स्तर तक चैपिंयन है