यह भी पढिए :बुरहानपुर नगर निगम का बगीचा बना पार्किंग
खबर क्या है?
बुरहानपुर जिले का सबसे बडा सरकारी अस्पताल शासकीय नंदकुमार सिंह चौहान जिला अस्पताल का ढर्रा कायाकल्प पुरस्कार पाने के बाद एक फिर बिगड गया है जिला अस्पताल की ओपीडी के पास बने सुविधा घरों की गंदगी का यह आलम है यहां से गुजरने वालो को इतनी दुर्गंद आती है कि बिना नाक में रूमाल लगाए आप गुजर नहीं सकते अगर कोई नाक में रूमाल ना लगाए और वह शख्स को दुर्गंध सहन नहीं हो तो वह रास्ते में ही वोमेटिंग कर सकता है
डॉक्टरो को ओपीडी में इलाज कराने आए मरीजो की फजीहत
जिला अस्पताल की ओपीडी में बने सुविधा घरों हालात इतनी दयनीय है कि यहां से गुजरने वालो को बिना नाक में रूमाल लगाए जाना ही पडता है सुविधा घर के सामने और बगल में जो गरीब मरीज ओपीडी में डॉक्टरो से इलाज कराने आते है और उन्हें डॉक्टरो के इंतजाम में उनके चेंबर के पास काफी देर खडा रहना पडता है उन्हें भी सुविधा घर की दुर्गंद सहने के लिए मजबूर होना पडता है ओपीडी में डॉक्टरो के इंतजाम में मरीजों को रूमाल लगाकर खडे रहता देखा जा सकता है
जिला अस्पताल के सुविधा घर होने चाहिए साफ
नागरिकों का कहना है जिला अस्पताल के सुविधा घर 24 घंटे साफ होना चाहिए अस्पताल प्रबंधन ने इसका खास ख्याल रखना चाहिए अगर इन सुविधा घरों से इतनी दुर्गंद आएंगी तो जिला अस्पताल में आने वाले मरीज और बीमार हो सकते है उम्मीद है अस्पताल प्रबंधन ओपीडी के साथ साथ जिला अस्पताल की सभी सुविधाओ घरों व शौचालयों को बेहतर साफ सफाई कराने के लिए निर्देशित करेंगा
यह खबर भी पढे – ओटीपी ठगी कैसे होती है बचाव के तरीके