National Lok Adalat बुरहानपुर (शारिक अख्तर दुररानी) बुरहानपुर जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मप्र के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया यह राष्ट्रीय लोक अदालत प्रधान जिला न्यायाधीश आशिता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित की गई है
12 खंडपीठो में निराकृत हुए 1817 केस
बुरहानपुर जिला न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए 12 खंडपीठ बनाई गई थी जिसमें 1817 प्रकरणों का निराकरण किया गया ।
जिनमें न्यायालय में लंबित समझौता योग्य 585 प्रकरण एवं प्रिलीटिगेशन से संबंधित बैंकों के प्रकरण, नगरपालिका के सम्पत्ति कर, जलकर तथा विद्युत विभाग, बीएसएनएल, परिवार परामर्श केन्द्र के प्रिलिटिगेशन के कुल 1 हजार 232 मामलों का निराकरण हुआ है। उक्त निराकृत मामलों में 6 करोड़ 78 लाख 85 हजार 69 रूपये का अवार्ड पारित किया गया एवं 2 हजार 728 व्यक्ति लाभान्वित हुए। समझौता योग्य प्रकरणों के निराकरण होने पर पौधें भी भेंट किये गये।
नेशनल हाईवे पर यह लापरवाही पड रही है भारी
बुरहानपुर नगर निगम ने राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में वसूला 55 लाख रूपए राजस्व
बुरहानपुर नगर निगम कार्यालय के निगम प्रांगण में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में शाम तक राजस्व शाखा के 50 प्रकरण सुलझाकर 5 लाख 48 हजार तथा संपत्तिकर शाखा के 137.प्रकरण सुलझाकर रुपये 44 लाख 50 हजार इस प्रकार कुल 55लाख 10 .हजार .की राशि वसूल की गई बड़ी संख्या में बकाया करदाता देर शाम तक अदालत में पहुच कर आपने बकाया करो की राशि का भुगतान कर ब्याज की राशि में छुट का लाभ प्राप्त कर बकाया करो का भुगतान करते रहे |. लोक अदालत में नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने द्वारा कर दाताओं से भी मुलाकात की ओर लोक अदालत का निरीक्षण किया गया
नगर निगम के आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने नेशनल लोक अदालत का निरीक्षण करते हुए बताया की सभी टेक्स मोर्हरीर को समझाईस देते हुए कहा कि जिन करदाताओ ने टेक्स बकाया नहीं भरता है उनके लिये शाम तक शिविर आयोजित किया गया है निगमायुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने कहा की शहर के विकास में आपकी अपनी भागीदारी है विकास का आधार आपके द्वारा टेक्स अदायेगी की राशि भी है इसलिए निश्चित समय में निर्धारित किये गए कर की राशि जमा करके अच्छे नागरिक होने का परिचय दे |