Mp State Press Meetबुरहानपुर (शारिक अख्तर दुररानी) जिस तरह प्रदेश की आर्थिक राजधानी देश में मिनी मुंबई के नाम से प्रसिध्द देवी अहिल्या की नगरी इंदौर शहर के पत्रकारों व पत्रकारिता की देश में पत्रकारिता की नर्सरी के रूप में उभरी है ठीक उसी तरह दखन का व्दार कहे जाने वाले पश्चिमी मप्र स्थित निमाड के बुरहानपुर जिले की पत्रकारिता भी कम नहीं है बुरहानपु की पत्रकारिता व यहां के पत्रकारों ने राजनैतिक, सामाजिक, प्रशासनिक क्षेत्र में एक अपनी सहयोगी व सकारात्मक छवि बनाई है इससे इंकार नहीं किया जा सकता है अन्य शहरों में मीडिया ट्रायल झेल चुके जब प्रशासनिक अधिकारी बुरहानपुर पदस्थ होकर स्थानीय पत्रकारिता व पत्रकारों से रूबरू होते है तो उनका मीडिया के प्रति सोच में बदलाव हो जाता है कई अफसरों यह कह चुके है ऐसी भी होती पत्रकारिता।
बुरहानपुर की पत्रकारिता व पत्रकारो विपरित परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारी की बखुबी निर्वाहन कर लोकतांत्रिक देश में एक जिम्मेदार नागरिक के साथ साथ लोकतंत्र के मानद चौथे स्तंभ के गरिमा को पूरी तरह से बनाए हुए है इस कार्य में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों से लेकर कनिष्ठ और युवा पत्रकारों का पूरा योगदान है
सीएम मोहन यादव व मंत्रियों को निमंत्रण

इस बीच बुरहानपुर जिले में 2 दशक से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रिजवान अंसारी, तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला और उमेश जंगाले की अगुवाई में भोपाल पहुंचे एक दर्जन से अधिक पत्रकारों के प्रतिनिधी मंडल ने राजधानी भोपाल में तीन दिवसीय कैंप किया इस दौरान प्रतिनिधी मंडल ने खंडवा बुरहानपुर के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के साथ सीएम डॉ मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवडा, मंत्री प्रल्हाद पटेल व कई मंत्रियों से सौजन्य भेंट की प्रतिनिधी मंडल ने सीएम मोहन यादव डिप्टी सीएम जगदीश देवडा, मंत्री प्रल्हाद पटेल व अऩ्य मंत्रियों से मुलाकात कर आगामी दिनों में बुरहानपुर में आयोजित तीन दिवसीय प्रदेशस्तरीय पत्रकार महासम्मेलन की जानकारी दी सभी ने इस आयोजन में उपस्थित होने की स्वीकृति प्रदान की
नामचीन अखबारों के संपादको और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की हस्तियों से मुलाकात

बुरहानपुर के पत्रकारों के प्रतिनिधी मंडल ने अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान प्रदेश के नामचीन अखबारों के संपादकों व राष्ट्रीय व प्रादेशिक न्यूज चैनलों के संपादकों व प्रदेश ब्यूरो चीफ से मुलाकात कर आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी जिसकी सभी ने प्रशंसा कर यथासंभव कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन दिया
तीन पत्रकार संगठन आयोजित करेगा तीन दिवसीय पत्रकार महासम्मेलन

वरिष्ठ पत्रकार व प्रदेश अध्यक्ष यूनाईटेड प्रेस ऑर्गानाईजेशन, वरिष्ठ पत्रकार तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा, उमेश जंगाले प्रदेश अध्यक्ष सशक्त पत्रकार समिति ने संयुक्त रूप से बताया आगामी दिनों प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है जिसमें में प्रदेशभर के कोने कोने से करीब 2 हजार पत्रकारों को आमंत्रित किया गया जिसमें खासतौर से नामचीन अखबारों के संपादको, ईलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादको, चिंतको, साहित्यकारों, जनसंपर्क विभाग के आला अधिकारियों सीएम मोहन यादव, डिप्टी सीएम व मंत्रिगणों को आमंत्रित किया गया है
क्या होगा तीन दिवसीय महासम्मेलन में
दरअसल जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे वैसे पत्रकारिता का क्षेत्र बडा चुनौती भरा होता जा रहा है ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्र के पत्रकार काफी विषम परिस्थितियों में अपना दायित्व निभा रहे है पत्रकारिता के क्षेत्र में जिस गति से चुनौतिया बढती जा रही है उससे कई अधिक गति से पत्रकारों व पत्रकारिता के सामने समस्याए भी बढती जा रही है समस्याओं का हल स्वतः नहीं निकलता समस्या के समाधान करने के लिए एक जाजम पर बैठकर चिंतन करना होता है और उचित मंच के माध्यम से सक्षम एजेंसियों को अवगत कराना पडता है इस महासम्मेलन में प्रदेशभर के पत्रकार कलमकार एकत्र होकर समस्याओ पर चर्चा करेंगे और कार्यक्रम में आने वाले मप्र सरकार के अंग मंत्रीगणों समस्याए बताई जाकर समाधान करने की मांग की जाएगी इसी तरह भोपाल में स्थापित प्रदेशस्तर के मीडिया सेंटर की तरह प्रत्येक जिले में पत्रकारों की सुविधा के लिए जिला मीडिया सेंटर स्थापित करने जैसी मांगे भी की जाएगी साथ ही पत्रकारों के स्वास्थ्य, आवास, बीमा जैसी सुविधाओं के साथ साथ सबसे महत्वपूर्ण पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने वाले पत्रकार सुरक्षा कानून का मप्र की विधानसभा में जल्द से जल्द कानून को पारित करना शामिल है
कौन कौन पत्रकार शामिल रहे प्रतिनिधी मंडल में
भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय प्रतिनिधि मंडल में यूनाइटेड प्रेस ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय चौबे, सचिव मनीष व्यास, सह सचिव पंकज कुमार लाड़, प्रदेश समिति सदस्य डॉ मनोज अग्रवाल अकील आज़ाद ,बुरहानपुर ज़िला अध्यक्ष समीर महाजन, खंडवा ज़िला अध्यक्ष शेख रेहान , सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश महासचिव राजेश जाधव, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सावनेर, सत्तार शेख, नरेश चौकसे सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकार साथियों का सक्रिय योगदान रहा।