Mp police: बुरहानपुर। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव Mp Election 2023 का समय नजदीक आता जा रहा है Political parties राजनैतिक दलो के साथ साथ भारत निर्वाचऩ आयोग Election Commision of India EC के निर्देश पर विधानसभा चुनाव संपादित करने वाली एजेंसियों ने भी अपनी अपनी तैयारिया शुरू कर ली है जिसमें Mp Police पुलिस विभाग भी शामिल है बुरहानपुर में पुलिस विभाग ने विधानसभा चुनाव के साथ साथ आगामी Festivals त्यौहारों को देखते हुए पुलिस की पुख्ता तैयारियों का संदेश देने के मकसद से शहर में फ्लैग मार्च निकाला
आगामी त्यौहारों और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आमजन में शांति-व्यवस्था का विश्वास बनाने व पुलिस की पुख़्ता तैयारी का Message संदेश देने हेतु पुलिस फोर्स Police Force द्वारा निकाला गया Flag March फ़्लैग-मार्च निकाला गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर Sp Burhanpur श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार Devendra Patidar के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस आगामी त्यौहार एवं चुनाव शांतिपूर्ण ढंग Peaceful Election से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। शहर वासियों में सुरक्षा एवं शांति का भाव पैदा करने व पुलिस की पुख्ता तैयारी का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र कुमार पाटीदार के निर्देशन व Asp अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश,नगर पुलिस अधीक्षक Csp श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में आज शहर में फ़्लैग-मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च शिकारपुरा थाने से प्रारंभ होकर शिकारपूरा गेट, रियाज पहलवान की होटल, शिकारपुरा चौकी, तिलक हाल, नया मोहल्ला, चकला तिराहा, पांडुमल चौक होते हुए कमल चौक, मंडी चौक, अड्डे की मस्जिद, सिंधीपुरा गेट पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , नगर पुलिस अधीक्षक , रक्षित निरीक्षक के साथ साथ थानों के थाना प्रभारीगण एवं पुलिस फोर्स शामिल हुआ।
करीब 5 किलोमीटर तक 200 से अधिक पुलिस अफसर व कर्मचारी पैदल चले जबकि पीछे पुलिस के वाहन भी चले

18 चेक पोस्ट बनाई जाएंगी
पढिए कलेक्टर एसपी ने किया 18 चेक पोस्ट स्थल का निरीक्षण
Sp Burhanpur एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया आगामी Mp Election 2023 विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए Mp Maharashtra Border महाराष्ट्र की सीमा से सटे बुरहानपुर जिले में 12 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट Interstate Cheak Post स्थापित की जाएंगी साथ ही 06 अंतर जिला चेक पोस्ट Interdistrict Cheak Post बनाई जाएगी इन चेकपोस्ट पर पुलिस की सतत निगरानी रहेगी व आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाएगी
पिछले दिनों इन सभी चेक पोस्ट स्थल का Dm Burhanpur कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी Ias Bhaviya Mittal भव्या मित्तल के साथ एसपी देवेंद्र पाटीदार व अफसरों ने निरीक्षण किया है