spot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, July 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
overcast clouds
26.6 ° C
26.6 °
26.6 °
80 %
4.5kmh
100 %
Wed
26 °
Thu
32 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
32 °

MP Police :पुलिस विभाग का एक और नवाचार, पुलिस परिवार के बच्चों के लिए शुरू किया गया लर्निंग सेंटर व लायब्रेरी

  • पुलिस कर्मियों के बच्चों को पढ़ाई का बेहतर वातावरण देने के लिए रेणुका पुलिस लाइन में किया गया लर्निंग सेंटर एवं लाइब्रेरी का शुभारंभ। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने रिबन काटकर किया लर्निंग सेंटर का शुभारंभ।
  • ◆ *सभी सुविधाओं से लैस वातानुकूलित लर्निंग सेंटर में बच्चों की पढ़ाई के लिए स्मार्ट स्क्रीन, विभिन्न विषयों की किताबें, मैप्स, मंथली मैगजीन एवं कॉम्पिटीटिव एग्जाम की पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई गई है।*

MP Police बुरहानपुर। Burhanpur News पुलिस विभाग के अफसर कर्मियों की कार्यक्षमता बढाने व अधिक घंटों की ड्यूटी पर तैनाती के Stress तनाव को कम करने के लिए पुलिस विभाग नए ऩए प्रयोग कर रहा है पहले विभाग में पुलिसकर्मियों को Weekly Off वीकली ऑफ देना आरंभ किया गया जिसका बुरहानपुर जिले में पालन किया जा रहा है

बुरहानपुर शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते एसपी देवेंद्र पाटीदार
बुरहानपुर रेणुका पुलिस लाईन में स्थापित लर्निंग सेंटर व लायब्रेरी

पढिए बुरहानपुर पुलिस ने क्यों किया फ्लैग मार्च

इसी कढी को आगे बढाते हुए पुलिस कप्तानBurhanpur Sp देवेंद्र पाटीदार Devendra Patidar ने पुलिस मुख्यालय PHQ से मिले आदेश के तहत DRp Line जिला पुलिस लाईन में पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के लिए Learnig Centre & Library लर्निंग सेंटर व लायब्रेरी स्थापित की जिसका बुधवार को शुभारंभ किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार
MP police मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक DGP श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशन में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतु पुलिस लाइन परिसर में ही सुविधायुक्त स्थान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पुलिस लाइनों में लर्निंग सेंटर एवं लाइब्रेरी शुरू करने का नवाचार किया जा रहा है। IG Indore Rural पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण ) श्री राकेश गुप्ता एवं DIG Khargone Range निमाड़ रेंज डीआईजी श्री चन्द्र शेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में बुधवार शाम रेणुका पुलिस लाइन में लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।

 

पढिए किस समाज ने किया बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार का स्वागत

पुलिस अधीक्षक द्वारा रिबन काटकर लर्निंग सेंटर की ओपनिंग की गई। शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस महोदय बच्चों को लर्निंग सेंटर का अधिकाधिक लाभ उठाने हेतु मार्गदर्शन करते हुए संबोधित किया गया। रेणुका पुलिस लाइन में वातानुकूलित लर्निंग सेंटर में पुलिस परिवार के बच्चों के पढ़ने के लिए सभी सुविधाओं से लैस हॉल तैयार किया गया है। बच्चो के बैठने हेतु आरामदायक स्टडी चेयर्स , पढ़ाई के लिए ग्लोब, मैप्स, सभी विषयों की किताबें, मंथली मैगजीन, फिक्शन/नॉन फिक्शन नॉवेल उपलब्ध करवाए गए है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं पुलिस, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, बैंकिंग ,नर्सिंग, इंजिनियरिंग एग्जाम आदि की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए गणित, इतिहास, भूगोल , विज्ञान, हिंदी ,अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, खेलकूद, सम सामयिक आदि विषयों की किताबें तथा मंथली या इयरली मैगज़ीन, मोटिवेशनल बुक्स,इंटरव्यू की तैयारी हेतु बुक्स लाइब्रेरी में उपलब्ध करवाई गई है। इसके साथ ही लर्निंग सेंटर में इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्ट स्क्रीन भी उपलब्ध रहेगी जिस पर बच्चे एजुकेशनल विडियोज देख सकेंगे। पुलिस लाइन में लर्निंग सेंटर शुरू होने से बच्चों एवं अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है। लर्निंग सेंटर के शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, डीएसपी श्री आयुष अलावा, रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित, सूबेदार श्री हेमंत पाटीदार, सूबेदार सुश्री राधा यादव सहित पुलिस लाइन के बच्चे एवं परिजन उपस्थित रहें।

यह खबर पर जरूर पढे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

MP Police :पुलिस विभाग का एक और नवाचार, पुलिस परिवार के बच्चों के लिए शुरू किया गया लर्निंग सेंटर व लायब्रेरी

  • पुलिस कर्मियों के बच्चों को पढ़ाई का बेहतर वातावरण देने के लिए रेणुका पुलिस लाइन में किया गया लर्निंग सेंटर एवं लाइब्रेरी का शुभारंभ। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने रिबन काटकर किया लर्निंग सेंटर का शुभारंभ।
  • ◆ *सभी सुविधाओं से लैस वातानुकूलित लर्निंग सेंटर में बच्चों की पढ़ाई के लिए स्मार्ट स्क्रीन, विभिन्न विषयों की किताबें, मैप्स, मंथली मैगजीन एवं कॉम्पिटीटिव एग्जाम की पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई गई है।*

MP Police बुरहानपुर। Burhanpur News पुलिस विभाग के अफसर कर्मियों की कार्यक्षमता बढाने व अधिक घंटों की ड्यूटी पर तैनाती के Stress तनाव को कम करने के लिए पुलिस विभाग नए ऩए प्रयोग कर रहा है पहले विभाग में पुलिसकर्मियों को Weekly Off वीकली ऑफ देना आरंभ किया गया जिसका बुरहानपुर जिले में पालन किया जा रहा है

बुरहानपुर शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते एसपी देवेंद्र पाटीदार
बुरहानपुर रेणुका पुलिस लाईन में स्थापित लर्निंग सेंटर व लायब्रेरी

पढिए बुरहानपुर पुलिस ने क्यों किया फ्लैग मार्च

इसी कढी को आगे बढाते हुए पुलिस कप्तानBurhanpur Sp देवेंद्र पाटीदार Devendra Patidar ने पुलिस मुख्यालय PHQ से मिले आदेश के तहत DRp Line जिला पुलिस लाईन में पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के लिए Learnig Centre & Library लर्निंग सेंटर व लायब्रेरी स्थापित की जिसका बुधवार को शुभारंभ किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार
MP police मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक DGP श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशन में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतु पुलिस लाइन परिसर में ही सुविधायुक्त स्थान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पुलिस लाइनों में लर्निंग सेंटर एवं लाइब्रेरी शुरू करने का नवाचार किया जा रहा है। IG Indore Rural पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण ) श्री राकेश गुप्ता एवं DIG Khargone Range निमाड़ रेंज डीआईजी श्री चन्द्र शेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में बुधवार शाम रेणुका पुलिस लाइन में लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।

 

पढिए किस समाज ने किया बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार का स्वागत

पुलिस अधीक्षक द्वारा रिबन काटकर लर्निंग सेंटर की ओपनिंग की गई। शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस महोदय बच्चों को लर्निंग सेंटर का अधिकाधिक लाभ उठाने हेतु मार्गदर्शन करते हुए संबोधित किया गया। रेणुका पुलिस लाइन में वातानुकूलित लर्निंग सेंटर में पुलिस परिवार के बच्चों के पढ़ने के लिए सभी सुविधाओं से लैस हॉल तैयार किया गया है। बच्चो के बैठने हेतु आरामदायक स्टडी चेयर्स , पढ़ाई के लिए ग्लोब, मैप्स, सभी विषयों की किताबें, मंथली मैगजीन, फिक्शन/नॉन फिक्शन नॉवेल उपलब्ध करवाए गए है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं पुलिस, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, बैंकिंग ,नर्सिंग, इंजिनियरिंग एग्जाम आदि की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए गणित, इतिहास, भूगोल , विज्ञान, हिंदी ,अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, खेलकूद, सम सामयिक आदि विषयों की किताबें तथा मंथली या इयरली मैगज़ीन, मोटिवेशनल बुक्स,इंटरव्यू की तैयारी हेतु बुक्स लाइब्रेरी में उपलब्ध करवाई गई है। इसके साथ ही लर्निंग सेंटर में इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्ट स्क्रीन भी उपलब्ध रहेगी जिस पर बच्चे एजुकेशनल विडियोज देख सकेंगे। पुलिस लाइन में लर्निंग सेंटर शुरू होने से बच्चों एवं अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है। लर्निंग सेंटर के शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, डीएसपी श्री आयुष अलावा, रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित, सूबेदार श्री हेमंत पाटीदार, सूबेदार सुश्री राधा यादव सहित पुलिस लाइन के बच्चे एवं परिजन उपस्थित रहें।

यह खबर पर जरूर पढे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

MP Police :पुलिस विभाग का एक और नवाचार, पुलिस परिवार के बच्चों के लिए शुरू किया गया लर्निंग सेंटर व लायब्रेरी

  • पुलिस कर्मियों के बच्चों को पढ़ाई का बेहतर वातावरण देने के लिए रेणुका पुलिस लाइन में किया गया लर्निंग सेंटर एवं लाइब्रेरी का शुभारंभ। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने रिबन काटकर किया लर्निंग सेंटर का शुभारंभ।
  • ◆ *सभी सुविधाओं से लैस वातानुकूलित लर्निंग सेंटर में बच्चों की पढ़ाई के लिए स्मार्ट स्क्रीन, विभिन्न विषयों की किताबें, मैप्स, मंथली मैगजीन एवं कॉम्पिटीटिव एग्जाम की पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई गई है।*

MP Police बुरहानपुर। Burhanpur News पुलिस विभाग के अफसर कर्मियों की कार्यक्षमता बढाने व अधिक घंटों की ड्यूटी पर तैनाती के Stress तनाव को कम करने के लिए पुलिस विभाग नए ऩए प्रयोग कर रहा है पहले विभाग में पुलिसकर्मियों को Weekly Off वीकली ऑफ देना आरंभ किया गया जिसका बुरहानपुर जिले में पालन किया जा रहा है

बुरहानपुर शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते एसपी देवेंद्र पाटीदार
बुरहानपुर रेणुका पुलिस लाईन में स्थापित लर्निंग सेंटर व लायब्रेरी

पढिए बुरहानपुर पुलिस ने क्यों किया फ्लैग मार्च

इसी कढी को आगे बढाते हुए पुलिस कप्तानBurhanpur Sp देवेंद्र पाटीदार Devendra Patidar ने पुलिस मुख्यालय PHQ से मिले आदेश के तहत DRp Line जिला पुलिस लाईन में पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के लिए Learnig Centre & Library लर्निंग सेंटर व लायब्रेरी स्थापित की जिसका बुधवार को शुभारंभ किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार
MP police मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक DGP श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशन में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतु पुलिस लाइन परिसर में ही सुविधायुक्त स्थान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पुलिस लाइनों में लर्निंग सेंटर एवं लाइब्रेरी शुरू करने का नवाचार किया जा रहा है। IG Indore Rural पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण ) श्री राकेश गुप्ता एवं DIG Khargone Range निमाड़ रेंज डीआईजी श्री चन्द्र शेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में बुधवार शाम रेणुका पुलिस लाइन में लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।

 

पढिए किस समाज ने किया बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार का स्वागत

पुलिस अधीक्षक द्वारा रिबन काटकर लर्निंग सेंटर की ओपनिंग की गई। शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस महोदय बच्चों को लर्निंग सेंटर का अधिकाधिक लाभ उठाने हेतु मार्गदर्शन करते हुए संबोधित किया गया। रेणुका पुलिस लाइन में वातानुकूलित लर्निंग सेंटर में पुलिस परिवार के बच्चों के पढ़ने के लिए सभी सुविधाओं से लैस हॉल तैयार किया गया है। बच्चो के बैठने हेतु आरामदायक स्टडी चेयर्स , पढ़ाई के लिए ग्लोब, मैप्स, सभी विषयों की किताबें, मंथली मैगजीन, फिक्शन/नॉन फिक्शन नॉवेल उपलब्ध करवाए गए है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं पुलिस, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, बैंकिंग ,नर्सिंग, इंजिनियरिंग एग्जाम आदि की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए गणित, इतिहास, भूगोल , विज्ञान, हिंदी ,अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, खेलकूद, सम सामयिक आदि विषयों की किताबें तथा मंथली या इयरली मैगज़ीन, मोटिवेशनल बुक्स,इंटरव्यू की तैयारी हेतु बुक्स लाइब्रेरी में उपलब्ध करवाई गई है। इसके साथ ही लर्निंग सेंटर में इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्ट स्क्रीन भी उपलब्ध रहेगी जिस पर बच्चे एजुकेशनल विडियोज देख सकेंगे। पुलिस लाइन में लर्निंग सेंटर शुरू होने से बच्चों एवं अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है। लर्निंग सेंटर के शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, डीएसपी श्री आयुष अलावा, रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित, सूबेदार श्री हेमंत पाटीदार, सूबेदार सुश्री राधा यादव सहित पुलिस लाइन के बच्चे एवं परिजन उपस्थित रहें।

यह खबर पर जरूर पढे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

MP Police :पुलिस विभाग का एक और नवाचार, पुलिस परिवार के बच्चों के लिए शुरू किया गया लर्निंग सेंटर व लायब्रेरी

  • पुलिस कर्मियों के बच्चों को पढ़ाई का बेहतर वातावरण देने के लिए रेणुका पुलिस लाइन में किया गया लर्निंग सेंटर एवं लाइब्रेरी का शुभारंभ। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने रिबन काटकर किया लर्निंग सेंटर का शुभारंभ।
  • ◆ *सभी सुविधाओं से लैस वातानुकूलित लर्निंग सेंटर में बच्चों की पढ़ाई के लिए स्मार्ट स्क्रीन, विभिन्न विषयों की किताबें, मैप्स, मंथली मैगजीन एवं कॉम्पिटीटिव एग्जाम की पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई गई है।*

MP Police बुरहानपुर। Burhanpur News पुलिस विभाग के अफसर कर्मियों की कार्यक्षमता बढाने व अधिक घंटों की ड्यूटी पर तैनाती के Stress तनाव को कम करने के लिए पुलिस विभाग नए ऩए प्रयोग कर रहा है पहले विभाग में पुलिसकर्मियों को Weekly Off वीकली ऑफ देना आरंभ किया गया जिसका बुरहानपुर जिले में पालन किया जा रहा है

बुरहानपुर शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते एसपी देवेंद्र पाटीदार
बुरहानपुर रेणुका पुलिस लाईन में स्थापित लर्निंग सेंटर व लायब्रेरी

पढिए बुरहानपुर पुलिस ने क्यों किया फ्लैग मार्च

इसी कढी को आगे बढाते हुए पुलिस कप्तानBurhanpur Sp देवेंद्र पाटीदार Devendra Patidar ने पुलिस मुख्यालय PHQ से मिले आदेश के तहत DRp Line जिला पुलिस लाईन में पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के लिए Learnig Centre & Library लर्निंग सेंटर व लायब्रेरी स्थापित की जिसका बुधवार को शुभारंभ किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार
MP police मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक DGP श्री सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देशन में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतु पुलिस लाइन परिसर में ही सुविधायुक्त स्थान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पुलिस लाइनों में लर्निंग सेंटर एवं लाइब्रेरी शुरू करने का नवाचार किया जा रहा है। IG Indore Rural पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण ) श्री राकेश गुप्ता एवं DIG Khargone Range निमाड़ रेंज डीआईजी श्री चन्द्र शेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के नेतृत्व में बुधवार शाम रेणुका पुलिस लाइन में लर्निंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।

 

पढिए किस समाज ने किया बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार का स्वागत

पुलिस अधीक्षक द्वारा रिबन काटकर लर्निंग सेंटर की ओपनिंग की गई। शुभारंभ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस महोदय बच्चों को लर्निंग सेंटर का अधिकाधिक लाभ उठाने हेतु मार्गदर्शन करते हुए संबोधित किया गया। रेणुका पुलिस लाइन में वातानुकूलित लर्निंग सेंटर में पुलिस परिवार के बच्चों के पढ़ने के लिए सभी सुविधाओं से लैस हॉल तैयार किया गया है। बच्चो के बैठने हेतु आरामदायक स्टडी चेयर्स , पढ़ाई के लिए ग्लोब, मैप्स, सभी विषयों की किताबें, मंथली मैगजीन, फिक्शन/नॉन फिक्शन नॉवेल उपलब्ध करवाए गए है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं पुलिस, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, बैंकिंग ,नर्सिंग, इंजिनियरिंग एग्जाम आदि की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए गणित, इतिहास, भूगोल , विज्ञान, हिंदी ,अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, खेलकूद, सम सामयिक आदि विषयों की किताबें तथा मंथली या इयरली मैगज़ीन, मोटिवेशनल बुक्स,इंटरव्यू की तैयारी हेतु बुक्स लाइब्रेरी में उपलब्ध करवाई गई है। इसके साथ ही लर्निंग सेंटर में इंटरनेट कनेक्शन के साथ स्मार्ट स्क्रीन भी उपलब्ध रहेगी जिस पर बच्चे एजुकेशनल विडियोज देख सकेंगे। पुलिस लाइन में लर्निंग सेंटर शुरू होने से बच्चों एवं अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है। लर्निंग सेंटर के शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, डीएसपी श्री आयुष अलावा, रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित, सूबेदार श्री हेमंत पाटीदार, सूबेदार सुश्री राधा यादव सहित पुलिस लाइन के बच्चे एवं परिजन उपस्थित रहें।

यह खबर पर जरूर पढे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles