Mp mandi News बुरहानपुर burhanpur की रेणुका रोड स्थित कृषि उपज मंडी अनाज प्रांगण में अनाज व्यापारियों की समस्या बढती जा रही है पिछले दिनों बेमौसम बारिश होने के चलते खऱीफ सीजन की मक्का फसल में काफी नमी आ गई है मंडी के व्यापारी किसानों से थोडा कम दाम देकर यह मक्का खरीद रहे है व्यापारियों व्दारा इस मक्के की नमी को सुखाने के लिए पूरे मंडी प्रांगण में इसे फैलाया जा रहा है लेकिन व्यापारियों को यह मक्का फैलाना मुसीबत बनता जा रहा है जमीन पर फैले मक्का को कबूतर व अन्य परिंदे तो पहले से ही चट जाते है अब चरने के लिए निकलने वाले मवेशियों के लिए भी यह जमीन पर फैला मक्का आहार बनता जा रहा है बुधवार को मंडी परिसर में फैले मक्के को मवेशी चरते हुए दिखाई दिए मवेशियों व्दारा मक्का का चरना व्यापारियों के लिए दोहरी मार साबित हो रही है
मंडी के व्यापारियों के लिए नमी वाला मक्का खरीदकर मक्के के नमी को कम करने का तरीका व्यापारियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है व्यापारियों व्दारा नमी वाला मक्का मंडी में बेचने के लिए लाया जाता है व्यापारी थोडा कम दाम देकर किसानों से मक्का खरीद लेते है फिर बाजार में बेचने योग्य बनाने या यह कहे अच्छे दाम पाने के लिए व्यापारी मंडी में मक्का को फैलाकर धूप में सुखाने के लिए फैला देते है लेकिन मंडी परिसर में असुरक्षित स्थान पर फैले मक्के को मवेशी अपना निवाला बना रहे है कबूतर व अन्य परिंदे तो बडी मात्रा में मक्का को चट जाते है ही अब मवेशियों ने भी जमीन पर फैले मक्का को अपना निवाला बना दिया है
लेकिन सवाल यह उठता है कि मंडी परिसर में मवेशी कैसे प्रवेश कर रहे है इससे व्यापारी और किसान काफी नाराज है और मंडी प्रशासन से इसकी शिकायत की है किसान और व्यापारियों ने मंडी प्रशासन से मंडी में मवेशियो के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है अगर यह ही हाल रहा तो भविष्य में व्यापारी किसानों से मक्का खऱीदने में हिचकिताएंगे और किसान भी अपनी उपज मंडी में लाने से बचेगे और उसे औने पौने दाम में गांव में ही किसी को बेच देंगे लिहाजा समय रहते मंडी प्रशासन को इस समस्या का समाधान करना चाहिए