Mp Election 2023- बुरहानपुर। इससे पहले हमने आपको बताया था बुरहानपुर सीट से अल्पसंख्यक वर्ग के MLA टिकट के दावेदारो के नाम व उनका संक्षिप्त परिचय यह खबर जरूर पढेhttps://burhanpurbusinessnews.co.in/2023/08/27/burhanpur-breaking-news-first-list-of-minority-contenders-for-congress-mla-ticket-from-burhanpur-seat-list/
कांग्रेस(MP CONGRESS) के सियासी हल्कों में जो चर्चा है उसमें बुरहानपुर सीट के और टिकट के दावेदार सामने आए है आईए नजर डालते है कौन कौन है बुरहानपुर सीट से कांग्रेस से टिकट के प्रमुख दावेदार

1 ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा( MLA THAKUR SURENDRA SINGH SHERA) – बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा जिन्होने 2018 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस से टिकट मांगा था लेकिन उनका गुटबाजी के चलते टिकट कट गया था तब ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लडा और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को शिकस्त देकर विधायक निर्वाचित हुए लंबे समय से ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा कांग्रेस को समर्थन करते आ रहे है राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा का पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रभारी बनाया था हाल ही में अपने जन्म दिन पर निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा जल्द ही वह कांग्रेस में विधिवत शामिल हो जाएंगे उन्हें उम्मीद है कांग्रेस उन्हें इस बार टिकट देंगे और वह जीतेंगे

2 अजय सिंह रघुवंशी (AJAY RAGHUWANSHI)– टिकट की कतार में सबसे प्रमुख नाम कांग्रेस के 18 साल जिलाध्यक्ष रहे अजय सिंह रघुवंशी का नाम है जो वर्तमान में मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव है काफी समय पहले उन्होने संगठन को बुरहानपुर सीट से चुनाव लडने की इच्छा जाहिर कर दी है पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव के खास सिपाहसालार माने जाने वाले अजय सिंह रघुवंशी का सभी समाज व वर्गों के लोगो में अच्छी पैठ है अधिकतर कांग्रेस के पार्षद भी उनके साथ है खूद अजय रघुवंशी ने चुनाव लडने की पूरी तैयारी कर ली है अब देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी उन पर विश्वास जताती है या नही

3 इंदरसेन देशमुख – मराठा समाज से ताल्लुक रखने वाले इंदर सेन देशमुख का नाम भी इस बार टिकट की दौड में प्रमुख रूप से लिया जा रहा है उनके परिवार में उनके पिता माता व दादा शाहपुर से विधायक रहे है अल्पसंख्यक वोटरों के बाद क्षेत्र में मराठा समाज के अधिक वोट है इस लिहाजा से पार्टी इनके नाम पर भी विचार कर सकती है

4 रविंद्र महाजन(EX MLA RAVINDRA MAHAJAN) – शाहपुर के पूर्व विधायक और 2018 में गुटीय राजनीति के शिकार होने के चलते पराजित हुए रविंद्र महाजन को भी इस बार पार्टी दोबारा अपना उम्मीदवार बना सकती है 2018 चुनाव में हार बाद से क्षेत्र में सक्रीय रहे रविंद्र महाजन का अल्पसंख्यक मतदाताओं के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में अच्छी पहचान है ऐसे कई बिंदूओ को देखते हुए पार्टी इन्हे भी टिकट दे सकती है
5 रिंकू टांक – कांग्रेस के हाल ही में जिलाध्यक्ष बने रिंकू टाक भी टिकट के प्रमुख दावेदारों की सूची में शामिल हो गए है ओबीसी वर्ग माली समाज से ताल्लुक रखने और राजस्थानी होने का लाभ उन्हें मिल सकता है साथ ही मिलन सार सरल सहज मृदुभाषी होने के चलते उन्हें अल्पसंख्यक वोटरो का भी समर्थन मिल सकता है पीसीसी चीफ कमलनाथ की गुड लिस्ट में होने का भी उन्हें फायदा मिल सकता है इन बातों को देखते हुए रिंकू टांक भी कांग्रेस का बुरहानपुर से चेहरा हो सकते है

6 अमर यादव – उपनगर लालबाग और बुरहानपुर में पानी वाले बाबा के नाम से प्रसिध्द पूर्व पार्षद व वर्तमान में अनीता यादव के पति अमर यादव उर्फ मुन्ना भाई का नाम भी टिकट की दौड में आ गया है पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव के करीबी मुन्ना यादव की जनप्रतिनिधी की हैसियत से कार्यशैली का पूरा बुरहानपुर लोहा मानता है ओबीसी वर्ग से होने के चलते पार्टी इन के नाम पर भी विचार कर सकती है

7 शैली कीर – पूर्व मंत्री तनवंत सिंह कीर के परिवार से ताल्लुक रखने वाले लंबे समय से राजनीति में सक्रीय गुरूव्दारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शैली कीर ने भी बुरहानपुर सीट से टिकट के लिए अपना दावा पेश किया है

8 गौरी दिनेश शर्मा – नगर निगम की पूर्व सभापति रही गौरी दिनेश शर्मा का नाम भी बुरहानपुर से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी में सामने आया है दरअसल पिछले साल महापौर का सर्वे हुआ था जिसमे गौरी दिनेश शर्मा को अच्छे अंक मिले थे लेकिन महापौर का टिकट अल्पसंख्यक कोटे में चले जाने से उनका महापौर चुनाव लडने का अवसर टल गया अब इस सर्वे को आधार बनाकर उनका नाम टिकट के लिए आगे बढाया जा रहा है ऐसा माना जा रहा है अगर बीजेपी से अर्चना चिटनीस को टिकट मिला तो गौरी दिेनेश शर्मा पूर्व मंत्री चिटनीस को टक्कर देने के लिए मजबूत कैंडिडेट साबित होगी कांग्रेस आला कमान इस पर क्या विचार करता है यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा