निर्वाचन के दौरान एफएसटी व एसएसटी टीम सक्रिय रूप से कार्य करें
– जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल
Mp Election 2023: बुरहानपुर/31 अगस्त, 2023/-जिले में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराए जाने के लिए गठित किए गए उडऩदस्ते (एफएसटी), स्थैतिक जांच दल (एसएसटी) के सदस्यों का आज कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित रहा।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने आयोजित प्रशिक्षण में एफएसटी एवं एसएसटी दलों को संबोधित करते हुए कहा कि, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन कर सतर्कता के साथ कार्य संपादित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र स्तर पर उडऩदस्ते तैनात रहेंगे। यह दल अवैध रूप से नगदी, शराब अथवा अन्य कोई सामान जो कि मतदाताओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है, उसे रोकने की कार्रवाई करेगा। उडऩदस्ता ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध भी कार्यवाही करेगा, जो मतदाता को डरा या धमका सकते हैं। प्रतिदिन की गई कार्रवाई की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को देना होगी। दल द्वारा चेक पोस्टों पर प्रत्येक वाहन की सघन जांच की जायेगी। जांच के दौरान संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शंकरलाल सिंगाडे़ सहित एफएसटी, एसएसटी टीम के सदस्यगण उपस्थित रहे।
निर्वाचन आयोग से प्राप्त नवीन दिशा-निर्देशों का सूक्ष्मता से अध्ययन करें
– जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल
बुरहानपुर/31 अगस्त, 2023/-जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत तैयारियां सतत् रूप से जारी है। इसी तारतम्य में आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में मास्टर ट्रेनर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिये गये कि, सभी मास्टर टेªनर्स निर्वाचन आयोग के नवीन दिशा-निर्देशों का बारीकी से अध्ययन कर लें, ताकि त्रुटि की संभावना ना के बराबर रहे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मतदान दलों को बेहतर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ सहित समस्त मास्टर टेªनर्स उपस्थित रहे।