Mp Election 2023 बुरहानपुर। मिशन 2023 विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी दल बीजेपी(mp bjp) ने बुरहानपुर सीट से अपना चेहरा लगभग साफ कर दिया है चर्चाओं की माने तो इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस (archna chitnisdidi) का नाम लगभग तय कर दिया है महज घोषणा की औपचारिकता बाकी है बुरहानपुर सीट से कांग्रेस(mp congress) को अपना प्रत्याशी तलाशने में काफी पसीने छूट रहे है हालांकि टिकट का अंतिम फैसला पीसीसी चीफ कमलनाथ के व्दारा लिया जाना है लेकिन पूर्व पीसीस चीफ व निमाड के कांग्रेस के बडे नेता अरूण यादव(arun yadav) की बिना राय लिए कमलनाथ कोई निर्णय नहीं लेंगे इसी के चलते 8 सितंबर को पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव एक दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर आ रहे है
कई नेताओं के यहां गमी होने पर पहुंचेगे अरूण यादव
कांग्रेस के युवा नेता ग्राम पंचायत लोनी के सरपंच पति हेमंत पाटील के पिछले दिनों छोटे भाई के आकस्मिक निधन होने पर पूर्व पार्षद मुन्ना यादव के पिता के निधन होने पर पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव शोकाकुल परिवार से भेंट करने पहुंचगे इसके अलावा भी कई परिवारों के यहां शोक व्यक्त करने जाएंगे अरूण यादव
अरूण यादव चुनिंदा नेता के साथ करेंगे गोपनीय बैठक
कांग्रेस के भरोसेमंद सूत्रों के माने तो अरूण यादव सार्वजनिक कार्यक्रमों के बाद आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बुरहानपुर और नेपानगर सीट से प्रत्याशियों के नामों पर मंथन करने के लिए एक गोपनीय बैठक लेंगे जिसमें वह कांग्रेस नेताओं से दोनों विधानसभा सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर सकते है ताकि जब कमलनाथ उनसे उनका अभिमत मांगे तो अरूण यादव अपना अभिमत दे
अरूण यादव से मिलेेेंगे दोनों सीटों के दावेदार
ऐसा माना जा रहा है अरूण यादव के बुरहानपुर प्रवास के दौरान बडी संख्या में बुरहानपुर और नेपानगर सीट से टिकट के इच्छुक दावेदार अरूण यादव से मुलाकात करेंगे और अपने अपने दावे पेश करेंगे अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अरूण यादव अपने अभिमत में बुरहानपुर और नेपानगर सीट से किसके लिए टिकट की अनुसंशा करते है