spot_imgspot_imgspot_img
Saturday, April 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
overcast clouds
39.7 ° C
39.7 °
39.7 °
14 %
4.1kmh
89 %
Sat
40 °
Sun
42 °
Mon
43 °
Tue
44 °
Wed
44 °

Mp Election 2023 बुरहानपुर सीट से अर्चना चिटनीस की काट के रूप में महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस

Mp Election 2023:बुरहानपुर । मिशन 2023 विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कोई कमी नहीं छोडना चाहती है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है मप्र चुनाव में कांग्रेस 150 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाएंगी लिहाजा अब इस जीत के जादुई आंकडे को हासिल करने के लिए कांग्रेस एक एक सीट पर फूंक फूंक कर अपने प्रत्याशियों के नाम तय करने की तैयारी कर रही है मप्र की हाईप्रोफाईल सीटों में शुमार बुरहानपुर सीट पर 2018 में बागी उम्मीदवार के चुनाव मैदान में आ जाने से कांग्रेस पराजित हो गई  इस सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस का नाम लगभग तय कर लिया है कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस कांटे को कांटे से काटने की नीति के अनुसार अर्चना चिटनीस के सामने कांग्रेस से भी महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है इसको लेकर पार्टी के आला नेताओं ने अर्चना चिटनीस के काट के रूप में महिला दावेदारों को तलाशना शुरू कर दिया है इस बारे में कांग्रेस  के स्थानीय नेताओं का कहना है कांग्रेस कभी भी जात पात या लिंग के आधार पर किसी को टिकट नहीं देती पार्टी उसी को टिकट देती है जिस व्यक्ति का सभी समाज व वर्गों में अच्छा जनाधार हो फिर चाहे वह महिला ही क्यों ना हो उधर बीजेपी का कहना है पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस की तरह कांग्रेस के पास कोई महिला नहीं है अगर पार्टी अर्चना चिटनीस को टिकट देती है और कांग्रेस भी मैदान में किसी महिला प्रत्याशी को उतारती है तो बुरहानपुर के मतदाताओं को अपना जनप्रतिनिधी चुनने में काफी आसानी हो जाएगी।
बुरहानपुर सीट से टिकट के दावेदारों को लेकर रोजाना नई ऩई खबरे और नाम सामने आ रहे है अब जबकि बीजेपी से पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस का नाम लगभग तय हो गया है ऐसे में मप्र कांग्रेस के रणनीतिकार बुरहानपुर से किसी महिला प्रत्याशी को अर्चना चिटनीस के काट के रूप में मैदान में उतारने का विचार कर रहे है इन नेताओं ने महिला प्रत्याशियों की तलाश भी शुरू कर दी है

1 तारिका ठाकुर वीरेंद्र सिंह

tarika singh

सूत्रों के अनुसार इस फहरिस्त में सबसे अव्वल नाम कांग्रेस के दिवंगत नेता ठाकुर वीरेंद्र सिंह की पत्नी तारिका सिंह का नाम लिया जा रहा है ठाकुर वीरेंद्र सिंह के सहकारी शकर कारखाने में किए गए उत्कृष्ट कार्य, सेवा सदन शिक्षण संस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों तथा उनके निधन के बाद उनकी पत्नी तारिका सिंह ने उनकी विरासत को बखुबी जिम्मेदारी से निभाया और उनके सपनों को पूरा करने का बीडा उठाया साथ ही जिले की जनता का ठाकुर परिवार से लगाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी तारिका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है हालांकि तारिका सिंह से जुडे लोगो के अनुसार उनके तरफ से ऐसी कोई भी इच्छा जाहिर नहीं की गई है

2 गौरी दिनेश शर्मा 


इस फहरिस्त में दूसरा नाम पूर्व निगम सभापति गौरी दिनेश शर्मा का नाम लिया जा रहा है दो बार पार्षद व निगम सभापति रहने का अनुभव, महापौर चुनाव में सर्वे में पहली पसंद अभी भी कई मीडिया के सर्वे में गौरी दिनेश शर्मा को मतदाता पसंद कर रहे है इन सबको देखते हुए पार्टी इनके नाम पर भी विचार कर सकती है

3 हर्षराज देवडा

harsh raj deoda

इस फहरिस्त में जिला सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष हर्षराज देवडा का नाम भी उभर कर सामने आया है पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव की करीबी हर्षराज देवडा को शिक्षित होने के साथ साथ उन्हे काफी प्रशासनिक अनुभव है इनके नाम पर भी पार्टी विचार कर सकती है

4 प्रिती सिंह राठौर

priti singh rathod

इस फहरिस्त में अगला नाम प्रिती सिंह ऱाठौर का नाम है महिला कांग्रेस की प्रदेश   प्रवक्ता रही प्रिति सिंह राठौर महिलाओं में काफी प्रसिध्द है पार्टी के आंदोलन में प्रिती सिंह काफी आगे रहती है अगर पार्टी  को लगता है कि बुरहानपुर सीट से किसी महिला को मैदान में उतारा जाए तो इनके नाम पर भी पार्टी विचार कर सकती है
—————————————————————————————————
” देखिये पहली चीज कांग्रेस धर्म जाति लिंग के आधार पर टिकट नहीं देती है
जो व्यक्ति सर्व समाज के लिए कुछ कर सकें जिसके साथ हर वर्ग का व्यक्ति जुडा हुआ हो कांग्रेस ऐसे ही किसी को व्यक्ति को टिकट देती है चाहे वह महिला ही क्यों ना हो लेकिन फिलहाल किसी महिला को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन अगर पीसीसी चीफ कमलनाथ जी जिलाध्यक्ष रिंकू टांक इच्छुक है तो उन नामों पर भी विचार किया जा सकता है”- निखिल खंडेलवाल कांग्रेस जिला प्रवक्ता
—————————————————————————————————
“जिस तरीके अर्चना दीदी महिला होकर किसी पुरूष से कम मेहनत नहीं करती मैदान में रात को रात और दिन को दिन की परवाह किए बगैर मैदान आ जाती है कांग्रेस में जो संभावित महिला नेत्रियां है उनमें यह इस तरह के गुण नहीं दिख पाएगे जितना प्रशासनिक ज्ञान व क्षमता काम कराने का तजुर्बा अर्चना दीदी में है वह अन्य महिलाओं में नहीं है अगर पार्टी अर्चना चिटनीस जी को अपना प्रत्याशी बनाती है और कांग्रेस भी उनके सामने किसी महिला प्रत्याशी को खडा करती है तो कोई फर्क नही पडेगा
बलराज नवानी पूर्व जिला उपाध्यक्ष
——————————-——————————————————————–
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर परिवार के खासमखास कहे जाने वाले डॉ एसएम तारिक ने इस तरह की तमाम अटकलों को सिरे से खारिज किया है उनका कहना है टिकट के मजबूत दावेदार केवल निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा है जिन्होने पांच साल तक निर्दलीय होने के बावजूद तन मन धन से कांग्रेस जुडे रहे रहा सवाल महिला प्रत्याशी और उनके ही परिवार की तारिका सिंह के नाम का तो यह ठाकुर परिवार के कांग्रेस के ही विरोधी और विपक्षी दल बीजेपी की ठाकुर परिवार में भ्रम फैलाने की एक सोची समझी चाल है लेकिन बुरहानपुर की जनता ने मन बना लिया है इस बार कांग्रेस के टिकट पर ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैय्या को अपना नुमाईंदा चुनेगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Mp Election 2023 बुरहानपुर सीट से अर्चना चिटनीस की काट के रूप में महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस

Mp Election 2023:बुरहानपुर । मिशन 2023 विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कोई कमी नहीं छोडना चाहती है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है मप्र चुनाव में कांग्रेस 150 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाएंगी लिहाजा अब इस जीत के जादुई आंकडे को हासिल करने के लिए कांग्रेस एक एक सीट पर फूंक फूंक कर अपने प्रत्याशियों के नाम तय करने की तैयारी कर रही है मप्र की हाईप्रोफाईल सीटों में शुमार बुरहानपुर सीट पर 2018 में बागी उम्मीदवार के चुनाव मैदान में आ जाने से कांग्रेस पराजित हो गई  इस सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस का नाम लगभग तय कर लिया है कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस कांटे को कांटे से काटने की नीति के अनुसार अर्चना चिटनीस के सामने कांग्रेस से भी महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है इसको लेकर पार्टी के आला नेताओं ने अर्चना चिटनीस के काट के रूप में महिला दावेदारों को तलाशना शुरू कर दिया है इस बारे में कांग्रेस  के स्थानीय नेताओं का कहना है कांग्रेस कभी भी जात पात या लिंग के आधार पर किसी को टिकट नहीं देती पार्टी उसी को टिकट देती है जिस व्यक्ति का सभी समाज व वर्गों में अच्छा जनाधार हो फिर चाहे वह महिला ही क्यों ना हो उधर बीजेपी का कहना है पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस की तरह कांग्रेस के पास कोई महिला नहीं है अगर पार्टी अर्चना चिटनीस को टिकट देती है और कांग्रेस भी मैदान में किसी महिला प्रत्याशी को उतारती है तो बुरहानपुर के मतदाताओं को अपना जनप्रतिनिधी चुनने में काफी आसानी हो जाएगी।
बुरहानपुर सीट से टिकट के दावेदारों को लेकर रोजाना नई ऩई खबरे और नाम सामने आ रहे है अब जबकि बीजेपी से पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस का नाम लगभग तय हो गया है ऐसे में मप्र कांग्रेस के रणनीतिकार बुरहानपुर से किसी महिला प्रत्याशी को अर्चना चिटनीस के काट के रूप में मैदान में उतारने का विचार कर रहे है इन नेताओं ने महिला प्रत्याशियों की तलाश भी शुरू कर दी है

1 तारिका ठाकुर वीरेंद्र सिंह

tarika singh

सूत्रों के अनुसार इस फहरिस्त में सबसे अव्वल नाम कांग्रेस के दिवंगत नेता ठाकुर वीरेंद्र सिंह की पत्नी तारिका सिंह का नाम लिया जा रहा है ठाकुर वीरेंद्र सिंह के सहकारी शकर कारखाने में किए गए उत्कृष्ट कार्य, सेवा सदन शिक्षण संस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों तथा उनके निधन के बाद उनकी पत्नी तारिका सिंह ने उनकी विरासत को बखुबी जिम्मेदारी से निभाया और उनके सपनों को पूरा करने का बीडा उठाया साथ ही जिले की जनता का ठाकुर परिवार से लगाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी तारिका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है हालांकि तारिका सिंह से जुडे लोगो के अनुसार उनके तरफ से ऐसी कोई भी इच्छा जाहिर नहीं की गई है

2 गौरी दिनेश शर्मा 


इस फहरिस्त में दूसरा नाम पूर्व निगम सभापति गौरी दिनेश शर्मा का नाम लिया जा रहा है दो बार पार्षद व निगम सभापति रहने का अनुभव, महापौर चुनाव में सर्वे में पहली पसंद अभी भी कई मीडिया के सर्वे में गौरी दिनेश शर्मा को मतदाता पसंद कर रहे है इन सबको देखते हुए पार्टी इनके नाम पर भी विचार कर सकती है

3 हर्षराज देवडा

harsh raj deoda

इस फहरिस्त में जिला सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष हर्षराज देवडा का नाम भी उभर कर सामने आया है पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव की करीबी हर्षराज देवडा को शिक्षित होने के साथ साथ उन्हे काफी प्रशासनिक अनुभव है इनके नाम पर भी पार्टी विचार कर सकती है

4 प्रिती सिंह राठौर

priti singh rathod

इस फहरिस्त में अगला नाम प्रिती सिंह ऱाठौर का नाम है महिला कांग्रेस की प्रदेश   प्रवक्ता रही प्रिति सिंह राठौर महिलाओं में काफी प्रसिध्द है पार्टी के आंदोलन में प्रिती सिंह काफी आगे रहती है अगर पार्टी  को लगता है कि बुरहानपुर सीट से किसी महिला को मैदान में उतारा जाए तो इनके नाम पर भी पार्टी विचार कर सकती है
—————————————————————————————————
” देखिये पहली चीज कांग्रेस धर्म जाति लिंग के आधार पर टिकट नहीं देती है
जो व्यक्ति सर्व समाज के लिए कुछ कर सकें जिसके साथ हर वर्ग का व्यक्ति जुडा हुआ हो कांग्रेस ऐसे ही किसी को व्यक्ति को टिकट देती है चाहे वह महिला ही क्यों ना हो लेकिन फिलहाल किसी महिला को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन अगर पीसीसी चीफ कमलनाथ जी जिलाध्यक्ष रिंकू टांक इच्छुक है तो उन नामों पर भी विचार किया जा सकता है”- निखिल खंडेलवाल कांग्रेस जिला प्रवक्ता
—————————————————————————————————
“जिस तरीके अर्चना दीदी महिला होकर किसी पुरूष से कम मेहनत नहीं करती मैदान में रात को रात और दिन को दिन की परवाह किए बगैर मैदान आ जाती है कांग्रेस में जो संभावित महिला नेत्रियां है उनमें यह इस तरह के गुण नहीं दिख पाएगे जितना प्रशासनिक ज्ञान व क्षमता काम कराने का तजुर्बा अर्चना दीदी में है वह अन्य महिलाओं में नहीं है अगर पार्टी अर्चना चिटनीस जी को अपना प्रत्याशी बनाती है और कांग्रेस भी उनके सामने किसी महिला प्रत्याशी को खडा करती है तो कोई फर्क नही पडेगा
बलराज नवानी पूर्व जिला उपाध्यक्ष
——————————-——————————————————————–
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर परिवार के खासमखास कहे जाने वाले डॉ एसएम तारिक ने इस तरह की तमाम अटकलों को सिरे से खारिज किया है उनका कहना है टिकट के मजबूत दावेदार केवल निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा है जिन्होने पांच साल तक निर्दलीय होने के बावजूद तन मन धन से कांग्रेस जुडे रहे रहा सवाल महिला प्रत्याशी और उनके ही परिवार की तारिका सिंह के नाम का तो यह ठाकुर परिवार के कांग्रेस के ही विरोधी और विपक्षी दल बीजेपी की ठाकुर परिवार में भ्रम फैलाने की एक सोची समझी चाल है लेकिन बुरहानपुर की जनता ने मन बना लिया है इस बार कांग्रेस के टिकट पर ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैय्या को अपना नुमाईंदा चुनेगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

Mp Election 2023 बुरहानपुर सीट से अर्चना चिटनीस की काट के रूप में महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस

Mp Election 2023:बुरहानपुर । मिशन 2023 विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कोई कमी नहीं छोडना चाहती है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है मप्र चुनाव में कांग्रेस 150 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाएंगी लिहाजा अब इस जीत के जादुई आंकडे को हासिल करने के लिए कांग्रेस एक एक सीट पर फूंक फूंक कर अपने प्रत्याशियों के नाम तय करने की तैयारी कर रही है मप्र की हाईप्रोफाईल सीटों में शुमार बुरहानपुर सीट पर 2018 में बागी उम्मीदवार के चुनाव मैदान में आ जाने से कांग्रेस पराजित हो गई  इस सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस का नाम लगभग तय कर लिया है कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस कांटे को कांटे से काटने की नीति के अनुसार अर्चना चिटनीस के सामने कांग्रेस से भी महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है इसको लेकर पार्टी के आला नेताओं ने अर्चना चिटनीस के काट के रूप में महिला दावेदारों को तलाशना शुरू कर दिया है इस बारे में कांग्रेस  के स्थानीय नेताओं का कहना है कांग्रेस कभी भी जात पात या लिंग के आधार पर किसी को टिकट नहीं देती पार्टी उसी को टिकट देती है जिस व्यक्ति का सभी समाज व वर्गों में अच्छा जनाधार हो फिर चाहे वह महिला ही क्यों ना हो उधर बीजेपी का कहना है पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस की तरह कांग्रेस के पास कोई महिला नहीं है अगर पार्टी अर्चना चिटनीस को टिकट देती है और कांग्रेस भी मैदान में किसी महिला प्रत्याशी को उतारती है तो बुरहानपुर के मतदाताओं को अपना जनप्रतिनिधी चुनने में काफी आसानी हो जाएगी।
बुरहानपुर सीट से टिकट के दावेदारों को लेकर रोजाना नई ऩई खबरे और नाम सामने आ रहे है अब जबकि बीजेपी से पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस का नाम लगभग तय हो गया है ऐसे में मप्र कांग्रेस के रणनीतिकार बुरहानपुर से किसी महिला प्रत्याशी को अर्चना चिटनीस के काट के रूप में मैदान में उतारने का विचार कर रहे है इन नेताओं ने महिला प्रत्याशियों की तलाश भी शुरू कर दी है

1 तारिका ठाकुर वीरेंद्र सिंह

tarika singh

सूत्रों के अनुसार इस फहरिस्त में सबसे अव्वल नाम कांग्रेस के दिवंगत नेता ठाकुर वीरेंद्र सिंह की पत्नी तारिका सिंह का नाम लिया जा रहा है ठाकुर वीरेंद्र सिंह के सहकारी शकर कारखाने में किए गए उत्कृष्ट कार्य, सेवा सदन शिक्षण संस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों तथा उनके निधन के बाद उनकी पत्नी तारिका सिंह ने उनकी विरासत को बखुबी जिम्मेदारी से निभाया और उनके सपनों को पूरा करने का बीडा उठाया साथ ही जिले की जनता का ठाकुर परिवार से लगाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी तारिका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है हालांकि तारिका सिंह से जुडे लोगो के अनुसार उनके तरफ से ऐसी कोई भी इच्छा जाहिर नहीं की गई है

2 गौरी दिनेश शर्मा 


इस फहरिस्त में दूसरा नाम पूर्व निगम सभापति गौरी दिनेश शर्मा का नाम लिया जा रहा है दो बार पार्षद व निगम सभापति रहने का अनुभव, महापौर चुनाव में सर्वे में पहली पसंद अभी भी कई मीडिया के सर्वे में गौरी दिनेश शर्मा को मतदाता पसंद कर रहे है इन सबको देखते हुए पार्टी इनके नाम पर भी विचार कर सकती है

3 हर्षराज देवडा

harsh raj deoda

इस फहरिस्त में जिला सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष हर्षराज देवडा का नाम भी उभर कर सामने आया है पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव की करीबी हर्षराज देवडा को शिक्षित होने के साथ साथ उन्हे काफी प्रशासनिक अनुभव है इनके नाम पर भी पार्टी विचार कर सकती है

4 प्रिती सिंह राठौर

priti singh rathod

इस फहरिस्त में अगला नाम प्रिती सिंह ऱाठौर का नाम है महिला कांग्रेस की प्रदेश   प्रवक्ता रही प्रिति सिंह राठौर महिलाओं में काफी प्रसिध्द है पार्टी के आंदोलन में प्रिती सिंह काफी आगे रहती है अगर पार्टी  को लगता है कि बुरहानपुर सीट से किसी महिला को मैदान में उतारा जाए तो इनके नाम पर भी पार्टी विचार कर सकती है
—————————————————————————————————
” देखिये पहली चीज कांग्रेस धर्म जाति लिंग के आधार पर टिकट नहीं देती है
जो व्यक्ति सर्व समाज के लिए कुछ कर सकें जिसके साथ हर वर्ग का व्यक्ति जुडा हुआ हो कांग्रेस ऐसे ही किसी को व्यक्ति को टिकट देती है चाहे वह महिला ही क्यों ना हो लेकिन फिलहाल किसी महिला को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन अगर पीसीसी चीफ कमलनाथ जी जिलाध्यक्ष रिंकू टांक इच्छुक है तो उन नामों पर भी विचार किया जा सकता है”- निखिल खंडेलवाल कांग्रेस जिला प्रवक्ता
—————————————————————————————————
“जिस तरीके अर्चना दीदी महिला होकर किसी पुरूष से कम मेहनत नहीं करती मैदान में रात को रात और दिन को दिन की परवाह किए बगैर मैदान आ जाती है कांग्रेस में जो संभावित महिला नेत्रियां है उनमें यह इस तरह के गुण नहीं दिख पाएगे जितना प्रशासनिक ज्ञान व क्षमता काम कराने का तजुर्बा अर्चना दीदी में है वह अन्य महिलाओं में नहीं है अगर पार्टी अर्चना चिटनीस जी को अपना प्रत्याशी बनाती है और कांग्रेस भी उनके सामने किसी महिला प्रत्याशी को खडा करती है तो कोई फर्क नही पडेगा
बलराज नवानी पूर्व जिला उपाध्यक्ष
——————————-——————————————————————–
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर परिवार के खासमखास कहे जाने वाले डॉ एसएम तारिक ने इस तरह की तमाम अटकलों को सिरे से खारिज किया है उनका कहना है टिकट के मजबूत दावेदार केवल निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा है जिन्होने पांच साल तक निर्दलीय होने के बावजूद तन मन धन से कांग्रेस जुडे रहे रहा सवाल महिला प्रत्याशी और उनके ही परिवार की तारिका सिंह के नाम का तो यह ठाकुर परिवार के कांग्रेस के ही विरोधी और विपक्षी दल बीजेपी की ठाकुर परिवार में भ्रम फैलाने की एक सोची समझी चाल है लेकिन बुरहानपुर की जनता ने मन बना लिया है इस बार कांग्रेस के टिकट पर ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैय्या को अपना नुमाईंदा चुनेगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

Mp Election 2023 बुरहानपुर सीट से अर्चना चिटनीस की काट के रूप में महिला प्रत्याशी को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस

Mp Election 2023:बुरहानपुर । मिशन 2023 विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कोई कमी नहीं छोडना चाहती है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है मप्र चुनाव में कांग्रेस 150 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाएंगी लिहाजा अब इस जीत के जादुई आंकडे को हासिल करने के लिए कांग्रेस एक एक सीट पर फूंक फूंक कर अपने प्रत्याशियों के नाम तय करने की तैयारी कर रही है मप्र की हाईप्रोफाईल सीटों में शुमार बुरहानपुर सीट पर 2018 में बागी उम्मीदवार के चुनाव मैदान में आ जाने से कांग्रेस पराजित हो गई  इस सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस का नाम लगभग तय कर लिया है कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस कांटे को कांटे से काटने की नीति के अनुसार अर्चना चिटनीस के सामने कांग्रेस से भी महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारने पर विचार कर रही है इसको लेकर पार्टी के आला नेताओं ने अर्चना चिटनीस के काट के रूप में महिला दावेदारों को तलाशना शुरू कर दिया है इस बारे में कांग्रेस  के स्थानीय नेताओं का कहना है कांग्रेस कभी भी जात पात या लिंग के आधार पर किसी को टिकट नहीं देती पार्टी उसी को टिकट देती है जिस व्यक्ति का सभी समाज व वर्गों में अच्छा जनाधार हो फिर चाहे वह महिला ही क्यों ना हो उधर बीजेपी का कहना है पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस की तरह कांग्रेस के पास कोई महिला नहीं है अगर पार्टी अर्चना चिटनीस को टिकट देती है और कांग्रेस भी मैदान में किसी महिला प्रत्याशी को उतारती है तो बुरहानपुर के मतदाताओं को अपना जनप्रतिनिधी चुनने में काफी आसानी हो जाएगी।
बुरहानपुर सीट से टिकट के दावेदारों को लेकर रोजाना नई ऩई खबरे और नाम सामने आ रहे है अब जबकि बीजेपी से पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस का नाम लगभग तय हो गया है ऐसे में मप्र कांग्रेस के रणनीतिकार बुरहानपुर से किसी महिला प्रत्याशी को अर्चना चिटनीस के काट के रूप में मैदान में उतारने का विचार कर रहे है इन नेताओं ने महिला प्रत्याशियों की तलाश भी शुरू कर दी है

1 तारिका ठाकुर वीरेंद्र सिंह

tarika singh

सूत्रों के अनुसार इस फहरिस्त में सबसे अव्वल नाम कांग्रेस के दिवंगत नेता ठाकुर वीरेंद्र सिंह की पत्नी तारिका सिंह का नाम लिया जा रहा है ठाकुर वीरेंद्र सिंह के सहकारी शकर कारखाने में किए गए उत्कृष्ट कार्य, सेवा सदन शिक्षण संस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों तथा उनके निधन के बाद उनकी पत्नी तारिका सिंह ने उनकी विरासत को बखुबी जिम्मेदारी से निभाया और उनके सपनों को पूरा करने का बीडा उठाया साथ ही जिले की जनता का ठाकुर परिवार से लगाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी तारिका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है हालांकि तारिका सिंह से जुडे लोगो के अनुसार उनके तरफ से ऐसी कोई भी इच्छा जाहिर नहीं की गई है

2 गौरी दिनेश शर्मा 


इस फहरिस्त में दूसरा नाम पूर्व निगम सभापति गौरी दिनेश शर्मा का नाम लिया जा रहा है दो बार पार्षद व निगम सभापति रहने का अनुभव, महापौर चुनाव में सर्वे में पहली पसंद अभी भी कई मीडिया के सर्वे में गौरी दिनेश शर्मा को मतदाता पसंद कर रहे है इन सबको देखते हुए पार्टी इनके नाम पर भी विचार कर सकती है

3 हर्षराज देवडा

harsh raj deoda

इस फहरिस्त में जिला सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष हर्षराज देवडा का नाम भी उभर कर सामने आया है पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव की करीबी हर्षराज देवडा को शिक्षित होने के साथ साथ उन्हे काफी प्रशासनिक अनुभव है इनके नाम पर भी पार्टी विचार कर सकती है

4 प्रिती सिंह राठौर

priti singh rathod

इस फहरिस्त में अगला नाम प्रिती सिंह ऱाठौर का नाम है महिला कांग्रेस की प्रदेश   प्रवक्ता रही प्रिति सिंह राठौर महिलाओं में काफी प्रसिध्द है पार्टी के आंदोलन में प्रिती सिंह काफी आगे रहती है अगर पार्टी  को लगता है कि बुरहानपुर सीट से किसी महिला को मैदान में उतारा जाए तो इनके नाम पर भी पार्टी विचार कर सकती है
—————————————————————————————————
” देखिये पहली चीज कांग्रेस धर्म जाति लिंग के आधार पर टिकट नहीं देती है
जो व्यक्ति सर्व समाज के लिए कुछ कर सकें जिसके साथ हर वर्ग का व्यक्ति जुडा हुआ हो कांग्रेस ऐसे ही किसी को व्यक्ति को टिकट देती है चाहे वह महिला ही क्यों ना हो लेकिन फिलहाल किसी महिला को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन अगर पीसीसी चीफ कमलनाथ जी जिलाध्यक्ष रिंकू टांक इच्छुक है तो उन नामों पर भी विचार किया जा सकता है”- निखिल खंडेलवाल कांग्रेस जिला प्रवक्ता
—————————————————————————————————
“जिस तरीके अर्चना दीदी महिला होकर किसी पुरूष से कम मेहनत नहीं करती मैदान में रात को रात और दिन को दिन की परवाह किए बगैर मैदान आ जाती है कांग्रेस में जो संभावित महिला नेत्रियां है उनमें यह इस तरह के गुण नहीं दिख पाएगे जितना प्रशासनिक ज्ञान व क्षमता काम कराने का तजुर्बा अर्चना दीदी में है वह अन्य महिलाओं में नहीं है अगर पार्टी अर्चना चिटनीस जी को अपना प्रत्याशी बनाती है और कांग्रेस भी उनके सामने किसी महिला प्रत्याशी को खडा करती है तो कोई फर्क नही पडेगा
बलराज नवानी पूर्व जिला उपाध्यक्ष
——————————-——————————————————————–
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ठाकुर परिवार के खासमखास कहे जाने वाले डॉ एसएम तारिक ने इस तरह की तमाम अटकलों को सिरे से खारिज किया है उनका कहना है टिकट के मजबूत दावेदार केवल निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा है जिन्होने पांच साल तक निर्दलीय होने के बावजूद तन मन धन से कांग्रेस जुडे रहे रहा सवाल महिला प्रत्याशी और उनके ही परिवार की तारिका सिंह के नाम का तो यह ठाकुर परिवार के कांग्रेस के ही विरोधी और विपक्षी दल बीजेपी की ठाकुर परिवार में भ्रम फैलाने की एक सोची समझी चाल है लेकिन बुरहानपुर की जनता ने मन बना लिया है इस बार कांग्रेस के टिकट पर ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैय्या को अपना नुमाईंदा चुनेगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles