ग्राम बाकड़ी में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से की चर्चा
Mp Election 2023:बुरहानपुर/30 अगस्त, 2023/-निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत निर्वाचन तैयारियां निरंतर जारी है।
इसी तारतम्य में जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने संयुक्त रूप से स्थैतिक निगरानी दलों की लोकेशन एवं अंतर राज्यीय बार्डर चेक पाईंट का अवलोकन किया। देड़तलाई चेक पोस्ट, शेखपुरा, बाकड़ी, जैनाबाद सहित इत्यादि क्षेत्रान्तर्गत स्थान चिन्हित किये गये है। जिसे आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रारंभ कर दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन तैयारियों एवं निगरानी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
वहीं कलेक्टर सुश्री मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री पाटीदार ने बाकड़ी स्थित वल्नरेबल मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वन चौकी में स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को भी सुना तथा निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अजमेर सिंह गौड़, एसडीओपी नेपानगर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एफएसटी एवं एसएसटी टीमों का प्रशिक्षण
कलेक्टर के निर्देशानुसार संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 31 अगस्त, 2023 को प्रातः 11 बजे एफएसटी एवं एसएसटी टीमों का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।
कलेक्टर एवं एसपी ने मतदान सामग्री वितरण, प्राप्ति एवं मतगणना हेतु किया स्थलों किया निरीक्षण
बुरहानपुर/30 अगस्त, 2023/-कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने आज विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के मद्देनजर मतदान सामग्री वितरण, प्राप्ति, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना हेतु स्थानों का सूक्ष्मता से जायजा लिया।
इसी कड़ी में उन्होंने सर्वप्रथम जीजामाता शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का बारीकी के साथ औचक निरीक्षण किया। निर्वाचन के दौरान की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के संबंध में उपस्थिति अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। संपूर्ण परिसर का अवलोकन किया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट कॉलेज) का निरीक्षण करने पहुंँची। उन्होंने निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कक्षों एवं परिसर का, मतदान सामग्री वितरण, प्राप्ति तथा स्ट्रांग रूम की तैयारी के उद्देश्य से अवलोकन किया। निर्वाचन कार्य में संलग्न नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रशिक्षण हेतु केन्द्रीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया।
लेख है कि विधानसभा आम निर्वाचन-2023 हेतु मतदान सामग्री वितरण, प्राप्ति, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना संबंधी कार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में संपादित किये जायेंगे। कलेक्टर ने व्यवस्थाओं के संबंध अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, एसडीएम नेपानगर श्री अजमेर सिंह गौड़, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, विद्युत विभाग अधीक्षण यंत्री सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।