Mp Congress: बुरहानपुर- चुनावी इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा होगा कि देश की सबसे पूरानी सियासी पार्टी कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में बुरहानपुर और नेपानगर सीट से प्रत्याशी तय करने में काफी मशक्कत करना पड रही है बात बुरहानपुर की करें तो यहां 43 प्रतिशत मतदाता अल्पसंख्यक वर्ग के है और इन्हे कांग्रेस का परंपरागत मतदाता माना जाता है लिहाजा यहां से अल्पसंख्यक वर्ग के किसी व्यक्ति को टिकट देने की मांग जोर पकड रही है ऐसा तब है जब पीसीसी चीफ विधानसभा चुनाव में सॉफ्ट हिंदूत्व को लेकर चुनाव मैदान में जाने की तैयारी कर रहे है इसी तरह नेपानगर सीट का भी मामला है यहां से कोरकू समाज जो कि अधिक संख्या में रहता है के व्दारा टिकट की मांग की जा रही है वहीं आदिवासी वर्ग के भिलाला वर्ग के लोग भी टिकट की मांग कर रहे है ऐसे में कांग्रेस को प्रत्याशी तय करने में कडी मशक्कत का सामना करना पडेगा
बुरहानपुर सीट से शेरा, अजय और इंद्रसेन दौड में
कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार बुरहानपुर सीट से निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी और पूर्व विधायक संयोगिता देशमुख के पुत्र इंद्रसेन देशमुख का नाम काफी प्रमुखता से लिया जा रहा है सूत्रों की माने तो टिकट इन तीनों में से ही किसी एक का होगा निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा पीसीसी चीफ कमलनाथ के काफी विश्वासपात्र है और विधायक शेरा कह चुके है कि टिकट उन्हें मिलेगा और वह जीतेंगे भी वहीं कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव के सबसे करीबी सिपाहसालार माने जाते है अजय रघुवंशी ने अपना जनाधार अल्पसंख्यक वर्ग के साथ साथ बहुसंख्यक वर्ग में भी बढा लिया है अजय रघुवंशी को अपने होमवर्क और अरूण यादव की अनुशंसा पर भरोसा है कि टिकट उन्हें ही मिलेगा जबकि इंद्रसेन देशमुख युवा चेहरा है मराठा समाज से ताल्लुक रखते है उनके परिवार में उनके माता पिता और दादा विधायक रह चुके है मराठा समाज के साथ साथ अन्य समाज वर्गों में उनका और उनके परिवार की अच्छी पैठ है इस बूते इंद्रसेन देशमुख को भरोसा है पार्टी इस बार उन्हें टिकट देंगी