spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, July 31, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
overcast clouds
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
66 %
5.6kmh
100 %
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
32 °
Sun
33 °
Mon
33 °

MP Congress तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद स्वागत और बधाई की लगी झडी

MP Congressबुरहानपुर। जब कोई संस्था, संगठन और राजनैतिक दल योग्य और सही व्यक्ति की नियुक्त करता है तो समाज उस पर अपनी रजामंदी की मोहर लगाता है इसी कढी में हाल ही में जिला कांग्रेस कमेटी व्दारा शहर के समाजसेवी पत्रकार तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला को ठीक विधानसभा चुनाव के पहले जिला उपाध्यक्ष पद की बडी जिम्मेदारी दी है जिला कांग्रेस कमेटी के इस कदम पर दाऊदी बोहरा समाज, विभिन्न संगठनो व समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों ने अपनी रजामंदी दी है तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला के जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों मित्रों व समाजजनों में हर्ष है अब तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला का जगह जगह स्वागत और सम्मान किया जा रहा है साथ ही स्वागत सम्मान करने वाले समाजजन पत्रकार यह कह रहे है तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की इस ऩई जिम्मेदारी का कांग्रेस को आने वाले चुनाव में काफी लाभ मिलेगा

दरगाह ए हकीमी प्रबंधन किया मुलायमवाला और अधिवक्ता सुहैल हुसैन का स्वागत

बुरहानपुर- दरगाह ए हकीमी प्रबंधन ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल हुसैन का किया स्वागत

जिला कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता व दाऊदी बोहरा समाज के जिम्मेदार पदाधिकारी तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला को जिला उपाध्य जैसी बडी जिम्मेदारी दी है इसी तरह समाज के ही अधिवक्ता सुहैल हुसैन को पार्टी ने जिला महामंत्री पद पर नियुक्ती की है दोनो पदाधिकारियों का दरगाह ए हकीमी प्रबंधन व्दारा बुके व शॉल देकर स्वागत किया गया इस मौके पर दरगाह ए हकीमी प्रबंधक जनाब शब्बीर भाई ताहेरी ने शॉल और गुलदस्ता देकर मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल हुसैन का स्वागत किया साथ ही दरगाह ए हकीमी के उप प्रबंधक जनाब मुस्तुफा भाई उज्जैनी शेख अली असरग भाई शेख हुसैन इंदौर वाले सहित समाजजनों ने मुबारकबाद दी

अंजुमन ए जकवी के पदाधिकारी ने भी किया मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल का स्वागत

बुरहानपुर- अंजुमन ए जकवी ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल हुसैन का किया स्वागत

जिला कांग्रेस कमेटी में नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष व अधिवक्ता सुहैल हुसैन को जिला महामंत्री पद पर नियुक्ती के बाद उनके स्वागत का सिलसिला जारी है इसी क्रम में अंजुमन ए जकवी कमेटी के पदाधिकारियों ने दोनो पदाधिकारियों का स्वागत किया एक साधारण कार्यक्रम में दाऊदी बोहरा समाज के शहर आमिल शेख सैफुद्दीन भाई अमरावतीवाला की अध्यक्षता में दोनो महानुभवों का शॉल ओढाकर व गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर अंजुमन ए जकवी कमेटी के सचिव शेख कय्युम भाई सुरूरी, कोषाध्यक्ष शेख मुल्ला जफर खान बहादुर, बुरहानी कर्ज ए हसना के सचिव मुल्ला मुर्तुजा मन्नान, शाकिर भाई लुकमानजी, मुल्ला हुजैफा भाई अंडेवाला, मुल्ला अली असगर मॉडर्न शब्बीर बेदी आदि समाजजन मौजूद रहे

कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने किया मुलायमवाला का स्वागत

बुरहानपुर- जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष युवा नेता हर्षित सिंह ठाकुर ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का किया स्वागत

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष युवा नेता हर्षित सिंह ठाकुर ने जिला कांग्रेस कमेटी नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की इस नियुक्ती पर उन्हें बधाई दी और उनका स्वागत किया हर्षित ठाकुर ने कहा तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की नियुक्ती और उनके अनुभव व संपर्कों का लाभ आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस का मिलेगा

राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा ने किया तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत

बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत करते पत्रकार रिजवान अंसरी व राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा जिलाध्यक्ष बनवारी मेटकर
बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत करते वरिष्ठ पत्रकार रईस सिद्दीकी
बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत करते वरिष्ठ वीडियो जर्नालिस्ट धन्ना लाल जी दलाल

जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला समाजसेवी होने के साथ साथ दाऊदी बोहरा समाज में भी काफी सक्रीय है इसके साथ ही भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया में भी तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला अपनी सेवाए देते है फिलहाल उनके व्दारा इंडिया न्यूज 53 नाम से बीते चार साल से निरंतर गतिविधियों करंट अफेयर प्रसारित करने वाला युटू्यूब चैनल का सफल संचालन कर रहे है आप इस संस्था के एडिटन इन चीफ व सीईओ है साथ ही विभिन्न अखबारों से भी जुडे है इस लिए बुरहानपुर मीडिया जगत में तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला काफी लोकप्रिय है जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा से जुडे पत्रकारों व शहर के दूसरे पत्रकारों ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत कर उनके राजनैतिक भविष्य की उज्जवल होने की कामना की है
तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का वरिष्ठ पत्रकार रिजवान अंसारी, अकील ए आजाद, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनवारी मेटकर, वरिष्ठ पत्रकार रईस सिद्दीकी, धन्नालाल दलाल, नौशाद नूर, मोहम्मद जावेद, कलीम खान, सादीक अख्तर, सैय्यद जफर अली बाबा भाई, सोहेल खान, राहील हुसैन, इमरान अहमद, समरोज खान, मोहम्मद वसीम, ख्वाजा सोहेल, शेेख रईस, शकील खान, कमलेश महाजन, कन्हैया, प्रवीण वाणे सहित कई पत्रकार मौजूद रहे

तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला ने माना आभार

बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला

जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला ने अपनी नियुक्ति के बाद उनके हुए स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

MP Congress तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद स्वागत और बधाई की लगी झडी

MP Congressबुरहानपुर। जब कोई संस्था, संगठन और राजनैतिक दल योग्य और सही व्यक्ति की नियुक्त करता है तो समाज उस पर अपनी रजामंदी की मोहर लगाता है इसी कढी में हाल ही में जिला कांग्रेस कमेटी व्दारा शहर के समाजसेवी पत्रकार तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला को ठीक विधानसभा चुनाव के पहले जिला उपाध्यक्ष पद की बडी जिम्मेदारी दी है जिला कांग्रेस कमेटी के इस कदम पर दाऊदी बोहरा समाज, विभिन्न संगठनो व समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों ने अपनी रजामंदी दी है तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला के जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों मित्रों व समाजजनों में हर्ष है अब तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला का जगह जगह स्वागत और सम्मान किया जा रहा है साथ ही स्वागत सम्मान करने वाले समाजजन पत्रकार यह कह रहे है तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की इस ऩई जिम्मेदारी का कांग्रेस को आने वाले चुनाव में काफी लाभ मिलेगा

दरगाह ए हकीमी प्रबंधन किया मुलायमवाला और अधिवक्ता सुहैल हुसैन का स्वागत

बुरहानपुर- दरगाह ए हकीमी प्रबंधन ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल हुसैन का किया स्वागत

जिला कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता व दाऊदी बोहरा समाज के जिम्मेदार पदाधिकारी तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला को जिला उपाध्य जैसी बडी जिम्मेदारी दी है इसी तरह समाज के ही अधिवक्ता सुहैल हुसैन को पार्टी ने जिला महामंत्री पद पर नियुक्ती की है दोनो पदाधिकारियों का दरगाह ए हकीमी प्रबंधन व्दारा बुके व शॉल देकर स्वागत किया गया इस मौके पर दरगाह ए हकीमी प्रबंधक जनाब शब्बीर भाई ताहेरी ने शॉल और गुलदस्ता देकर मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल हुसैन का स्वागत किया साथ ही दरगाह ए हकीमी के उप प्रबंधक जनाब मुस्तुफा भाई उज्जैनी शेख अली असरग भाई शेख हुसैन इंदौर वाले सहित समाजजनों ने मुबारकबाद दी

अंजुमन ए जकवी के पदाधिकारी ने भी किया मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल का स्वागत

बुरहानपुर- अंजुमन ए जकवी ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल हुसैन का किया स्वागत

जिला कांग्रेस कमेटी में नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष व अधिवक्ता सुहैल हुसैन को जिला महामंत्री पद पर नियुक्ती के बाद उनके स्वागत का सिलसिला जारी है इसी क्रम में अंजुमन ए जकवी कमेटी के पदाधिकारियों ने दोनो पदाधिकारियों का स्वागत किया एक साधारण कार्यक्रम में दाऊदी बोहरा समाज के शहर आमिल शेख सैफुद्दीन भाई अमरावतीवाला की अध्यक्षता में दोनो महानुभवों का शॉल ओढाकर व गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर अंजुमन ए जकवी कमेटी के सचिव शेख कय्युम भाई सुरूरी, कोषाध्यक्ष शेख मुल्ला जफर खान बहादुर, बुरहानी कर्ज ए हसना के सचिव मुल्ला मुर्तुजा मन्नान, शाकिर भाई लुकमानजी, मुल्ला हुजैफा भाई अंडेवाला, मुल्ला अली असगर मॉडर्न शब्बीर बेदी आदि समाजजन मौजूद रहे

कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने किया मुलायमवाला का स्वागत

बुरहानपुर- जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष युवा नेता हर्षित सिंह ठाकुर ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का किया स्वागत

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष युवा नेता हर्षित सिंह ठाकुर ने जिला कांग्रेस कमेटी नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की इस नियुक्ती पर उन्हें बधाई दी और उनका स्वागत किया हर्षित ठाकुर ने कहा तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की नियुक्ती और उनके अनुभव व संपर्कों का लाभ आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस का मिलेगा

राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा ने किया तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत

बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत करते पत्रकार रिजवान अंसरी व राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा जिलाध्यक्ष बनवारी मेटकर
बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत करते वरिष्ठ पत्रकार रईस सिद्दीकी
बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत करते वरिष्ठ वीडियो जर्नालिस्ट धन्ना लाल जी दलाल

जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला समाजसेवी होने के साथ साथ दाऊदी बोहरा समाज में भी काफी सक्रीय है इसके साथ ही भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया में भी तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला अपनी सेवाए देते है फिलहाल उनके व्दारा इंडिया न्यूज 53 नाम से बीते चार साल से निरंतर गतिविधियों करंट अफेयर प्रसारित करने वाला युटू्यूब चैनल का सफल संचालन कर रहे है आप इस संस्था के एडिटन इन चीफ व सीईओ है साथ ही विभिन्न अखबारों से भी जुडे है इस लिए बुरहानपुर मीडिया जगत में तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला काफी लोकप्रिय है जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा से जुडे पत्रकारों व शहर के दूसरे पत्रकारों ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत कर उनके राजनैतिक भविष्य की उज्जवल होने की कामना की है
तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का वरिष्ठ पत्रकार रिजवान अंसारी, अकील ए आजाद, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनवारी मेटकर, वरिष्ठ पत्रकार रईस सिद्दीकी, धन्नालाल दलाल, नौशाद नूर, मोहम्मद जावेद, कलीम खान, सादीक अख्तर, सैय्यद जफर अली बाबा भाई, सोहेल खान, राहील हुसैन, इमरान अहमद, समरोज खान, मोहम्मद वसीम, ख्वाजा सोहेल, शेेख रईस, शकील खान, कमलेश महाजन, कन्हैया, प्रवीण वाणे सहित कई पत्रकार मौजूद रहे

तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला ने माना आभार

बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला

जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला ने अपनी नियुक्ति के बाद उनके हुए स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

MP Congress तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद स्वागत और बधाई की लगी झडी

MP Congressबुरहानपुर। जब कोई संस्था, संगठन और राजनैतिक दल योग्य और सही व्यक्ति की नियुक्त करता है तो समाज उस पर अपनी रजामंदी की मोहर लगाता है इसी कढी में हाल ही में जिला कांग्रेस कमेटी व्दारा शहर के समाजसेवी पत्रकार तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला को ठीक विधानसभा चुनाव के पहले जिला उपाध्यक्ष पद की बडी जिम्मेदारी दी है जिला कांग्रेस कमेटी के इस कदम पर दाऊदी बोहरा समाज, विभिन्न संगठनो व समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों ने अपनी रजामंदी दी है तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला के जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों मित्रों व समाजजनों में हर्ष है अब तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला का जगह जगह स्वागत और सम्मान किया जा रहा है साथ ही स्वागत सम्मान करने वाले समाजजन पत्रकार यह कह रहे है तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की इस ऩई जिम्मेदारी का कांग्रेस को आने वाले चुनाव में काफी लाभ मिलेगा

दरगाह ए हकीमी प्रबंधन किया मुलायमवाला और अधिवक्ता सुहैल हुसैन का स्वागत

बुरहानपुर- दरगाह ए हकीमी प्रबंधन ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल हुसैन का किया स्वागत

जिला कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता व दाऊदी बोहरा समाज के जिम्मेदार पदाधिकारी तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला को जिला उपाध्य जैसी बडी जिम्मेदारी दी है इसी तरह समाज के ही अधिवक्ता सुहैल हुसैन को पार्टी ने जिला महामंत्री पद पर नियुक्ती की है दोनो पदाधिकारियों का दरगाह ए हकीमी प्रबंधन व्दारा बुके व शॉल देकर स्वागत किया गया इस मौके पर दरगाह ए हकीमी प्रबंधक जनाब शब्बीर भाई ताहेरी ने शॉल और गुलदस्ता देकर मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल हुसैन का स्वागत किया साथ ही दरगाह ए हकीमी के उप प्रबंधक जनाब मुस्तुफा भाई उज्जैनी शेख अली असरग भाई शेख हुसैन इंदौर वाले सहित समाजजनों ने मुबारकबाद दी

अंजुमन ए जकवी के पदाधिकारी ने भी किया मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल का स्वागत

बुरहानपुर- अंजुमन ए जकवी ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल हुसैन का किया स्वागत

जिला कांग्रेस कमेटी में नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष व अधिवक्ता सुहैल हुसैन को जिला महामंत्री पद पर नियुक्ती के बाद उनके स्वागत का सिलसिला जारी है इसी क्रम में अंजुमन ए जकवी कमेटी के पदाधिकारियों ने दोनो पदाधिकारियों का स्वागत किया एक साधारण कार्यक्रम में दाऊदी बोहरा समाज के शहर आमिल शेख सैफुद्दीन भाई अमरावतीवाला की अध्यक्षता में दोनो महानुभवों का शॉल ओढाकर व गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर अंजुमन ए जकवी कमेटी के सचिव शेख कय्युम भाई सुरूरी, कोषाध्यक्ष शेख मुल्ला जफर खान बहादुर, बुरहानी कर्ज ए हसना के सचिव मुल्ला मुर्तुजा मन्नान, शाकिर भाई लुकमानजी, मुल्ला हुजैफा भाई अंडेवाला, मुल्ला अली असगर मॉडर्न शब्बीर बेदी आदि समाजजन मौजूद रहे

कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने किया मुलायमवाला का स्वागत

बुरहानपुर- जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष युवा नेता हर्षित सिंह ठाकुर ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का किया स्वागत

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष युवा नेता हर्षित सिंह ठाकुर ने जिला कांग्रेस कमेटी नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की इस नियुक्ती पर उन्हें बधाई दी और उनका स्वागत किया हर्षित ठाकुर ने कहा तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की नियुक्ती और उनके अनुभव व संपर्कों का लाभ आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस का मिलेगा

राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा ने किया तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत

बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत करते पत्रकार रिजवान अंसरी व राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा जिलाध्यक्ष बनवारी मेटकर
बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत करते वरिष्ठ पत्रकार रईस सिद्दीकी
बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत करते वरिष्ठ वीडियो जर्नालिस्ट धन्ना लाल जी दलाल

जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला समाजसेवी होने के साथ साथ दाऊदी बोहरा समाज में भी काफी सक्रीय है इसके साथ ही भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया में भी तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला अपनी सेवाए देते है फिलहाल उनके व्दारा इंडिया न्यूज 53 नाम से बीते चार साल से निरंतर गतिविधियों करंट अफेयर प्रसारित करने वाला युटू्यूब चैनल का सफल संचालन कर रहे है आप इस संस्था के एडिटन इन चीफ व सीईओ है साथ ही विभिन्न अखबारों से भी जुडे है इस लिए बुरहानपुर मीडिया जगत में तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला काफी लोकप्रिय है जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा से जुडे पत्रकारों व शहर के दूसरे पत्रकारों ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत कर उनके राजनैतिक भविष्य की उज्जवल होने की कामना की है
तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का वरिष्ठ पत्रकार रिजवान अंसारी, अकील ए आजाद, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनवारी मेटकर, वरिष्ठ पत्रकार रईस सिद्दीकी, धन्नालाल दलाल, नौशाद नूर, मोहम्मद जावेद, कलीम खान, सादीक अख्तर, सैय्यद जफर अली बाबा भाई, सोहेल खान, राहील हुसैन, इमरान अहमद, समरोज खान, मोहम्मद वसीम, ख्वाजा सोहेल, शेेख रईस, शकील खान, कमलेश महाजन, कन्हैया, प्रवीण वाणे सहित कई पत्रकार मौजूद रहे

तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला ने माना आभार

बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला

जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला ने अपनी नियुक्ति के बाद उनके हुए स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

MP Congress तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद स्वागत और बधाई की लगी झडी

MP Congressबुरहानपुर। जब कोई संस्था, संगठन और राजनैतिक दल योग्य और सही व्यक्ति की नियुक्त करता है तो समाज उस पर अपनी रजामंदी की मोहर लगाता है इसी कढी में हाल ही में जिला कांग्रेस कमेटी व्दारा शहर के समाजसेवी पत्रकार तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला को ठीक विधानसभा चुनाव के पहले जिला उपाध्यक्ष पद की बडी जिम्मेदारी दी है जिला कांग्रेस कमेटी के इस कदम पर दाऊदी बोहरा समाज, विभिन्न संगठनो व समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारों ने अपनी रजामंदी दी है तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला के जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों मित्रों व समाजजनों में हर्ष है अब तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला का जगह जगह स्वागत और सम्मान किया जा रहा है साथ ही स्वागत सम्मान करने वाले समाजजन पत्रकार यह कह रहे है तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की इस ऩई जिम्मेदारी का कांग्रेस को आने वाले चुनाव में काफी लाभ मिलेगा

दरगाह ए हकीमी प्रबंधन किया मुलायमवाला और अधिवक्ता सुहैल हुसैन का स्वागत

बुरहानपुर- दरगाह ए हकीमी प्रबंधन ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल हुसैन का किया स्वागत

जिला कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता व दाऊदी बोहरा समाज के जिम्मेदार पदाधिकारी तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला को जिला उपाध्य जैसी बडी जिम्मेदारी दी है इसी तरह समाज के ही अधिवक्ता सुहैल हुसैन को पार्टी ने जिला महामंत्री पद पर नियुक्ती की है दोनो पदाधिकारियों का दरगाह ए हकीमी प्रबंधन व्दारा बुके व शॉल देकर स्वागत किया गया इस मौके पर दरगाह ए हकीमी प्रबंधक जनाब शब्बीर भाई ताहेरी ने शॉल और गुलदस्ता देकर मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल हुसैन का स्वागत किया साथ ही दरगाह ए हकीमी के उप प्रबंधक जनाब मुस्तुफा भाई उज्जैनी शेख अली असरग भाई शेख हुसैन इंदौर वाले सहित समाजजनों ने मुबारकबाद दी

अंजुमन ए जकवी के पदाधिकारी ने भी किया मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल का स्वागत

बुरहानपुर- अंजुमन ए जकवी ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला व अधिवक्ता सुहैल हुसैन का किया स्वागत

जिला कांग्रेस कमेटी में नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष व अधिवक्ता सुहैल हुसैन को जिला महामंत्री पद पर नियुक्ती के बाद उनके स्वागत का सिलसिला जारी है इसी क्रम में अंजुमन ए जकवी कमेटी के पदाधिकारियों ने दोनो पदाधिकारियों का स्वागत किया एक साधारण कार्यक्रम में दाऊदी बोहरा समाज के शहर आमिल शेख सैफुद्दीन भाई अमरावतीवाला की अध्यक्षता में दोनो महानुभवों का शॉल ओढाकर व गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर अंजुमन ए जकवी कमेटी के सचिव शेख कय्युम भाई सुरूरी, कोषाध्यक्ष शेख मुल्ला जफर खान बहादुर, बुरहानी कर्ज ए हसना के सचिव मुल्ला मुर्तुजा मन्नान, शाकिर भाई लुकमानजी, मुल्ला हुजैफा भाई अंडेवाला, मुल्ला अली असगर मॉडर्न शब्बीर बेदी आदि समाजजन मौजूद रहे

कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने किया मुलायमवाला का स्वागत

बुरहानपुर- जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष युवा नेता हर्षित सिंह ठाकुर ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का किया स्वागत

जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष युवा नेता हर्षित सिंह ठाकुर ने जिला कांग्रेस कमेटी नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की इस नियुक्ती पर उन्हें बधाई दी और उनका स्वागत किया हर्षित ठाकुर ने कहा तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला की नियुक्ती और उनके अनुभव व संपर्कों का लाभ आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस का मिलेगा

राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा ने किया तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत

बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत करते पत्रकार रिजवान अंसरी व राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा जिलाध्यक्ष बनवारी मेटकर
बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत करते वरिष्ठ पत्रकार रईस सिद्दीकी
बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत करते वरिष्ठ वीडियो जर्नालिस्ट धन्ना लाल जी दलाल

जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला समाजसेवी होने के साथ साथ दाऊदी बोहरा समाज में भी काफी सक्रीय है इसके साथ ही भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया में भी तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला अपनी सेवाए देते है फिलहाल उनके व्दारा इंडिया न्यूज 53 नाम से बीते चार साल से निरंतर गतिविधियों करंट अफेयर प्रसारित करने वाला युटू्यूब चैनल का सफल संचालन कर रहे है आप इस संस्था के एडिटन इन चीफ व सीईओ है साथ ही विभिन्न अखबारों से भी जुडे है इस लिए बुरहानपुर मीडिया जगत में तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला काफी लोकप्रिय है जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष बनाए जाने पर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा से जुडे पत्रकारों व शहर के दूसरे पत्रकारों ने तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का स्वागत कर उनके राजनैतिक भविष्य की उज्जवल होने की कामना की है
तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला का वरिष्ठ पत्रकार रिजवान अंसारी, अकील ए आजाद, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनवारी मेटकर, वरिष्ठ पत्रकार रईस सिद्दीकी, धन्नालाल दलाल, नौशाद नूर, मोहम्मद जावेद, कलीम खान, सादीक अख्तर, सैय्यद जफर अली बाबा भाई, सोहेल खान, राहील हुसैन, इमरान अहमद, समरोज खान, मोहम्मद वसीम, ख्वाजा सोहेल, शेेख रईस, शकील खान, कमलेश महाजन, कन्हैया, प्रवीण वाणे सहित कई पत्रकार मौजूद रहे

तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला ने माना आभार

बुरहानपुर – नव नियुक्त कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला

जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष तफ्फजुल हुसैन मुलायमवाला ने अपनी नियुक्ति के बाद उनके हुए स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles