madhyapradesh के burhanpur जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से गांधीवादी तरीके से एसपी ऑफिस पहुंच कर प्रदेश के पुलिस मुखिया पुलिस महानिदेशक के नाम एएसपी को ज्ञापन देकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ हुई एफआईआर को अविलंब वापस लेने की मांग का ज्ञापन दिया कांग्रेसियों ने कहा अगर एफआईआर वापस नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने इस FIR को असंवैधानिक और राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताते हुए तत्काल निरस्त करने की मांग की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टॉक जी ने स्पष्ट कहा, “यदि यह फर्जी FIR तुरंत वापस नहीं ली गई, तो मध्यप्रदेश के हर जिले में कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। यह केवल जीतू पटवारी पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने की साजिश है, और कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।”
ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एसपी बुरहानपुर से मुलाकात कर शांतिपूर्ण लेकिन दृढ़ विरोध दर्ज कराया।
ज्ञापन देने के दौरा सभी कांग्रेस जन उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से श्री रिंकू टॉक (जिला अध्यक्ष), पूर्व विधायक श्री ठाकुर सुरेंद्र सिंह जी, अजय रघुवंशी जी, इंद्रसेन देशमुख नगर निगम अध्यक्ष अनीता यादव जी, सरिता भगत जी, मीनाक्षी महाजन
सलीम कॉटन वाला , हर्षित ठाकुर, पार्षद मुज्जु मीर , ज़ाहिर अब्बास, शाहिद बंदा , आरिफ़ खान, आसिफ़ खान, नोमान खान, हफ़ीज़ मंसूरी, हमीद डाइमंड, अब्दुल्ला अंसारी, इनाम अंसारी, शेख असगर,, निखिल खंडेलवाल, शैली कीर ,शेख रुस्तम, आशीष भगत, वसीम बक्स,साजिद अंसार, असलम खा, अरुण महाराज जोशी, इमरान जी, शहज़ाद नूर जी, हेमंत पाटिल, जमील चौहान, प्रमोद जैन, भावेश तोमर सोराब कुरैशी जी, रफीक मंसूरी जी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर ने स्पष्ट किया है कि यह लड़ाई लोकतंत्र और सच्चाई की है, जिसे दबाया नहीं जा सकता।