Youtube:सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर शॉर्ट्स देखने की टाईम लीमिट कैसे सेट करें ?
खबर क्या है ?
JeansWashingआजकल युवाओ से लेकर बुजुर्ग रोजाना की पौशाक में जींस को पहनना काफी पसंद करने लगे है दरअसल जींस आरामदायक तो होता है ही साथ ही फैशन में भी काफी चलन में है लेकिन जींस की धुलाई में बरती जाने वाली लापरवाही से जींस की चमक दमक और इसकी फिटिंग बिगड जाती है लेकिन आप कुछ आसान तरीकों को अपना जींस को सालों तक नया जैसा रख सकते है
हमेशा ठंडे पानी से करें जींस की धुलाई
अकसर यह देखा जाता है जींस पहनने वालों में यह गलत फहमी है कि गर्म पानी से जींस की धुलाई से जींस की चमक दमक बरकरार रहती है लेकिन इसके उलट गर्म पानी से जींस की धुलाई से जींस का रंग फीका पड जाता है और इसकी फिटिंग पर भी असर पडता है जानकारों की माने तो हमेशा जींस की धुलाई में ठंडे पानी का उपयोग करना चाहिए इससे जींस का रंग और साइज पर कोई असर नहीं पडता है ठंडे पानी की धुलाई से जींस में गंदगी अच्छे से निकल जाती है ठंडे पानी की धुलाई से जींस लंबे समय तक चमक दमक बनी रहती है
कम करें जींस की धुलाई
जानकारो के अनुसार जींस की धुलाई ठंडे पानी से तो करना चाहिए लेकिन जींस की धुलाई कम करना चाहिए बार बार जींस की धुलाई से भी जींस की चमक दमक और साइज बिगड सकती है अगर जींस हल्के रंग की है तो इस पर लगी गंदगी ब्रश से साफ करें या हवा देकर साफ करें इससे जींस के कपडे की चमक बनी रहेगी और जींस सर्विस भी लंबे समय तक दे पाएंगी
बार बार जींस को धोने से एक तरफ जींस का रंग भी कम होता जाता है साथ ही साइज पर भी इसका असर पडता है इस तरीके को अपनाने से जींस लंबे समय तक ऩई जींस की तरह बनी रहती है
जींस की धुलाई के लिए करें सही डिटर्जेंट का उपयोग
जानकारों के अनुसार जींस की धुलाई में हल्के डिटर्जेंट का उपयोग करना चाहुए जो किसी बिना नुकसान के गंदगी साफ कर सकें जींस की धुलाई में तेज केमिकल वाले डिटर्जेंट के उपयोग से बचना चाहिए ऐसे डिटर्जेंस जींस के कपडो के धागे को कमजोर कर सकते है जिससे जींस की चमक दमक कम हो सकती है हल्के और प्राकृतिक सामग्री वाले डिटर्जेंट का उपयोग करना चाहुए जो कि आपकी जींस को साफ रखने के साथ साथ जींस की उम्र भी बढाएंगे
जींस को उल्टा करके धोेने सलाह
जानकारों ने बताया जब भी जींस की धुलाई करें तो उसे उल्टा करके धोना चाहिए ताकि बाहरी हिस्से पर कोई नुकसान ना पहुंचे उल्टा करके जींस धोने से गंदगी आसानी से निकल जाएगी और जींस का रंग भी हल्का नहीं पडेगा जींस को उल्टा करके धोने से एक तरफ गंदगी साफ होती है वहीं बाहर से जींस की चमक बनी रहती है
धूप में जींस को ना सुखाए
जानकारों ने आगे यह भी कहा जींस को धूप में सुखाना सही नहीं होता क्योंकि इससे रंग फीका पडने का अंदेशा बना रहता है और कपडा भी हार्ड हो सकता है बेहतर होगा जींस को हवा में सुखाया जाए और छाव में ही लटका दिया जाए इससे उसकी चमक और फिटिंग पर कोई असर नहीं पडेगा
ऐसे छोटे छोटे तरीकों से एक तरफ आप अपनी जींस की चमक दमक को बरकरार रख सकते है साथ ही इससे जींस की उम्र भी बढ सकती है जिससे आप जींस को लंबे समय तक यूज कर सकते है



