पहले यह खबर पढे -खबर का असर अनाज मंडी में नीलामी समय बढाया गया
– मंडी सचिव हरेंद्र सिकरवार ने वॉटर कूलर लगाने व शौचालय लिखवाने का दिया आश्वासन
Kisan Newsबुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूजIIN) रेणुका रोड स्थित कृषि उपज मंडी के अऩाज प्रांगण में रोजाना अब किसान बडी संख्या में अपनी रबी सीजन की उपज बेचने के लिए पहुंच रहे होली पर्व के बाद यह संख्या और बढेगी लेकिन अनाज मंडी प्रांगण में तैनात जिम्मेदार कर्मचारी मंडी में आने वाले किसानों की सुविधा लिए काफी उदासीन है हाल ही में मंडी गेट के पास किसानों को शुध्द पेयजल मुहैया कराने के लिए नया प्याऊ निर्मित कराया गया लेकिन इस प्याऊ से शीतल पीने का पानी नहीं मिल रहा है जबकि यह कहा गया था कि किसानों को वॉटर कूलर के माध्यम से शीतल पानी की व्यवस्था की जाएगी

यह भी पढे – समर्थन मुल्य पर गेंहु की खऱीदी शुरू, पहले दिन पसरा रहा सन्नाटा
इसी तरह प्रवेश व्दार के पास किसानों के लिए सुविधा घर का भी निर्माण कराया गया है लेकिन आज दिनांक तक इस शौचालय भवन में यह नहीं लिखा गया है कि यह शौचालय है इस शौचालय में महिला और पुरूषो के लिए अलग अलग शौचालय बनाए गए है लेकिन इन पर ताले लगे नजर आए गेट के पास सिक्युरिटी गार्ड से पूछा गया तो उसके व्दारा बताया गया प्रवेश व्दारा के पास चिट्टी काटने वालों के पास शौचालय की चाबी है जबकि इस शौचालय भवन पर शौचालय के साथ साथ यह भी सूचना लिखी होना चाहिए कि शौचालय का उपयोग करने के लिए कहा से शौचालय की चाबी ले
कुल मिलाकर अनाज मंडी प्रांगण में आने वाले किसानों की सुविधा के लिए कर्मचारी संजीदा नहीं है
जब इस मसले पर मंडी सचिव हरेंद्र सिकरवार से चर्चा की गई तो उन्होने जल्द ही प्याऊ में वाटर कूलर लगाने और शौचालय में पेटिंग कराकर उस पर शौचालय लिखवाने की बात कही है ताकि मंडी में आने वाले किसानों को सुविधा हो

यह खबर भी पढे – बुरहानपुर से पहली बार रेलवे रैक से 13 सौ मीट्रीक टन चना यूपी के कानपूर हुआ रवाना