Kisan Andolan। प्रगतिशील किसान संगठन के बैनर तले आज Burhanpur बुरहानपुर में किसानों Farmers ने ट्रेक्टर रैली Tractor Rally निकाली, यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए Sdm Office एसडीएम दफ्तर तक पहुंची जहां पर किसान नेताओं Leader ने एक जनसभा Rally को संबोधित किया इस आंदोलन में बुरहानपुर के निर्दलीय Mla thakur Surendra Singh Shera विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा, Congress कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामकिशन पटेल, शहर जिला अध्यक्ष Rinku Tank रिंकू टांक, बुरहानपुर और Nepanagar नेपानगर सीट से Mp Election 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट Ticket के दावेदार शामिल हुए जिसमें बुरहानपुर सीट से टिकट की Race रेस में निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा,Ajay Singh Raghuwanshi पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी Indersen Deshmukhइंद्रसेन देशमुख शामिल है
किसानों की ट्रेक्टर रैली में आक्रोशित किसानों ने जमकर नारेबाजी की एसडीएम दफ्तर में सभा समाप्त होने के बाद प्रगतिशील किसान संगठन ने Cm Shivraj Singh Chouhan सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाम 6 सूत्रीय मांगो Demands का ज्ञापन Memorandum दिया किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया 7 दिन 7 Days के भीतर उनकी मांगो का निराकरण नहीं किया गया तो वह Burhanpur off बुरहानपुर बंद चक्काजाम जैसा उग्र आंदोलन Protestकरने को मजबूर होगे
क्या है किसानों की मांग
बुरहानपुर में Madhya Pradesh मप्र में सबसे अधिक Banana Crop केले की फसल होती है पडोसी राज्य महाराष्ट्र Maharashtra में Banana Farmers केला उत्पादक किसानों को मौसम Season आधारित बीमा Crop inshurance का लाभ मिल रहा है लेकिन बुरहानपुर के केला उत्पादक किसानों को यह लाभ नहीं मिल रहा है अपनी मांगों में सबसे पहले किसानों ने मौसम आधारित फसल बीमा लागू किए जाने की मांग की है Swaminathan Commetti स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर लाभकारी surrender Price समर्थन मूल्य दिए जाने की मांग की है Soil Taste मिट्टी परीक्षण केंद्र पर रसायनिक खाद की गुणवत्ता जांच कराने की व्यवस्था की जाए, कृषि Irrigation सिंचाई बिजली Electricity सूखे की स्थिति को देखते हुए पूराने शैडुयुल अनुसार 10 घंंटे आपूर्ति में कोई कटौती Powercut न की जाए, जंगली सूअरो से किसानों की हो रही फसल बर्बादी को देखते हुए उस नुकसानी का भी पूरा पूरा मुल्य दिया जाए Pragatisheel Kisan Sanghtan प्रगतिशील किसान संगठन के अध्यक्ष रघुनाथ पाटील ने चेताया अगर किसानों की सरकार ने मांगे नहीं मानी तो किसान चुनाव का बहिष्कार करेंगे