Mp Election 2023: बुरहानपुर । बुरहानपुर सहित प्रदेशभर के टिकट के दावेदारों को उस समय मायूसी हाथ लगी जब कांग्रेस नेता व मप्र प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने दो टूक कह दिया है चुनाव आयोग व्दारा चुनाव कार्यक्रम घोषणा करने के बाद भी कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया जाएगा उन्होने सभी कार्यकर्ताओं से जमीन पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की हिदायत दी है सूरजेवाला के इस एलान से टिकट की चाह में भोपाल पहुंचे दावेदार बैरंग लौटना शुरू हो रहे है
ऐसे होगा प्रत्याशी का चयन
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता ऩिखिल खंडेलवाल ने बताया पार्टी में प्रदेशस्तर पर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है सबसे पहले जिलाध्यक्षों से संभावित दावेदारों के नाम बंद लिफाफो में लिए जाएंगे इसी तरह ब्लॉक अध्यक्षों से भी उनके अनुसार प्रत्याशियों के नाम बंद लिफाफो में लिए जाएंगे इसके अलावा पूर्व विधायकों व पूर्व सांसदों से भी बंद लिफाफो में प्रत्याशियों के नाम लिए जाएंगे इन सभी बंद लिफाफों में आए प्रत्याशियों के नाम विधानसभावार स्क्रीनिंग कमेटी व्दारा पैनल बनाकर इसे पार्टी की संसदीय बोर्ड में भेजा जाएगा यहां से प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मोहर लगेगी
बुरहानपुर सीट से यह है प्रमुख दावेदार
बुरहानपुर सीट से कांग्रेस से प्रमुख दावेदारों के रूप में निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी, इंदरसेन देशमुख, नूर काजी, डॉ फरीद उद्दीन काजी, तारिका सिंह, हर्ष राज देवडा, गौरी दिनेश शर्मा, प्रिती सिंह राठौर
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा 8 सितंबर
चुनावी तैयारियों में कांग्रेस को पछाड चुकी बीजेपी चुनावी तैयारी में कांग्रेस से काफी आगे पहुंच गई है प्रदेशभर में विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंच रही बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा 8 सितंबर को बुरहानपुर आएंगी बीजेपी के मीडिया प्रभारी नीलेश जुनागढे ने बताया जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय महा सचिव कैलाश विजयवर्गीय के शामिल होने की संभावना है यह यात्रा 8 सितंबर को देडतलाई से शुरू होकर तुकईथड में रथ सभा, दर्यापुर में आम सभा फिर शाम को कमल तिराहा पर आम सभा कर रवाना होगी इसको लेकर तैयारिया शुरू हो गई है