20 साल पुरानी हार का बदला लेने उतरा भारत और क़र्ज़दार*
क्रिकेट एक्सपर्ट नफीस खान की रिपोर्ट

बुरहानपुर – आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप 2023 का फाइनल आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया,
टॉस जीतकर पहले गेन्दबाज़ी करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी हुई और सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल के रूप में पहली सफलता हाथ लगी इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की बढ़ती हुई साझेदारी को मैक्सवेल ने तोड़ा रोहित शर्मा ने 31 गेंद में 47 रन बनाकर कैच आउट हुए इसके बाद श्रेयस अय्यर भी 4 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने टीम को संभाला लेकिन दोनों बहुत धीमी बल्लेबाज़ी की जिससे पूछल्ले बल्लेबाज़ो को बहुत परेशानी हुई जिस कारण भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 241 रनो को मामूली सा स्कोर बनाया!
भारत की और से विराट कोहली ने 54 रन एवं राहुल ने 66 रन बनाये, ऑस्ट्रेलिया की और से स्टार्क ने 3 हेज़लवुड ने 2 विकेट लिए,
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 41 रनो तक उसके 3 विकेट गिर गए लेकिन उसके बाद भारतीय टीम विकेट के लिए तरसती दिखी,और ट्रेविस हेड और मारनस लेबूशेन की पार्टनरशिप ने भारत से विश्वकप जितने की उम्मीदों को ध्वष्त कर दिया,ट्रेवीस हेड ने शानदार 137 रन बनाकर 2003 में पोंटिंग द्वारा खेली गयी पारी की याद दिला कर भारतीय दर्शकों को आघात पहुंचाया,ऑस्ट्रेलिया ने मैच 6 विकेट से जीता और विश्वकप को 6वी बार अपने नाम किया,
विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अलग ही उठकर आता हैं
1999 के बाद से ऑस्ट्रेलिया 7 विश्वकप मेंसे 5 विश्वकप जीते हैं, अपने खिलाड़ियों के दम पर अपना लोहा मनवाया,भारत ने अपने घरेलु मैदान पर विश्व कप जितने का मौका गवां दिया,
ऑस्ट्रेलिया ने फिर से 2003 में दक्षिण अफ्रीका के जोहानिस्बर्ग ग्राउंड मे हुए मुकाबले की याद दिला दी और यही जख्म पर फिर से नमक डालने का कार्य किया,
लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने हर लिहाज़ से भारतीय टीम को खदेड़ा, और बता दिया के उसको क्यों विश्व की सबसे ख़तरनाक टीम कहा जाता हैं,
टूर्नामेंट में सबसे अधिक 765 रन बनाने वाले विराट कोहली मैन ऑफ दी टूर्नामेंट दिया गया, ट्रेवीस हेड को मैंन ऑफ दी मैच दिया गया,घरेलु मैदान पर खेलना
और घरेलु दर्शकों का भारी समर्थन मिलने के बाद भी भारतीय टीम मौक़े को भुना नहीं पायी,