क्या आप घर बनाने जा रहे है तो यह जरूर पढे
Food Newsबुरहानपुर (बिजनेस रिपोर्टर) मप्र madhya pradesh की आर्थिक राजधानी मिनी मुंबई Mumbai इंदौर indore पूरे देश में खान पान के लिए प्रसिध्द है ठीक इसी तरह महाराष्ट्र सीमावर्ती बुरहानपुर शहर प्राचीन समय से खान पान के लिए देश प्रदेश में प्रसिध्द है burhanpur famouse mawa jalebi बुरहानपुर की मावा जलेबी ने देश में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है जलेबी तो मिठाई है लेकिन नमकीन स्पाईसी खानों के लिए भी बुरहानपुर पीछे नहीं है बुरहानपुर शहर की इसी खानपान की परंपरा को आधुनिक जरूरतों के साथ ढालने का काम किया है हाल कुछ महिनों पहले बुरहानपुर शहर के हृद्य स्थल सिंधीबस्ती बायपास मार्ग पर शुभारंभ हुई संस्थान द ग्रील हाउस।
The Grill House Burhanpurद ग्रिल हाउस संस्थान का एक परिचय….

बुरहानपुर शहर का विकास शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के व्दारा तो किया जा रहा है लेकिन शहर में निजी क्षेत्र में विकास के लिए नागरिक भी अपना योगदान दे रहे है संस्थान द ग्रिल हाऊस के संचालक मोहम्मद माजिद मेमन एक शिक्षित युवा है और देश के विभिन्न महानगरों में भ्रमण कर चुके है उन्होने देश के कई महानगरों में जो सुसज्जित रेस्टोरेंट की परंपरा देखी उस कमी को अपने शहर बुरहानपुर में महसूस की और उन्होने इस कमी को पूरा करने के लिए खूद ही एक कदम आगे बढाया और बुरहानपुर के खान पान के शौकिन नागरिकों को महानगरों की रेस्टोंरेंट में मिलने वाले स्वाद को उपलब्ध कराने की सफल कोशिश द ग्रिल हाउस रेस्टोरेंट की स्थापना करके की दिसंबस 2023 से शुरू हुई रेस्टोरेंट को शहर के ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है ना केवल शहरवासी बल्कि शहर में आने वाले देशी विदेशी पर्यटक स्थानीय नागरिकों के यहां आने वाले अतिथि जो मांसाहारी भोजन का सेवन करते है उनकी पहली पसंद दर ग्रिल हाऊस रेस्टोरेंट बन गई है
बुरहानपुर में कब होगी अवैध कॉलोनाईजरों पर कार्यवाही
क्या है द ग्रिल हाऊस रेस्टोरेंट की विशेषता

द ग्रिल हाऊस रेस्टोरेंट के संचालक मोहम्मद माजिद मेमन ने बताया वैसे तो हमारा रेस्टोरेंट में काफी विशेषताए है उन्होने कहा हमारे रेस्टोरेंट में बेस्ट स्टार्टर, तंदूर जैसे फुड आईटम है जो मुंबई दिल्ली हैदाबाद में मिलते है उनके रेस्टोरेंट में 250 से अधिक फुड आयटम है उन्होने बताया हमारे रेस्टोरेंट की सबसे खास विशेषता यह है जिसके कारण हमने अल्प समय में बडी ग्राहकों का विश्वास जीता है वह यह है हमारे यह तैयार होने वाले फुड आईटम बाजार के मसालों से नहीं बल्कि हमारे व्दारा तैयार शुध्द मसालों के व्दारा बनाए जाते है भारतीय संस्कृति में फर्श पर यानी जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण करने की परंपरा है इस परंपरा को ध्यान में रखते हुए हमारे रेस्टोरेंट में एक साथ जमीन पर बैठकर भोजन करने की व्यवस्था है जो कि ग्राहकों व्दारा काफी पसंद की जा रही है फर्श (जमीन) पर बैठकर परिवार, मित्र इस तरह आनंद से भोजन करते है जैसे उन्हें लगता है कि वह अपने घर में ही भोजन कर रहे हो
साथ ही वेस्टर्न पैटर्न के हिसाब भी सुसज्जित डायनिंग व्यवस्था भी जिसमें आने वाले ग्राहक टेबल कुर्सी पर बैठकर हमारे यहां तैयार होने वाले लजीज फुड आईटम का आनंद ले सकते है

संचालक मोहम्मद माजिद मेमन ने बताया वैसे तो हमारे मेन्य कार्ड के सभी आयटम ग्राहक पसंद कर रहे है लेकिन विशेष कर चिकन शाही, चिकन पॉपलेट, चिकन फिंगर, चिकन नगेट्स आदि फुट आयटम ग्राहकों की पहली पसंद बन गए है
उन्होने आगे बताय अगर आप हैदराबाद में मिलने वाली बिरयानी के शौकीन है तो The Grill House Burhanpur फॅमिली रेस्टोरेंट में पहुच जाएं। वैसे बुरहानपुर में आपको हर जगह बिरयानी रेस्टोरेंट मिल जाएंगे लेकिन अगर असल बिरयानी के जायके का मज़ा लेना हो तो The Grill House Burhanpur पहुच जाएं।। इस रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों और फैमिली के साथ जाने पर आपको और भी मज़ा आने वाला है क्योंकि बेहतरीन तंदूरी – मुग़लाई – चाइनीज खाने के साथ जब अपने लोग हो तो मज़ा आ जाता है। अगर आने वाले दिनों में आपके किसी फैमली सदस्य और दोस्त का बर्थडे है तो यहा आराम से सेलिब्रेट कर सकते हैं।
द ग्रिल हाऊस रेस्टोरेंट में आप पाएंगे एसी हॉल यहां आप बर्थ डे पार्टी, कीटी पार्टी, शादी की सालगिराह की पार्टी या अन्य यादगार पलो को और यादगार बना सकते है अगर ग्राहक होम डिलेवरी के माध्यम से हमारे फुट आयटम को घर बैठे ऑर्डर कर सकते है स्वीजी से हमारे यहां तैयार फुड आयटम ऑर्डर कर सकते है या सीधे हमारे मोबाईल नंबर 8878879799 कॉल करके ऑर्डर कर सकते है संस्थान व्दारा होम डिलेवरी की भी सुविधा है तो फिर अगर आप है खाने के शौकिन फिर देर किस बात की चले आए सिंधीबस्ती बायपास मार्ग पर द ग्रिल हाऊस फैमिली रेस्टोरेंट
पढिए बुरहानपुर की किस मिठाई ने बुरहानपुर का बढाया मान