Farmer Msp Newsबुरहानपुर(ईशल इंडिया न्यूज IIN) जिले में समर्थन मुल्य पर गेंहु की खरीदी शुरू हो गई है जिले में समर्थन मुल्य पर खरीदी के लिए दो खरीदी केंद्र बनाए गए है जिला मुख्यालय पर लोनी सोसायटी व्दारा रावेर रोड स्थित वेयर हाउस पर खरीदी केंद्र बनाया गया है लेकिन पहले दिन खरीदी केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा इसका कारण गेंहु का सरकार व्दारा दिए जा रहे समर्थन मूल्य से अधिक कीमत में बाजार में गेंहु की खऱीदी हो रही है
जिला आपूर्ति अधिकारी अर्चना नागपूरे ने बताया समर्थन मूल्य पर गेंहु की खरीदी का कार्य आज से शुरू हो गया है 30 मार्च तक समर्थन मूल्य पर गेंहु खरीदी के लिए पंजीयन किए जा सकते है उन्होने बताया अबतक कुल 2478 किसानों ने अपना पंजीयन कराया जिसमें से 516 किसानों ने गेंहुं समर्थन मूल्य पर देने के लिए अपना पंजीयन कराया है जबकि 2264 किसानों ने समर्थन मूल्य पर चने के लिए पंजीयन कराया है लेकिन चने की खरीदी फिलहाल शुरू नही हुई है
समर्थन मूल्य पर गेंहुँ बेचने में किसानों की रूचि नहीं
इस बार किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेंहु बेचने के लिए कोई खास रूचि नहीं दिखाई है जिले में कुल 516 किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेंहु बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया है जिसमें बुरहानपुर तहसील के 114 खकनार से 174 नेपानगर से 122 और बुरहानपुर नगर क्षेत्र से 106 किसानों ने समर्थन मूल्य पर ही गेंहुं बेचने की इच्छा जताई है
समर्थन मूल्य 2275 बोनस 125
जिला आपूर्ति अधिकारी अर्चना नागपूरे ने बताया समर्थन मूल्य पर गेंहु बेचने के लिए आने वाले किसानों को 2275 रूपए प्रति क्विंटल के भाव से भुगतान किया जाएगा 125 प्रति क्विंटल बोनस देने का सरकार ने घोषणा की है पहले भुगतान 2275 के हिसाब से किया जाएगा बोनस भुगतान बाद में शासन के आदेश पर किया जाएगा