क्रिकेट विश्व कप 2023 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में
बुरहानपुर नफीस खान क्रिकेट एक्सपर्ट

Cricket Newsएक तरफ कमज़ोर बांग्लादेश का सामना बेहद मज़बूत दक्षिण अफ्रीका के साथ हुआ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया,
और यें फैसला तब गलत साबित हुआ जब शोरिफुल इस्लाम ने रीजा हैंडरिक्स को 12 और मेराज़ ने वेन दर दूसें को 1 रन पर चलता किया,लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के गेन्दबाज़ विकेट के लिए तरसते दिखे तीसरे विकेट के लिए क्विंटन डिकॉक एवं आदान मारक्रम ने 125 रनो की बेहतरीन साझेदारी की,इस साझेदारी को कप्तान साकिब ने मारक्रम को आउट कर तोड़ा.मारक्रम ने 69 बॉल में 60 रनो का योगदान दिया लेकिन डिकॉक नहीं रुके और अपनी पारी को तूफानी शतक में बदला और 15 चौके 7 छक्कों की बदौलत 140 गेंद में 175 रन बनाये उनका साथ हेनरीक क्लासेन ने बखूबी निभाया और ताबड़तोड़ 90 रन बनाये
इन पारियों की बदौलत अफ्रीका ने बांग्लादेश के सामने 383 रनो का विशाल लक्ष्य रखा
पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम
तू चल मै आया की भांति एक के बाद एक आउट होते गये,बस मेहमूदुल्लाह एक तरफ से मोर्चा गड़ाए रखा और शानदार शतक 111 रन बनाया
पूरी टीम 233 रनो पर धराशायी हो गयी मैच 149 रन से हार गयी,
अफ्रीका की और से जेराल्ड कोएटजे ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए
मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार शानदार शतक बनाने वाले क्विंटन डिकॉक को दिया गया !