सबसे पहले क्लिक करके यह खबर जरूर पढे
Central Railwayबुरहानपुर(शारिक अख्तर दुररानी) मध्य रेल के नवपदस्थ महाप्रबंधक रामकरण यादव का खंडवा बुरहानपुर रेल खंड पर 22 दिसंबर तक निरीक्षण करने वाले है इस दौरान महाप्रबंधक रास्ते में पडने वाले सभी रेलवे स्टेशनों का अपने दल के साथ निरीक्षण करेंगे महाप्रबंधक राम करण यादव के प्रस्तावित दौरे को लेकर भुसावल रेल मंडल में तैयारिया युध्दस्तर पर शुरू हो गई है भुसावल रेल मंडल के सभी जिम्मेदार अफसर रोजाना खंडवा बुरहानपुर और नेपानगर रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे है और जो जो कमिया पाई जा रही है उसे अपने मातहतों को समयसीमा में पूरा करने की हिदायत दे रहे है इसी क्रम में भुसावल रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) इती पांडे शुक्रवार देर रात 10 बजे बुरहानपुर स्टेशन पहुंची और करीब दो घंटे तक उन्होने अपने अफसरों के साथ बुरहानपुर स्टेशन का महाप्रबंधक के निरीक्षण के पूर्व निरीक्षण किया उनके साथ भुसावल रेल मंडल व स्थानीय इंजीनियरिंग विभाग का अमला मौजूद रहा साथ ही बुरहानपुर स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता भी डीआरएम के साथ मौजूद रहे चूंकि महाप्रबंधक के निरीक्षण के पूर्व यह निरीक्षण की तैयारियो का जायजा था लिहाजा मीडिया को दूर रखा गया अफसरों ने बताया है डीआरएम श्रीमती पांडे ने बुरहानपुर स्टेशन की रिक्त भूमि पर गाजर घास काटकर साफ करने के निर्देश दिए स्टेशन परिसर में चल रही वॉल पेटिंग में तेजी लाने व अच्छे से पेंटिंग करने को कहा अनावश्यक पडा सामान का निपटारा कर सफाई करने को कहा उन्होने बुरहानपुर स्टेशन के मुख्य प्रवेश व्दार का निरीक्षण किया जहां बडी संख्या में बेतरतीब ऑटो रिक्शा व मैजिक वाहन खडे पाए जाने पर इन्हे व्यवस्थित पार्किंग करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए अतिरिक्त ऑटो रिक्शा व मैजिक को व्यवस्थित खडा करने के लिए सशुल्क पार्किंग व्यवस्था करने को कहा है स्टेशन में लाईटिंग व्यवस्था बेहतर से बेहतर करने के लिए अफसरों को कहा है बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों खासकर महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने की हिदायत दी है यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन की सभी दीवारो को पैक करने को कहा है ताकि कोई भी कही से भी स्टेशन में प्रवेश ना कर सकें उन्होने रेलवे स्टेशन पर संचालित कैंटिंन पर पहुंच कर कैंटिन संचालको को अपने अपने हॉकर्स को ड्रेस कोड नेम प्लेट व हेल्थ सर्टिफिकेट के साथ उपस्थित रहने की हिदायत दी है कैंटिन संचालक को स्टेशन पर स्वच्छता बनाए रखने व यात्रियों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कहा है