Youtube:सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर शॉर्ट्स देखने की टाईम लीमिट कैसे सेट करें ?
खबर क्या है ?
CbseBoardसीबीएसई बोर्ड ने अपने सभी एफीलेटेड स्कूलो से आग्रह किया है वे PM-ईविद्या चैनल 15 का पढाई में उपयोग करें बोर्ड ने इस चैनल के माध्यम से कक्षा 9 से 11 वीं के छात्रों को पढाई में सहयोग देने और उनके रिजल्ट में सुधार लाने के मकसद से इसके उपयोग को बढावा देने को कहा है यह निर्देश बोर्ड ने 7 जनवरी को सभी स्कूलों को जारी किया है
जानते है PM ई विद्या चैनल 15 की विशेषता
इस चैनल की शुरूआत 2020 से की गई है 200 समर्पित टीवी चैनलों के जरिए शैक्षणिक सहायता प्रदान करती है
इसके तहत सीबीएसई को डीटीएच प्लेटफार्म पर चैनल 15 आवंटित है जिस पर 67 शैक्षणिक वीडियो मौजूद है
वैसे तो पहल कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए है लेकिन यह चैनल कक्षा 9वी से कक्षा 11वीं तक के छात्रों के लिए है और इसमे शिक्षकों के टीचिंग स्कील को भी स्ट्रोंग करने के मकसद से भी मटेरियल मौजूद है
चैनल से कैसे होगी पढाई ?
सीबीएसई बोर्ड के अनुसार इस पहल का मकसद सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बगैर सभी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराना है
इसमें बार बार प्रसारण और यूट्यूब पर ऑन डिमांड एक्सेस से छात्र अपनी गति से सीखेंगे और शिक्षक इन वीडियो को पाठ योजना और कक्षा एक्टिविटी में शामिल करेंगे
चैनल पर मैथ्स, साईंस, सोशल साईंस, के साथ साथ शिक्षा उपकरण के रूप में कहानी, मूल्यांकन तकनीक, साईबर सेफ्टी, नेशनल एज्युकेशन पॉलिसी 2020 के अनुरूप मॉड्यूल शामिल है
PM-ईविद्या चैनल 15 यूट्यूब पर है उपलब्ध
सीबीएसई बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार ई वीडियो विषय विशेषज्ञों व्दारा तैयार किए गए है और शैक्षिक टीवी कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय मानको का पालन करते है अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच के लिए सभी शिक्षण सामग्री यूट्यूब पर भी उपलब्ध है बोर्ड ने स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वे टीचर्स और छात्रों को डिजिटल सामग्री की उपलब्धता और उपयोग के बारे में जागरूक करें



