burhanpur politics: जिले की बुरहानपुर विधानसभा सीट अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट है तकरीबन 3 लाख 14 हजार वोटरों वाली इस सीट पर 1 लाख 24 हजार मुस्लिम अल्पसंख्यक वोटर है विधानसभा चुनाव के पहले अल्पसंख्यक मुस्लिम को कांग्रेस से टिकट दिए जाने की मांग तेज हो गई है कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेताओं की इसको लेकर अलग अलग मांग है कुछ लोग मुस्लिम समाज के मसलों को विधानसभा में ताकत से उठाने व बुरहानपुर में अधिक संख्या में मुस्लिम वोटरो का हवाला देकर यह मांग कर रहे है जबकि कुछ मुस्लिम कांग्रेस नेता इससे इत्तेफाक नहीं रखते कांग्रेस संगठन का कहना है पार्टी जात पात को देखकर टिकट नहीं देती लेकिन अगर जीतने योग्य अगर मुस्लिम है तो टिकट दिया जा सकता है उधर हैद्राबाद सांसद असद उद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के नेताओं कहना है कांग्रेस को वैसे तो प्रदेशभर में 15 टिकट मुस्लिम को देना चाहिए अगर बुरहानपुर से कांग्रेस मुस्लिम को टिकट देती है तो एमआईएम अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारेंगी और अगर नहीं देती है तो वह तो मुस्लिम को टिकट देंगे बीजेपी ने भी कांग्रेस पर तंज कसा की कांग्रेस केवल मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है राजनैतिक विशलेषकों के अनुसार वर्तमान समय में बुरहानपुर सीट से कांग्रेस से अल्पसंख्यक मुस्लिम को टिकट की मांग अनुचित है
ताकि मुस्लिम समाज के खिलाफ बनने वाले कानून के खिलाफ आवाज उठे
कांग्रेस कार्यकर्ता नफीस खान का कहना है मध्य भोपाल सीट के बाद बुरहानपुर सबसे अधिक मुस्लिम अल्पसंख्यक वोटरों वाली सीट है इस लिए बुरहानपुर सीट से कांग्रेस से मुस्लिम उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे है उसका कारण है ताकि मुस्लिम विधायक विधानसभा में हमारे समाज के मसलों के खिलाफ आवाज उठाए
भोपाल से लेकर दिल्ली तक के नेताओं से मांग
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के शहर जिलाध्यक्ष डॉ इमरान खान ने कहा पहले मप्र की विधानसभा में 12 से 13 मुस्लिम विधायक हुआ करते थे कांग्रेस जो घट कर 2 या 3 रह गई है तो हमारी मांग है बुरहानपुर सीट से एक बडा तबका मुसलमानों का कांग्रेस समर्थित है आंख बंद करके कांग्रेस को वोट देता है लिहाजा हमारी भोपाल से लेकर दिल्ली तक के नेताओं से यह मांग है कि बुरहानपुर सीट से मुस्लिम को टिक दिया जाए
अल्पसंख्यक टिकट की बजाए बीजेपी कैसे कमजोर हो इस पर हो फोकस
कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ एसएम तारिक ने कहा देश में अमन और शांति बनाए रखने के लिए काम हो रहा है मुस्लिम उलेमा यह काम बहुत अच्छे से अंजाम दे रहे है जातिगत टिकट के मामले को नजरअंदाज करते हुए बीजेपी कैसे हारे इस पर फोकस किया जाना चाहिए
पार्टी से हक मांग रहे है भिख नहीं मांग रहे – डॉ फरीद उद्दीन काजी
कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता व बुरहानपुर सीट से टिकट के दावेदार डॉक्टर फरीद काजी का कहना है यह पार्टी से हमारी मांग नहीं है यह हमारा हक है हम पार्टी से भीख नहीं मांग रहे है बुरहानपुर का मुस्लिम मतदाता जब एक निर्दलीय को विधायक बना सकता है अगर कांग्रेस मुस्लिम वर्ग के किसी व्यक्ति को टिकट देती है तो निश्चित ही कांग्रेस बुरहानपुर सीट से विजयश्री हासिल करेंगी कांग्रेस सबको साथ में लेकर चलने की बात कहती है ऐसे में बुरहानपुर का मुस्लिम अल्पसंख्यक मतदाता यह उम्मीद लगाए बैठा है कि कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी
अल्पसंख्यक बाहुल्य सीट इस लिए अल्पसंख्यक को टिकट की मांग, पार्टी का निर्णय होगा सर्वमान्य – नूर काजी
पूर्व विधायक व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद काजी के पुत्र जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष नूर उद्दीन काजी जिन्होने भी पार्टी से टिकट का दावा किया है उनका कहना है पार्टी जो निर्णय लेंगी वह सर्वमान्य होगा बुरहानपुर सीट से कांग्रेस पार्टी से अल्पसंख्यक मुस्लिम को टिकट देने की जो मांग उठ रही है उसकी सबसे बडी वजह यह है कि इस सीट पर अल्पसंख्यक मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है अन्य सीटों पर अल्पसंख्यक बहुसंख्यकों को वोट देते है यहां हम अपने प्रतिनिधित्व की बात करते है यहां से भी एक प्रतिनिधी चुनकर विधानसभा पहुंचे और अपनी बात रख सके पूरे क्षेत्र की बात रख सके है जिस तरह मप्र के हर क्षेत्र में हर वर्ग को मौका मिलता है उसी तरह से मप्र में कई विधायक हुआ करते थे अल्पसंख्यक वर्ग से माहौल बदलता बीजेपी की तुष्टिकरण की नीति से लेकिन जहां से संभावनाए है उस संभावना के तहत अगर बुरहानपुर से कांग्रेस अल्पंसख्यक मुस्लिम को टिकट देती है तो निश्चित है कांग्रेस की इस सीट से जीत होगी
कांग्रेस जात पात को देखकर नहीं सभी धर्मो जाति के मान्य उम्मीदवार देती है टिकट – निखिल खंडेलवाल
जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट निखिल खंडेलवाल का इस बारे में कहना है कांग्रेस कभी भी जातिगत आधार पर टिकट नहीं बांटती जो व्यक्ति समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर चलेगा जिसके पीछे हर जाति धर्म के लोग खडे है कांग्रेस उसी को टिकट देगी अब रही बात अल्पसंख्यक टिकट की यह जो भी तय होगा हमारे प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ जी तय करेंगे अगर वह चाहेंगे तो बुरहानपुर सीट से अल्पसंख्यक प्रत्याशी भी दिया जाएगा कमलनाथ जी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगे कांग्रेस परिवार उसका पूर्ण समर्थन करेंगा
कांग्रेस को प्रदेश में 15 मुस्लिम को टिकट देना चाहिए, बुरहानपुर से मुस्लिम को कांग्रेस का टिकट एमआईएम नहीं उतारेंगी उम्मीदवार – एडवोकेट सोहेल हाशमी
हैद्राबाद सांसद असद उद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के मप्र कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट सोहेल हाशमी का कहना है वैसे तो कांग्रेस को जनसंख्या के मान से पूरे प्रदेश में मुस्लिम अल्पसंख्यको को 15 टिकट देना चाहिए उन्होने बडा ऐलान करते हुए कहा अगर बुरहानपुर सीट से कांग्रेस अल्पसंख्यक मुस्लिम को उम्मीदवार बनाती है तो उनकी पार्टी अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारेंगी
हम पर जातिवाद का इल्जाम लगाने वाली कांग्रेस जाति के आधार पर मांग रही टिकट – अजहर उल हक बीजेपी अल्पसंख्यक नेता
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष अजहर उल हक का इस बारे में कहना है बीजेपी पर जातिवाद का इलजाम लगाने वाली पार्टी कांग्रेस आज जाति के नाम पर टिकट मांगने के लिए खडी हुई है इससे आपको अंदाजा लगाना चाहिए की इन की मानसिकता क्या है एक तरफ तो यह बीजेपी पर अंगुली उठाते है और दूसरी तरफ जाति के नाम पर ही टिकट मांगते है विषय टिकट का नहीं है कांग्रेस ने पिछली बार अल्पसंख्यक को टिकट दिया था क्या कारण और क्या डर था कि उन्होने टिकट वापस कर दिया क्या कांग्रेस का बहुसंख्यक वोटर उन्हें वोट नहीं देगा इस लिए टिकट वापस किया कांग्रेस में जब बहुसंख्यक को टिकट मिलता है तब वोटों का प्रतिशत कुछ और होता है और जब किसी अल्पसंख्यक को टिकट मिलता है तो वोट का प्रतिशत कुछ अलग होता है पहले तो यह तय करें कि अल्पसंख्यक मुस्लिम को टिकट देगे तो बहुसंख्यक उन्हें वोट देंगे कही ऐसा ना हो कांग्रेस मुस्लिम को टिकट दे और वह इस डर से टिकट वापस कर देगा कि बहुसंख्यक उन्हें वोट नहीं देगा बीजेपी जाति के आधार पर ना तो टिकट मांगते है और ना ही वोट बीजेपी अपने कामो के आधार पर वोट मांगती है बीजेपी को 18 साल से जनकल्याणकारी योजनाओं और कामो के आधार पर जनता का आशिर्वाद मिला आगे भी जनता का ऐसा आशीर्वाद मिलेगा
वर्तमान समय में कांग्रेस से अल्पसंख्यक के लिए टिकट मांगना अनुचित – एडवोकेट मोहम्मद फारूख
राजनीति की जानकार एडवोकेट मोहम्मद फारूख का इस बारे में कहना है राजनीति से ऊपर उठकर हमे देखना होगा 2019 के बाद देश के क्या हालात है देश में किस तरह की ताकते आ रही है वर्तमान हालात को देखते हुए कांग्रेस से अल्पसंख्यक मुस्लिम को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग मेरे हिसाब से दुरूस्त नहीं है इसका लाभ विरोधी ताकतो को मिलेगा बल्कि यह होना चाहिए जो बहुसंख्यक सैक्युलर है जो सभी धर्म और समाज को पसंद करते है आज अल्पसंख्यक की मांग करके अकेले अपने बल बूते पर चुनाव नही जीत सकते फिलहाल अल्पसंख्यक को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की बजाए देश विरोध ताकतों के खिलाफ जो उम्मीदवार आता है तो एकजुट होकर उसका समर्थन करना चाहिए