– दिल्ली पहुंचकर अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढी के समक्ष पेश की दावेदारी
burhanpur politics news बुरहानपुर । चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है चुनाव मैदान में उतरने की इच्छा रखने वाले अपने अपने दलों से टिकट की मांग कर रहे है सत्ताधारी बीजेपी में इस बार टिकट के दावेदारों की लंबी कतार है तो वहीं कांग्रेस में भी टिकट मांगने वालों की संख्या दिन ब दिन बढती जा रही है बुरहानपुर के पूर्व विधायक हमीद काजी के भतीजे डॉ फरीद काजी भी इस दौड में शामिल हो गए है वह अपने टिकट के लिए कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के आला नेताओं के जरिए लॉबिंग कर रहे है पिछले दिनों चुनाव के आए ऑब्जर्वर को भी उन्होने अपना बायोडाटा देकर बुरहानपुर सीट से अपनी दावेदारी पेश की है
दरअसल डॉ फऱीद काजी अल्पसंख्यक कार्ड खेल रहे है वह अपनी पार्टी फोरम में यह मांग कर रहे है कि बुरहानपुर सीट से किसी अल्पसंख्यक वर्ग के कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए उनका तर्क है बुरहानपुर में सवा लाख अल्पसंख्यक वर्ग का मतदाता है और इतिहास ग्वाह है कि आजादी के बाद से अबतक अल्पसंख्यक वर्ग ने कांग्रेस को बढचढ कर अपना हर चुनाव में आशीर्वाद दिया है लिहाजा बुरहानपुर सीट से अल्पसंख्यक वर्ग का प्रतिनिधित्व होना चाहिए हालांकि इस बार टिकट के दावेदारों में डॉ फरीद काजी के अलावा भी कई अल्पसंख्यक नेताओं ने भी टिकट की मांग की है
जन्मदिन की बधाई के बहाने दिल्ली पहुंचे अपने नेता के दरबार
कांग्रेस युवा अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काजी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग शहर के जिलाध्यक्ष डॉ इमरान खान के साथ दिल्ली पहुंचे और उन्होने अपने नेता कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद इमराम प्रतापगढी से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाए दी उन्होने अपने नेता इमरान प्रतापगढी को बुरहानपुर आने का निमंत्रण दिया है बकौल डॉ इमरान, इमरान प्रतापगढी ने बुरहानपुर आने की सहमति दे दी है जल्द ही वह बुरहानपुर आएंगे
बुरहानपुर सीट से टिकट के लिए डॉ फरीद काजी ने किया दावा
अल्पसंख्यक नेता डॉ फरीद काज़ी ने बुरहानपुर विधानसभा से अपनी उम्मीदवारी राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढी के समक्ष पेश की। डॉ फरीद काजी ने अपने नेता को अपना बायोडाटा और विधानसभा की पूरी डिटेल के साथ अपनी टिकट के लिए दावेदारी की है इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव मध्य प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह वोहरा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे
राहुल गांधी के सर्वे पर भरोसा
हाल ही में कांग्रेस के अंदरखाने से यह खबर आई है कि पूरे प्रदेश में विशेषकर निमाड मालवा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विशेषज्ञ टीम विधानसभा चुनाव के पूर्व बारीकी से सर्वे कर अपनी रिपोर्ट राहुल गांधी को सौंपेगी माना जा रहा है यह सर्वे रिपोर्ट ही कांग्रेस के टिकट तय करेंगी ऐसे कयास लगाए जा रहे है अगर राहुल गांधी के व्दारा नियुक्त सर्वेयरों के व्दारा सर्वे किया गया तो बुरहानपुर सीट पर किसी अल्पसंख्यक वर्ग के नेता कार्यकर्ता को टिकट देने की अनुसंशा की जा सकती है इस खबर के बाद सभी गुटों के अल्पसंख्यक नेता भी सक्रीय हो गए है और उन्होने भी अपने अपने बायोडाटा तैयार कर लिए है अब देखना यह होगा की मिशन 2023 में कांग्रेस बुरहानपुर सीट से किसकी झोली में अपना टिकट डालती है