burhanpur news:बुरहानपुर। सरकारी अफसरों की लापरवाही की खबरे अकसर आपने सुनी और पढी होंगी लेकिन कभी कभी कोई अफसर अपनी ड्यूटी को कुछ इस तरह निभाता है जिसका सीधा सीधा लाभ समाज की अंतिम कडी यानी गरीब वर्ग को होता है इसकी एक ताजी बानगी बुरहानपुर में देखने को मिली दरअसल बुरहानपुर जिले के चापोरा गांव के मजदूर के बेटे का चयन अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में हुआ पूना में करीब डेढ महीने की ट्रेनिग के बाद अग्निवीर विशाल गाढे का जम्मु कश्मीर में पोस्टिग हुई लेकिन इसके लिए ट्रेनिंग सेंटर ने अग्निवीर विशाल गाढे से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से जारी चरित्र प्रमाण अनिवार्य रूप से जमा करने को कहा, उसके भोले भाले माता पिता सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे लेकिन किसी ने उनकी समस्या नहीं समझी इस बीच भीम आर्मी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु जी मेढे के संपर्क में उसके माता पिता आए और दत्तु मेढे ने इसकी जानकारी कलेक्टर भव्या मित्तल और एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश को दी दोनों ही अफसरों ने मामले के महत्व को समझते हुए जिले के पहले अग्निवीर विशाल गाढे का चरित्र प्रमाण पर सत्यापन करके जारी किया इस काम के लिए कलेक्टर भव्या मित्तल व एएसपी अंतर सिंह कनेश ने रात 11 बजे तक दफ्तर खुला रखा
ड्यूटी पर पोस्टिंग में जाने से पहले कलेक्टर व एएसपी से मिला अग्निवीर
संभवतः जिले के पहले अग्निवीर विशाल गाढे ने अपनी जम्मु में पोस्टिंग में जाने से पहले कलेक्टर भव्या मित्तल व एएसपी अंतर सिंह कनेश से सौजन्य मुलाकात की और दोनों अफसरों का उसके चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने के लिए की गई मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया अग्निवीर विशाल गाढे ने बताया यदि इन दोनों अफसरों ने रात 11 बजे कार्यालय खोल कर उसकी मदद नहीं की होती तो शायद आज वह भारतीय सेना का हिस्सा नहीं बन पाता। कलेक्टर व एडिशनल एसपी ने उसका सम्मान कर ड्यूटी पर रवाना किया। इस मौके पर भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े, संदीप थाटे, गुलजार तड़वी आदि मौजूद थे।