Burhanpur News बुरहानपुर के कांग्रेसी प्रत्याशी रहे ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने हार के बाद ली आभार सभा
बुरहानपुर(शारिक अख्तर दुररानी) बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक व बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस से पराजित होने के बाद स्थानीय इकबाल चौक में आभार सभा का आयोजन किया आभार सभा की शुरूआत ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने अर्चना चिटनीस का नाम लिए बगैर कहा एक नेता थी जिसने चुनाव हारने के बाद कहा था जिसने मुझे वोट नहीं दिया उसे खून के आंसु रूलाउंगी लेकिन ठाकुर सुरेंद्र सिंह हारने के बाद आपके आंसु पोछने का काम करेगा मेरे खून का एक एक कतरा मरते दम तक आपकी सेवा में लगा दूंगा गौरतलब है 2018 के विधानसभा चुनाव में Independant candidate प्रत्याशी के रूप में मैदान में रहे ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को करारी शिकस्त दी थी तब अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर के कमल चौक में आयोजित आभार सभा में यह कहा था कि जिसने मुझे वोट नहीं दिया उसे रूला ना दूं तो मेरा नाम अर्चना चिटनीस नहीं यह बयान मीडिया में काफी सुर्खिया बना था तब अर्चना चिटनीस ने अपनी सफाई दी थी कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया उनका कहने का अर्थ यह था हारने के बाद भी मैं जनता की लगातार सेवा करूंगी ताकि लोगो मुझे वोट ना देने का पछतावा हो और उस पछतावे में उनके आंसु निकल जाएँगे
वोट की कीमत और लोकतंत्र की परिभाषा बताई शेरा ने
ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने अपनी आभार सभा में लोगो को अपने वोट की कीमत बताई उन्होने कहा लोगो ने 35 हजार वोट एमआईएम को और 35 हजार वोट निर्दलीय को देकर अपने अमुल्य वोट को पानी में डाल दिया सही व्यक्ति को नहीं चुना हो सकता है हमारे समझाने और आपने के समझने में कोई कमी रह गई हो उन्होने कहा हम जनता की सेवा करना चाहते है उसके लिए हमे चुनाव लडना पडता है
नाम लिए बगैर बीजेपी व एमआईएम को कहा दुश्मन
आभार सभा में ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने बीजेपी और कांग्रेस के बागी के रूप में खडी एमआईएम पार्टी का नाम लिए बगैर उन्हें इंसानियत के दुश्मन कहा और यह पंक्ति कही कि हमे नशेमन पे नशेमन तामिर किए जाए, बिजलिया गिर गिर के बेजार हो जाए उन्होने जनता के बीच दोहराया भले ही वह विधायक नहीं बने लेकिन लोगो के सपनों को साकार करने के लिए वह सक्रीय रहेगे यह सरकार किसी की भी बने बनने तो बस मुझे आपका का साथ चाहिए
जिन्होने मुझे वोट नहीं दिया वह पछताएंगे
आभार सभा में ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा मैं जानता हुं जिन्होने इधर उधर वोट डाले वह पछताएंगे उन्होने लोकतंत्र और वोट की महत्ता को दोहराते हुए जनता से अनुरोध किया कि अब वह गलतिया करना बंद करें
आभार सभा में ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने जनता से कहा डरने की कोई जरूरत नहीं है आपने शेरों से दोस्ती की है
अगर कोई अधिकारी परेंशान करेंग कोई भी लोग नाजायज परेशान करें बिल्कुल भी डरना नहीं मैं आपके साथ खडा हुं आपके साथ एक कदम आगे चलकर आपकी परेशानी को दूर करना अब मेरी जवाबदारी है
खंडवा से लोकसभा चुनाव लडने का किया ऐलान
आभार सभा में ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा के समर्थकों ने यह ऐलान किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा कांग्रेस से खंडवा बुरहानपुर क्षेत्र से चुनाव लडेंगे इस पर ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने कहा आपने जो इच्छा जताई है मैं तो हर समय चुनाव लडने के लिए तैयार रहता हुँ अब हमारी पार्टी के नेता जनता की जनभावना को समझे और मुझे कांग्रेस से टिकट दें मैं चुनाव लडने को तैयार हुं
अरूण यादव गुट के नेताओ को दी चेतावनी
अंत में आभार सभा में ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने अपने विरोधी नेताओं को यह चेतावनी दी है कि जिन बेईमानो और गद्दारों ने कांग्रेस को खूद के लिए उपयोग किया बार बार कांग्रेस को बीजेपी को बेचा लेकिन मैं आपसे वादा करता हुं आज के बाद मैं एक पैसा भी कांग्रेस को बिकने नहीं दूंगा कांग्रेस की लडाई पूरी लडूंगा मेरे अंदर कांग्रेस है और मैं उन कांग्रेसी भाईयों से भी अपील करता हुं जिनके अंदर कांग्रेस है वह बस मेरे साथ खडे रहे
शेरा भैया की आभार सभा में उनके पूरे भाषण को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/c202fEdnjV8?si=39Gf7vcKeCwUVJ1o