burhanpur news बुरहानपुर Mp Govt राज्य सरकार व्दारा शहर में नई पेयजल सप्लाई जलावर्धन योजना Drinking Water Scheme और सीवरेज योजना नागरिकों के लिए सिरदर्द बन गई है इसी ताजी बानगी शहर के सरदार पटेल वार्ड के सिंधीपुरा गेट के पास देखने को मिला कई दिनों से हो रही Rainfall बारिश के रूकने के बाद दो मकानो के बीच संकरी गली अचानक धंस गई जमीन के धंसने से करीब 30 फीट गहरा गड्ढो हो गया जिसकी सूचना स्थानीय रहवासियों ने वार्ड Corporater Gourav Shukla पार्षद गौरव शुक्ला को दी मौके पर पहुंचे पार्षद गौरव शुक्ला ने पूरे मामले की जानकारी Burhanpur Municipal Corporation नगर निगम commisionor कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव Sandeep Shrivastavको दी कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव के निर्देश पर Engineer इंजिनियर मौके पर पहुंचे और इस गड्ढे को आनन फानन में भरने का काम शुरू किया लेकिन स्थानीय नागरिकों में दहशत बरकरार है खासकर उन मकान मालिकों में जिनके मकान के पास यह गली है लोगो ने नगर निगम से मांग की है कि इस समस्या का स्थाई हल निकाला जाना चाहिए
बुरहानपुर में पिछले करीबन 20 से 25 दिन बाद झमाझम बारिश हुई यह बारिश शहरवासियों के लिए आफत की बारिश साबित हुई कुछ घंटे की बारिश में शहर की सड़के तालाब में तब्दील हो जाती है । तो वही लगातार वर्षा होने के कारण घरों Water loging में पानी भी घुस जाता है। शहर में जल आवर्धन योजना के लिए जो गड्ढे खोदे गए थे उन गड्ढो में जल भराव होने के कारण शहर के लोगों के साथ Accidents हादसे हो रहे हैं वहीं कई घरों की नींव तक कमजोर हो रही है ।ऐसा ही एक मामला बुरहानपुर के सिंधीपुरा गेट सरदार पटेल वार्ड का है जहां पर एक गली में लगभग 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है साथ ही वार्ड वासियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। दरअसल सिंधीपुरा गेट के पास सरदार पटेल और आजाद वार्ड के बीच एक गली में लगभग 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया है इस गली के दोनों और बने मकानों के नीचे की मिट्टी धस गई है । सिंधीपुरा वार्ड पार्षद गौरव शुक्ला ने बताया की शनिवार दोपहर 2:00 बजे मकान के नीचे की मिट्टी धस गई। इससे क्षेत्र में दहशत माहौल छागया वहीं पार्षद और वार्ड वासियों के द्वारा गड्ढे में एक ट्राली मुरूम भरवा डाला जा चुका है लेकिन इसके बाद भी भराव पूरा नहीं हो पाया । जिसकी सूचना नगर निगम को दी गई रविवार को नगर निगम के इंजीनियर मौके पर पहुंचे । वार्ड वासियों व वार्ड पार्षद गौरव शुक्ला ने गड्ढे में भराव करने के लिए और अधिक मात्रा में खरवा डालने की बात कही। लेकिन इंजीनियर ने पार्षदों के साथ बहस शुरू कर दी । वहीं वार्ड वासियों का कहना है कि सिंधीपुरा वार्ड की गलियां संकरी है एक दूसरे से मकान लगे हुए हैं साथी वार्ड में छोटे-छोटे मासूम बच्चे बाहर खेलते हैं। इस वार्ड में बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर ट्राली का प्रवेश हो पता है। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। सिंधीपुरा रोड की हालत पूरी तरह से खस्ता हो चुकी है आए दिन रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
इससे पहले भी सिंधीपुरा गेट के पास एक मकान के नीचे गड्डा हो निकल आया था
आपको बता दे की 22 जुलाई को अधिक वर्षा होने के कारण बुरहानपुर के सिंधीपुरा क्षेत्र में गेट के पास ही एक मकान के नीचे गढ्डा निकल आया था । मकान में गड्ढा निकल आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था जिसके चलते रहवासियों ने मकान मालिक को मकान खाली करने की सलाह दी थी और प्रशासन को इसकी सूचना दि गई । सिंधीपुरा क्षेत्र में संक्री गलियां होने के कारण एक दूसरे से मकान लगे हुए हैं जिसकी वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है