Burhanpur News बुरहानपुर, 27 अक्टूबर, 2024* – बुरहानपुर के संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में शनिवार को स्वच्छता और श्रमदान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने अपनी टीम के साथ श्रमदान में भाग लिया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने गेती, फावड़ा, दराता, और घमेला लेकर परिसर की सघन साफ-सफाई की। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता का संदेश फैलाना और सार्वजनिक स्थानों की सफाई के महत्व को समझाना था।
कलेक्टर मित्तल के साथ-साथ अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, एसडीएम नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, कृषि उपसंचालक श्री एम.एस. देवके, और डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट श्रीमती मीनाक्षी चौहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी श्रमदान में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर परिसर से घास और कचरे को हटाकर स्वच्छता का माहौल बनाया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर न केवल शारीरिक श्रम किया, बल्कि इस पहल के माध्यम से एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया कि स्वच्छता हर व्यक्ति का कर्तव्य है।
कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया, जिसमें यह संदेश भी शामिल था कि स्वच्छता केवल कर्मियों का दायित्व नहीं है बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इस श्रमदान कार्यक्रम से सभी कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों में स्वच्छता के प्रति एक नई सोच का संचार हुआ।