spot_imgspot_imgspot_img
Saturday, April 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Burhānpur
scattered clouds
33.5 ° C
33.5 °
33.5 °
21 %
4.2kmh
34 %
Fri
33 °
Sat
38 °
Sun
42 °
Mon
43 °
Tue
43 °

burhanpur news:बुरहानपुर जिले के सुपर 30 टॉप सिंगर्स हुए सम्मानित, रोटी बैंक संस्था को रियल स्टेट कारोबारी संदेश माहेश्वरी ने 7 लाख रूपए मुल्य का प्लाट किया दान

सर्वश्रेष्ठ 30 गायकों को सम्मानित किया, रोटी बैंक वृद्धाश्रम को सात लाख की भूमि दान की।
burhanpur news:बुरहानपुर। बुरहानपुर शहर में अब प्रतिभाओं को मंच देने के लिए संस्थाए व कला प्रेमी आगे आ रहे है बीते दिनों भारतीय संस्कृति की पहचान कथक नृत्य सिखाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया इसी तरह शहर के युवा उभरते हुए गायक कलाकारों को उनकी गायकी कला को मंच देने के लिए शहर में संचालित संस्था रोटी बैंक व्दारा जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिलेभर के 100 से अधिक युवा गायक कलाकारों ने अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार रोटी बैंक बुरहानपुर द्वारा जिले स्तर पर आयोजित टॉप सिंगर्स कॉम्पिटीशन में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने पूर्व में भाग लिया था, जिसमे से टॉप 30 सिंगर्स का चयन कर उन्हे सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त स्पर्धा का अंतिम राउंड लालबाग के एक मंगल भवन में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के अध्यक्ष व शहर के प्रख्यात पत्रकार उमेश जंगाले ने शिरकत की। वही विशेष अतिथि के रूप में दिलीप मोरे सर, कवि डॉ. रमेशचन्द्र शर्मा, संगीत विशारद नामदेव भोईटे, ऋषि मुलतकर, गजेन्द्र सालुंखे , सांसद निज सचिव नरेंद्र शिन्दे भी उपस्थित रहें। इन्ही के करकमलों से इस स्पर्धा में चयनित हुए 30 सर्वश्रेष्ठ गायकों को सम्मान पत्र देकर सन्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोटी बैंक मेनेजर संजयसिंह शिन्दे ने रोटी बैंक के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि रोटी बैंक द्वारा विगत तीन वर्षो से वह शहर के निराश्रित बुजुर्गो को निशुल्क ताज़ा भोजन उनके घर तक पहुंचाते आ रहे है, उन्होने बताया कि अबतक रोटी बैंक द्वारा तीन लाख से भी ज्यादा टिफिन वितरित किये जा चुके है, रोटी बैंक की यह निशुल्क सेवा शहर के हजारों दानदाताओं के सहयोग से संचालित हो रही है। रोटी बैंक का एक वृद्धाश्रम भी है जहा निराश्रित बुजुर्ग रहते है, वर्तमान में यह वृद्धाश्रम किराए के भवन में संचालित होता है रोटी बैंक को एक स्वयं के भवन की अति आवश्यकता थी इसी जरूरत को देखते हुए बुरहानपुर के समाजसेवी प्रॉपर्टी डेवलोपर दानवीर संदेश माहेश्वरी ने सात लाख रुपए मूल्य का प्लॉट रोटी बैंक को दान करने की घोषणा की। जिस पर रोटी बैंक मेनेजर संजयसिंह शिन्दे ने उनका आभार माना। कार्यक्रम का सफल संचालन पराग शुक्ल सर द्वारा किया गया।
जानिए कहा बुरहानपुर में कहां हुई कथक नृत्य पर कार्यशाला कितने प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpur news:बुरहानपुर जिले के सुपर 30 टॉप सिंगर्स हुए सम्मानित, रोटी बैंक संस्था को रियल स्टेट कारोबारी संदेश माहेश्वरी ने 7 लाख रूपए मुल्य का प्लाट किया दान

सर्वश्रेष्ठ 30 गायकों को सम्मानित किया, रोटी बैंक वृद्धाश्रम को सात लाख की भूमि दान की।
burhanpur news:बुरहानपुर। बुरहानपुर शहर में अब प्रतिभाओं को मंच देने के लिए संस्थाए व कला प्रेमी आगे आ रहे है बीते दिनों भारतीय संस्कृति की पहचान कथक नृत्य सिखाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया इसी तरह शहर के युवा उभरते हुए गायक कलाकारों को उनकी गायकी कला को मंच देने के लिए शहर में संचालित संस्था रोटी बैंक व्दारा जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिलेभर के 100 से अधिक युवा गायक कलाकारों ने अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार रोटी बैंक बुरहानपुर द्वारा जिले स्तर पर आयोजित टॉप सिंगर्स कॉम्पिटीशन में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने पूर्व में भाग लिया था, जिसमे से टॉप 30 सिंगर्स का चयन कर उन्हे सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त स्पर्धा का अंतिम राउंड लालबाग के एक मंगल भवन में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के अध्यक्ष व शहर के प्रख्यात पत्रकार उमेश जंगाले ने शिरकत की। वही विशेष अतिथि के रूप में दिलीप मोरे सर, कवि डॉ. रमेशचन्द्र शर्मा, संगीत विशारद नामदेव भोईटे, ऋषि मुलतकर, गजेन्द्र सालुंखे , सांसद निज सचिव नरेंद्र शिन्दे भी उपस्थित रहें। इन्ही के करकमलों से इस स्पर्धा में चयनित हुए 30 सर्वश्रेष्ठ गायकों को सम्मान पत्र देकर सन्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोटी बैंक मेनेजर संजयसिंह शिन्दे ने रोटी बैंक के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि रोटी बैंक द्वारा विगत तीन वर्षो से वह शहर के निराश्रित बुजुर्गो को निशुल्क ताज़ा भोजन उनके घर तक पहुंचाते आ रहे है, उन्होने बताया कि अबतक रोटी बैंक द्वारा तीन लाख से भी ज्यादा टिफिन वितरित किये जा चुके है, रोटी बैंक की यह निशुल्क सेवा शहर के हजारों दानदाताओं के सहयोग से संचालित हो रही है। रोटी बैंक का एक वृद्धाश्रम भी है जहा निराश्रित बुजुर्ग रहते है, वर्तमान में यह वृद्धाश्रम किराए के भवन में संचालित होता है रोटी बैंक को एक स्वयं के भवन की अति आवश्यकता थी इसी जरूरत को देखते हुए बुरहानपुर के समाजसेवी प्रॉपर्टी डेवलोपर दानवीर संदेश माहेश्वरी ने सात लाख रुपए मूल्य का प्लॉट रोटी बैंक को दान करने की घोषणा की। जिस पर रोटी बैंक मेनेजर संजयसिंह शिन्दे ने उनका आभार माना। कार्यक्रम का सफल संचालन पराग शुक्ल सर द्वारा किया गया।
जानिए कहा बुरहानपुर में कहां हुई कथक नृत्य पर कार्यशाला कितने प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpur news:बुरहानपुर जिले के सुपर 30 टॉप सिंगर्स हुए सम्मानित, रोटी बैंक संस्था को रियल स्टेट कारोबारी संदेश माहेश्वरी ने 7 लाख रूपए मुल्य का प्लाट किया दान

सर्वश्रेष्ठ 30 गायकों को सम्मानित किया, रोटी बैंक वृद्धाश्रम को सात लाख की भूमि दान की।
burhanpur news:बुरहानपुर। बुरहानपुर शहर में अब प्रतिभाओं को मंच देने के लिए संस्थाए व कला प्रेमी आगे आ रहे है बीते दिनों भारतीय संस्कृति की पहचान कथक नृत्य सिखाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया इसी तरह शहर के युवा उभरते हुए गायक कलाकारों को उनकी गायकी कला को मंच देने के लिए शहर में संचालित संस्था रोटी बैंक व्दारा जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिलेभर के 100 से अधिक युवा गायक कलाकारों ने अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार रोटी बैंक बुरहानपुर द्वारा जिले स्तर पर आयोजित टॉप सिंगर्स कॉम्पिटीशन में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने पूर्व में भाग लिया था, जिसमे से टॉप 30 सिंगर्स का चयन कर उन्हे सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त स्पर्धा का अंतिम राउंड लालबाग के एक मंगल भवन में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के अध्यक्ष व शहर के प्रख्यात पत्रकार उमेश जंगाले ने शिरकत की। वही विशेष अतिथि के रूप में दिलीप मोरे सर, कवि डॉ. रमेशचन्द्र शर्मा, संगीत विशारद नामदेव भोईटे, ऋषि मुलतकर, गजेन्द्र सालुंखे , सांसद निज सचिव नरेंद्र शिन्दे भी उपस्थित रहें। इन्ही के करकमलों से इस स्पर्धा में चयनित हुए 30 सर्वश्रेष्ठ गायकों को सम्मान पत्र देकर सन्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोटी बैंक मेनेजर संजयसिंह शिन्दे ने रोटी बैंक के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि रोटी बैंक द्वारा विगत तीन वर्षो से वह शहर के निराश्रित बुजुर्गो को निशुल्क ताज़ा भोजन उनके घर तक पहुंचाते आ रहे है, उन्होने बताया कि अबतक रोटी बैंक द्वारा तीन लाख से भी ज्यादा टिफिन वितरित किये जा चुके है, रोटी बैंक की यह निशुल्क सेवा शहर के हजारों दानदाताओं के सहयोग से संचालित हो रही है। रोटी बैंक का एक वृद्धाश्रम भी है जहा निराश्रित बुजुर्ग रहते है, वर्तमान में यह वृद्धाश्रम किराए के भवन में संचालित होता है रोटी बैंक को एक स्वयं के भवन की अति आवश्यकता थी इसी जरूरत को देखते हुए बुरहानपुर के समाजसेवी प्रॉपर्टी डेवलोपर दानवीर संदेश माहेश्वरी ने सात लाख रुपए मूल्य का प्लॉट रोटी बैंक को दान करने की घोषणा की। जिस पर रोटी बैंक मेनेजर संजयसिंह शिन्दे ने उनका आभार माना। कार्यक्रम का सफल संचालन पराग शुक्ल सर द्वारा किया गया।
जानिए कहा बुरहानपुर में कहां हुई कथक नृत्य पर कार्यशाला कितने प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

burhanpur news:बुरहानपुर जिले के सुपर 30 टॉप सिंगर्स हुए सम्मानित, रोटी बैंक संस्था को रियल स्टेट कारोबारी संदेश माहेश्वरी ने 7 लाख रूपए मुल्य का प्लाट किया दान

सर्वश्रेष्ठ 30 गायकों को सम्मानित किया, रोटी बैंक वृद्धाश्रम को सात लाख की भूमि दान की।
burhanpur news:बुरहानपुर। बुरहानपुर शहर में अब प्रतिभाओं को मंच देने के लिए संस्थाए व कला प्रेमी आगे आ रहे है बीते दिनों भारतीय संस्कृति की पहचान कथक नृत्य सिखाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया इसी तरह शहर के युवा उभरते हुए गायक कलाकारों को उनकी गायकी कला को मंच देने के लिए शहर में संचालित संस्था रोटी बैंक व्दारा जिला स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिलेभर के 100 से अधिक युवा गायक कलाकारों ने अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार रोटी बैंक बुरहानपुर द्वारा जिले स्तर पर आयोजित टॉप सिंगर्स कॉम्पिटीशन में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने पूर्व में भाग लिया था, जिसमे से टॉप 30 सिंगर्स का चयन कर उन्हे सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त स्पर्धा का अंतिम राउंड लालबाग के एक मंगल भवन में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के अध्यक्ष व शहर के प्रख्यात पत्रकार उमेश जंगाले ने शिरकत की। वही विशेष अतिथि के रूप में दिलीप मोरे सर, कवि डॉ. रमेशचन्द्र शर्मा, संगीत विशारद नामदेव भोईटे, ऋषि मुलतकर, गजेन्द्र सालुंखे , सांसद निज सचिव नरेंद्र शिन्दे भी उपस्थित रहें। इन्ही के करकमलों से इस स्पर्धा में चयनित हुए 30 सर्वश्रेष्ठ गायकों को सम्मान पत्र देकर सन्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोटी बैंक मेनेजर संजयसिंह शिन्दे ने रोटी बैंक के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि रोटी बैंक द्वारा विगत तीन वर्षो से वह शहर के निराश्रित बुजुर्गो को निशुल्क ताज़ा भोजन उनके घर तक पहुंचाते आ रहे है, उन्होने बताया कि अबतक रोटी बैंक द्वारा तीन लाख से भी ज्यादा टिफिन वितरित किये जा चुके है, रोटी बैंक की यह निशुल्क सेवा शहर के हजारों दानदाताओं के सहयोग से संचालित हो रही है। रोटी बैंक का एक वृद्धाश्रम भी है जहा निराश्रित बुजुर्ग रहते है, वर्तमान में यह वृद्धाश्रम किराए के भवन में संचालित होता है रोटी बैंक को एक स्वयं के भवन की अति आवश्यकता थी इसी जरूरत को देखते हुए बुरहानपुर के समाजसेवी प्रॉपर्टी डेवलोपर दानवीर संदेश माहेश्वरी ने सात लाख रुपए मूल्य का प्लॉट रोटी बैंक को दान करने की घोषणा की। जिस पर रोटी बैंक मेनेजर संजयसिंह शिन्दे ने उनका आभार माना। कार्यक्रम का सफल संचालन पराग शुक्ल सर द्वारा किया गया।
जानिए कहा बुरहानपुर में कहां हुई कथक नृत्य पर कार्यशाला कितने प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles