burhanpur news:बुरहानपुर। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में एक तीन महीने की बालिका के व्दारा झंडावंदन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखने के बाद सभी लोग इसकी तारिफ कर रहे है वायरल वीडियो में जिस बालिका के व्दारा झंडावंद करते दिखाया गया है उसके माता पिता का कहना है बच्चों में बचपन से देशभक्ति की भावना जागृत हो इस उद्देश्य से यह वीडियो तैयार किया गया है
एक सप्ताह पहले शुरू की गई तैयारी
राजपूरा वार्ड निवासी अमोल भगत ने बताया उनके घर तीन महीने पहले बालिका ने जन्म लिया इस बीच 77वें स्वतंत्रता दिवस पर कुछ खास करने के लिए उनके और उनकी पत्नी माधुरी ने यह विचार किया कि इस 15 अगस्त कुछ ऐसा किया जाए जिससे बच्चों में देश प्रेम और देश भक्ति की भावना जागृत हो इस के लिए दोनों पति पत्नी ने यह काम सोशल मीडिया के जरिए करने का तय किया
परिवार और मोहल्लों को बताई योजना
भगत दंपति ने अपनी यह योजना अपने परिवार और मोहल्ले के बच्चों को बताई बच्चों ने भी इस काम में अपना सहयोग देने की पेशकश की इस इवेंट को नन्ही
आरूषि के साथ कैसे मनाना है सभी ने अपने अपने सुझाव दिए सभी के सुझाव से यह तय हुआ कि हर घर तिरंगा अभियान को देखते हुए नन्ही आरूषि व्दारा तिरंगा झंडा फहराने का वीडियो बनाया जाए और उसे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेफार्म पर अपलोड किया जाए
ऐसे हुआ तैयार
वीडियो में एक मंच बनाया गया जिसमें बैकग्राउंड में तिरंगे झंडे लगाए गए तिरंगे गुब्बारे भी लगाए गए फिर साईड में एक छोटा सा तिरंगा झंडा डंडे में लगाया गया उसकी रस्सी नन्ही बालिका आरूषि के हाथ में बांधी गई नन्ही आरूषि के हाथ हिलाने से सांकेतिक रूप से झंडावंदन किया गया वीडियो के बैकग्राउंड में देशभक्ति गीत अपलोड किया गया इसके बाद अब शहर में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है लोग काफी पंसद कर रहे है
व्हाट्सअप ग्रुप्स, स्टेट्स इंस्टाग्राम पर किया जा रहा शेयर
जब से यह देशभक्ति पर आधारित तीन महीने की नन्ही बालिका आरूषि का झंडावंद करता वीडियो सोशल मीडिया पर आया लोग इसे काफी पसंद कर रहे है और लाईक व शेयर भी कर रहे है इस वीडियों को शहर के विभिन्न व्हाट्सअप ग्रुप में वायरल किया जा रहा है लोग इसे अपने व्हाट्सअप स्टेट्स पर व इंस्टाग्राम अकाउंट में भी अपलोड कर रहे है