burhanpur municipal corporationबुरहानपुर(निप्र) नगर निगम परिषद का बजट सम्मेलन अभद्र भाषा के उपयोग, सम्मेलन देरी से आयोजित करने, गुजराती समाज मार्केट में नगर निगम की लीज समाप्त हो चुकी जमीन पर एक एनजीओ व्दारा कथित कब्जे और नेता प्रतिपक्ष को आवंटित कक्ष को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षदों के बीच हंगामे की भेंट चढ गया
सम्मेलन की शुरूआत में नगर निगम सभापति अनीता अमर यादव ने सभी पार्षदों को महिलाओं को लेकर असंसदीय भाषा का उपयोग नहीं करने व व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करने की हिदायत से की नेता प्रतिपक्ष हमीदा अकील औलिया ने कहा परिषद को चुने हुए एक साल बीत जाने के बाद भी शहर में समस्याओ का अंबार लग जाने व विकास कार्य नहीं होने पर महापौर माधुरी पटेल अपना विश्वास खो दिया है
निर्दलीय पार्षद अमित नवलखे व्दारा पार्षद दीर्घी में नहीं बैठने पर सभापति ने उन्हें पार्षद दीर्घी में बैठने को कहा इस पर अमित नवलखे ने कहा वह न तो बीजेपी के साथ बैठेगें ना कांग्रेस के साथ उनके बैठने की पृथक व्यवस्था की जाए
इंदिरा कॉलोनी के पार्षद विनोद पाटील ने कमल टाकिज तिराहा पर पंडित दीनदयाल और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर पिछली बैठक में जो तय हुआ था उसकी प्रोसिडिंग विपरीत लिखे जाने का मुद्दा उठाया इस पर निगम सभापति की अध्यक्षता में एक बीजेपी व एक कांग्रेस के पार्षद की कमेटी गठित कर पिछली बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर इसका निर्णय लेने का आदेश दिया राजपुरा वार्ड के एहफाज उर्फ मुज्जु मीर ने कमल टाकिज के ठीक सामने लगे राजीव गांधी के तेल चित्र पर ही राजीव गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की उपनेता प्रतिपक्ष एडवोकेट उबैद शेख ने नगर निगम एक्ट का हवाला देते हुए कहा दो महीने में एक बार बैठक होना चाहिए लेकिन एक साल में यह दूसरी बैठक हो रही है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा महापौर कमिश्नर या नगर निगम सभापति इस मसले पर भी सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षदों में जमकर बहस हुई बीजेपी के पार्षद संभाजी सगरे व्दारा बैठक देरी से होने के पीछे कांग्रेस पार्षदों के सैरसपाटे पर जाने की उल्लेख किया इस पर कांग्रेस पार्षद भडक गए और मोमिनपुरा पार्षद हनीफा जहीर अब्बास ने इस पर आपत्ति लेते हुए कहा पार्षद मैं हुं 12 जुलाई को तय बैठक को क्यों आगे बढााया कांग्रेस की महिला पार्षदों ने खडे होकर पार्षद संभाजी सगरे व्दारा अभद्र भाषा का उपयोग करने पर विरोध किया निगम सभापति ने आश्वास्त किया भविष्य ऐसी भाषा उपयोग करने पर सदस्यों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
शहर के गड्ढो को प्रदर्शित करने के लिए पार्षद का अनूठा विरोध प्रदर्शन
परिषद के सम्मेलन में कांग्रेस के पार्षद शाहिद जाकिर बंदा ने अपने कपडो पर पोस्टर लगाकर पहुंचे जिसमें लिखा था महापौर का एक साल बदहाल और शहर में अमृत योजना के तहत खोदे गए उनसे हो रही जनता की परेशानी को प्रदर्शित किया
सडको को लेकर कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने बताया कायाकल्प अभियान के तहत शहर की 9 प्रमुख सडको का सीमेंटीकरण व 13 सडको का डामरीकरण किया जाएगा लेकिन इससे पहले जहां जहां सडके बनना प्रस्तावित है वहां वहां पेयजल नल कनेक्शन किए जाएंगे जब सब कनेक्शन हो जाएगे तब सडको निर्माण शुरू किया जाएगा जलभराव की समस्या उठने पर कमिश्नर ने कहा शहर से होकर बहने वाले नालों का नवनिर्माण किया जाना है इसको लेकर 26 जुलाई से सर्वे और अगस्त से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगे
लोहार मंडी के पार्षद फहीम हाशमी ने गुजराती समाज मार्केट में नगर निगम की लीज मुक्त जमीन पर एक संस्था व्दारा अतिक्रमण करने का मामला उठाया इसका बीजेपी के पार्षदों ने जमकर विरोध किया उन्होने कहा कोई अतिक्रमण नही है एक संस्था बच्चों को योग व खेल प्रशिक्षण देती है कांग्रेस के पार्षदों व्दारा उस स्थान के गेट की चाबी नगर निगम के पास होने की मांग उठाने पर काफी हंगामा हुआ हंगामे को देखते हुए महापौर माधुरी पटेल ने आदेश दिया उस स्थान पर ताला नगर निगम का लगाया जाएगा एक चौकीदार रहेगा और शहर के सभी बच्चे इस स्थान पर खेल प्रशिक्षण के लिए जा सकते है इसके बाद मामला शांत हुआ
इस के बाद प्रश्न काल शुरू हुआ पार्षदों ने 47 सवाल लिखित में पूछे इस बीच सीएम की वीसी में शामिल होने के लिए नगर निगम कमिश्नर बैठक से चले गए निगम सभापति ने सम्मेलन को स्थगित कर दिया और बजट पास नहीं हुआ