burhanpur latest newsबुरहानपुर। कलेक्टर दफ्तर में आयोजित जनसुनवाई में 15 दिन पहले आई बाढ से प्रभावित ग्रामीण कलेक्टर दफ्तर पहुंचे और उन्होने जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की पीडितो ने कलेक्टर से मांग की है कि
ग्राम फोपनार, फोपनार कला, तारखेडा, मीनाबल्डी, जसोदी व अन्य गांव से बेह कर जाने वाली नदी पर शासन द्वारा डेम बनाया गया था, जो दिनाक 22/07/2023 को अधिक वर्षा होने के कारण पानी बड जाने के कारण डेम टूट गया और नदी में अचानक बाढ़ आ गई और डेम का पानी ग्राम फोपनार, फोपनार कला, तारखेडा, मीनाबल्डी, जसोदी व अन्य गांव व आस पास के अन्य गांवों के रहवासीयो को सबकुछ छोड़कर अपने आंग के कपड़ो से भागना पड़ा था, डेम का पानी बस्तीयो में घुस गया और लोगो को रहने के मकान, दुकान, ग्रहस्ती के सामान बर्तन दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड वोटर आई.डी. सबकुछ बाद में बेह गया है, गाँव में हुए नुकसान का शासन द्वारा सर्वे भी करवाया गया है लेकिन आज दिनाक तक शासन द्वारा जिन लोगों के घर बह गए है, उनके पुर्नस्थापना के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है, शासन द्वारा उन लोगों को आज दिनांक तक शासन द्वारा दैनिक आवश्यक्ताओं की पूर्ती नही की गई है उन्हें मकान बनाकर नही दिए गए है, और दैनिक आवश्यक्ताओं रोटी कपड़ा मकान भी उन्हें मुहईया कराया गया है। शासन बाढ पिडित लोगों को पुर्नस्थापन के लिए एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि दिया जाना अति आवश्यक है।